अक्सर हम सुर्खियों में देखते हैं सोना देने, दिलाने की लालच में किस तरह ठगी हो जाती है. मगर इसके बावजूद लोग आज भी सोने की पीली धातु की चमक में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी कहे जाने वाले भिलाई एवं आदिवासी जिले जशपुर में दो बड़ी सनसनीखेज घटना घटित हुई है. जो यह दर्शाता है कि देश में आज भी सोने का लालच किस तरह बुरी बला बना हुआ है.
भिलाई शहर स्थित एक हार्डवेयर व्यापारी को लालच में फांस कर एक व्यक्ति ने सोने का ऐसा झांसा दिया की वह दिन दहाड़े लुट गया. एक व्यक्ति 2जून को नकली सोना थमाकर व्यापारी से 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. दरअसल, नंदिनी रोड में हुई इस घटना के बाद छावनी पुलिस ने धारा 420,34 के तहत अपराध भी कायम कर लिया है. ठगी के शिकार हुए निर्मल जैन (53 वर्ष ) शांति नगर का रहवासी है. निर्मल को एक अनजान शख्स ने महिला सहयोगी के साथ मिल जाल मे फंसा ठगी का शिकार बनाया. इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने व्यापारी निर्मल कुमार जैन पर पेशेवर ठग की तर्ज पर पहले दाना डाला.
ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : पति परदेस में तो फिर डर काहे का
कथित आरोपी 20 मई को निर्मल की दुकान पर प्लायी क्रय करने पहुंचा. इस दौरान रुपये कम होने का हवाला देकर उसने एक चांदी का सिक्का सामने रख दिया. निर्मल ने कहा,- यह तो प्लायी की कीमत से काफी महंगा है. तब उस शख्स ने संजीदगी से कहा कि उसके पास बहुत सा सोना है, जिसे वह बाजार रेट से कम में निकालना चाहता है. शख्स की बातों से प्रभावित निर्मल जैन ने सोना देखने के बाद सौदा करने हामी भर दी. दूसरी बार 22 मई को वह अनजान शख्स एक सोने का चेन लेकर निर्मल की दुकान पर फिर से पहुंचा. इस बार उसके साथ एक महिला भी थी.आदिनाथ सेल्स एजेंसी के संचालक को विश्वास में लेकर ठग ने पांच लाख रुपये लेकर चलता बना.