Bigg Boss 14 में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के मेकर्स ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का प्रोमो रिलीज किया जिससे फैंस का उत्साह सांतवे आस्मान पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ में शेफाली जरीवाला की एंट्री पर आया सौम्या टंडन का बयान, कही ये बड़ी बात

हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार और सबके भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ही इस सीजन को होस्ट करने वाले हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, “मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रशन, देंगे उत्तर मनाते हुए जश्न. अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देंगे 2020 को जवाब.” ऐसे में दर्शकों का शो को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है.

 

View this post on Instagram

 

TRENDSETTER.!! PS – My another Hair commercial 🤣🤣🤣 @vipulchudasamaofficial I like how u help me setting the Trend.

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में सबसे सफल और सबसे ज्यादा टीआरपा बटोरने वाला सीजन 13 रहा है तो ऐसे में बिग बॉस के फैंस ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन कौनसे कंटेस्टेंट्स इस बार एंट्री लेने वाले हैं और इसी के चलते कई नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक नाम जो सामने आ रहा है वो है सीरियल “कुमकुम भाग्य” (Kumkum Bhagya) की पौपुलर एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) का.

ये भी पढ़ें- माधुरी दिक्षित के अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Photos

 

View this post on Instagram

 

I’m innocent until proven naughty.

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

जी हां खबरों की माने तो एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए एक्ट्रेस ने बिना देरी किए हामी भर दी है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) टेलिवीजन की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक है और उन्होनें बिग बॉस के लिए अपने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) को भी अलविदा कह दिया है.

 

View this post on Instagram

 

I swear I’m a nice girl, untill you do something that pisses me off… Then the bitch will come out to play.!! Yes I swear. ☺️

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ?

इसी के साथ ही एक और नाम जो सामने आ रहा है वो है इंडस्ट्री के पौपुलर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे कुमार जानू (Kumar Janu) का. ऐसा कहा जा रहा है कि सिंगर कुमार सानू के बेटे कुमार जानू को भी बिग बॉस 14 में आने का ऑफर मिला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स बिग बॉस के सीजन 14 को 13वें सीजन जितना सफल बना पाते हैं या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

This song holds a special place in ALL our hearts. I hope all of you like it. 🙂

A post shared by Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) on

Bigg Boss 14: मेकर्स ने पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया को किया अप्रोच

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स द्वारा कोई बयान या जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की माने तो अगले सीजन का प्रीमियर इस सितम्बर तक ऑन एयर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का

बिग बॉस 13 की सफलता के बाद एक सवाल जो बिग बॉस के फैंस के दिलों में है वो ये है कि इस बार यानी कि बिग बॉस 14 में कौन कौन से नए कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले वाले हैं. सूत्रों की माने तो इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने बिग बॉस 13 के फिइनलिस्ट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया को अप्रोच किया है.

आपको बता दें कि पवित्र पुनिया टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि इन दिनों सब टीवी के शो बालवीर रिटर्न्स में नजर आ रही हैं. पवित्र पुनिया ने इससे पहले ये हैं मोहब्बतें और नागिन 3 जैसे सुपरहिट सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस पवित्र पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्फियों में रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त से मिलने

अकांक्षा पुरी से पहले पारस छाबड़ा और पवित्र पुनिया के दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन यह बात एक्ट्रेस ने हर बार मीडिया से छिपाने की कोशिश की और यही कहती नजर आईं कि वे और पारस सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि टीवी की इतनी खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस जब बिग बॉस के घर में जाएंगी को क्या जलवे बिखेरेंगी.

Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता नहीं रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.

 

View this post on Instagram

 

✨✨❤️EID MUBARAK TO ALL..!!!

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना ही दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी मिला है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार असीम रियाज (Asim Riaz) ईद के मौके पर अपने घरवालों के पास गए हुए थे जिस दौरान एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और कसरत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते तो इस दौरान जब वे अपने होमटाउन में साइकिल चला रहे थे तो पिछे से मोटरसाइकिल पर कुछ गुंडो ने आकर उनपर हमला कर दिया और उन्हें काफी चोट पहुंचाई.

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये बात अपने फैंस को बताई है और यहां तक की उस वीडियो में असीम ने उन गुंडो को कायर भी बोला है क्योंकि उन गुंडो ने असीम पर पीछे से आकर हमला किया है ना कि आगे से. इस दौरान उन्होनें अपने शरीर पर लगे चोट के निशान भी दिखाए हैं जो कि उनके कंधों पर, घुटनों पर और पीठ पर हैं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

इस दौरान फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की मनोकामना की है और सोशल मीडिया पर लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. जैसा कि हम सबको पता है कि पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी फैली हुई है और इस महामारी की वजह से फैंस इस बात के काफी परेशान थे की क्या उन्हें इस बार बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) देखने को मिलने वाला है या नहीं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स द्वारा कोई बयान या जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की माने तो अगले सीजन का प्रीमियर इस सितम्बर तक ऑन एयर कर दिया जाएगा.

हर बार की तरह इस बार भी इस सीजन को होस्ट करने के लिए आ रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जिनके बिना वाकई में ये शो बिल्कुल अधूरा है. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 14 में कोरोना वायरस गाइडलाइंस (Corona Virus Guidelines) का पूरा ध्यान रखा जाएगा और हर कंटेस्टेंट का घर में एंट्री लेने से पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस शो का पिछला सीजन खूब चर्चाओं में रहा था और तो और बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल और सबसे ज्यादा टीआरपी गेन करने वाला सीजन बना था. इसीलिए बिग बॉस के फैंस को आने वाले सीजन से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं और बेसब्री से सब बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Best memorie in BB ♥️

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- जल्द ही ‘नागिन 5’ में नजर आने वाली हैं हिना खान, Photos शेयर कर दी जानकारी

सलमान से लेकर धर्मेंद्र तक इन एक्टर्स ने की फार्मिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से कई लोगों ने कुछ ऐसी चीज़ें की हैं जिसे देख काफी लोग इंस्पायर हुए हैं. लॉकडाउन के पहले दिन से ही बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) जहां एक तरफ सबसे अपने अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वे घर में अपने आप को व्यस्त रखने के नए नए तरीके भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Farminggg

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया हार्दिक और नताशा की रोमांटिक फोटोज का जादू, फैंस हुए दीवाने

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार हैं जिन्हें फार्मिंग (Farming) यानी कि खेती करना बेहद पसंद है लेकिन अपनी बिजी लाइफ के चलते वे मिट्टी से जुड़ नहीं पाते लेकिन इन दिनों जहां सभी फिल्मों की शूटिंग बंद हैं और सभी एक्टर्स/एक्ट्रेसेस (Actors/Actresses) अपने अपने घरों में है तो वे इस मौके का जमकर फायदा उठा रहे हैं और फार्मिंग कर अपनी वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Rice plantation done . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बात करें बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की वे भी इन दिनों अपने फार्म हाउस पर फार्मिंग का लुत्फ उठा रहे हैं और फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचा रहे हैं. इसी दौरान वे अपने पोस्ट में “जय जवान जय किसान” (Jai Jawan Jai Kisaan) के नारे को प्रोमोट करते भी दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत की लाइफ से इंस्यापर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल

जहां बात आए खेती करने की और पंजाब की शान धर्मेंद्र (Dharmendra) जी की बात ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगा स्टार धर्मेंद्र (Mega Star Dharmendra) की भी फार्मिंग फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे अपने फार्म हाउस में पेड़-पौधे और फल-सब्जियां दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस उम्र में भी धर्मेंद्र का अपने खेतों प्रति जज्बा कमाल का है.

ये भी पढ़ें- हिना खान की इस फोटो पर फैंस हुए दीवाने, रश्मि देसाई भी हुईं फिदा

इसी कड़ी में बॉलीवड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की ही एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वे भी फार्मिंग को बढ़ावा देती दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में जूही चावला (Juhi Chawla) खेत में बैठ कर पौधों का ख्याल रखती नजर आ रही हैं.

आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

फिल्म कलाकारों का कोई जवाब नहीं. यहां अपने हर काम में अपने प्रचार का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं. इतना ही नहीं हर कलाकार अपने प्रचार और लोगों की नजर में बने रहने के लिए कुछ भी करते रहते हैं. 2 दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) के पद चिन्हों पर चलते हुए भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने गांव के खेत पर धान की रोपाई करने का वीडियो वायरल किया था. अब दो दिन बाद ही उन्होंने मुंबई पहुंच कर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए एक नया वीडियो जारी किया है.

ये भी पढ़ें- क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस वीडियो को जारी करने के पीछे उनकी सोच यह है कि पिछले कुछ दिनों से जब अपने गांव में खेतों के तमाम प्रशंसक हर दिन उनसे मिलने उनके घर आया करते थे, आज जब खेसारी लाल यादव स्वयं मुंबई पहुंच गए हैं, तो भी उनके प्रशंसक उनके गांव के उनके घर पर उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं और निराश होकर वापस जा रहे हैं. इसी संदर्भ में खेसारीलाल ने एक वीडियो जारी किया और कहा, ‘मैं धान रोपने के बाद एक बेहद जरूरी काम से मुंबई आ गया हूं.आपके आ रहे फोन से पता चला कि आप लोग मुझसे मिलने मेरे गांव आ रहे हैं. तो आप सभी से कहना चाहूंगा कि बिहार में लॉक डाउन है. आप लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. अभी मेरे घर पर न आयें, क्‍योंकि आप परेशान होंगे जब मैं नहीं मिलूंगा. क्योंकि मैं अभी मुंबई आ गया हूं. मैं जब फिर गांव आउंगा, तब तक आप अपने घरों में ही रहें. इसके लिए मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं.”

इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस वीडियो में अपने खेती के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि लोग आज खेती से दूर हैं. दूसरी जगहों पर जाकर काम कर रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपने जड़ों को भूलना नहीं चाहिए. खेती किसानी ने ही हमें बनाया है. यह हमारे मां – बाप की तरह है. इसलिए हम कितने भी बड़े क्‍यों न हो जायें, हमें अपने से जुड़कर रहना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि जय जवान,जय किसान, जय विज्ञान  यह तीनों चीज हमारे जीवन के सूत्रधार हैं.किसान बनना सौभाग्‍य का बात है. हम आज भले ही आप लोगों के लिए एक गायक और कलाकार हों, पर मैं स्वयं को आप लोगों के बीच का इंसान मानता कलाकार व गायक बनने से पहले  मैं भी खेती किया था. इतना ही नहीं इस बार गांव में रहते हुए जब मैंने धान की रोपाई की तो आनंद की अनुभूति हुई.”

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

भेड़ चाल के लिए मशहूर बॉलीवुड में हर कोई एक दूसरे की देखा देखी अंधी दौड़ दौड़ता रहता है. फिर चाहे वह फिल्म के लिए विषय का चयन का मामला हो या कुछ और. यहां तक कि फिल्म कलाकार खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए प्रचार के हथकंडे अपनाने में भी भेड़ चाल के शिकार नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Respect to all the farmers . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

यह एक कटु सत्य है. पिछले शनिवार पनवेल के अपने फॉर्म हाउस के खेत में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के काम करने की फोटोज वायरल हुई थी, इन फोटोज को तमाम न्यूज चैनलों ने भी प्रसारित किया था. इससे सलमान खान (Salman Khan) को जबरदस्त शोहरत मिली. सूत्रों की माने तो सलमान खान की इन फोटोज को देखकर अपने गांव में डेरा जमाए हुए मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) को भी शोहरत बटोरने के लिए एक नई राह नजर आ गई. फिर क्या था खेसारी लाल यादव अपने खेत पर पहुंचकर धान की रोपाई करने लगे. इसमें उन्हें आनंद भी मिला. तो वही खेसारी लाल यादव ने दूसरे किसानों के साथ धान की रोपाई करने के साथ-साथ गाना गाते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसी के साथ वह किसानों को संदेश देना भी नहीं भूले.

जी हां! खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इन दिनों बिहार के अपने गांव में हैं, जहां पर इन दोनों खेतों में धान रोपाई का काम जोरों से चल रहा है. ऐसे में अपने पुराने दिन को याद करते हुए खेसारीलाल यादव पहुंच गए खेत और धान के बिचरे को निकाल कर रोपाई करने लगे. बाद में उन्‍होंने बताया कि पहले भी वह खेती के कार्य में शामिल होते थे. उन्‍होंने कहा कि,” मैं गांव कभी – कभी आता रहता हूं, लेकिन आज मुझे किसान भाईयों के साथ काम करके बहुत मजा आया. इन किसानों की मेहनत से ही हमारा पेट भरता है. हमारे सभी अन्‍नदाता किसान हमेशा तरक्‍की करें, यही कामना है.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” में देखनें को मिलेगा माफियाओं का टकराव, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam… jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) ने अपने फैंस के लिए कहा कि, “आपसे मिलना हमेशा अच्‍छा लगता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से दूर हूं, फिर भी वर्चुअली आपसे किसी न किसी माध्‍यम में बात कर पाता हूं. हमें कोरोना को हराना है. इसलिए सभी लोग मास्क जरूर पहनें. साबुन से हाथ धोयें. सामाजिक दूरी बनाये रखें.आज आप घर में रहेंगे, तभी स्‍वस्‍थ रहेंगे.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दोस्ताना’ का रिलीज हुआ फर्स्ट लुक, देखें Photo

कमाल का है गमछा : जब सलमान ने लपेटा था गले में गमछा

अप्रैल से ले कर सितंबर तक भारत के मैदानी इलाकों में गरमी और बरसात का मौसम रहता है. कभी चिलचिलाती जानलेवा लू तो कभी बादल बरसने के बाद उमस भरी चिपचिपाती गरमी.

शहरों में तो लोग छाते या टोपी से अपना बचाव कर लेते हैं, पर गांवदेहात में इन चीजों का चलन ज्यादा नहीं है. हां, वहां की लड़कियां शहर की लड़कियों की तरह चुन्नी वगैरह से खुद को ढक कर धूप के हमले से खुद को बचा लेती हैं, पर लड़कों को छाते और टोपी का झंझट ज्यादा रास नहीं आता है.

इस सब में उन का साथी बनता है गमछा. यह अमूमन सूती कपड़े से बने छोटे आकार के तौलिए जैसा होता है, पर मोटाई में तौलिए से कम पतला.

ये भी पढ़ें- लड़कियों को मैसेज भेजने से पहले लड़के जान लें ये बातें

जरूरत और फैशन

गांवकसबों में गमछा तकरीबन हर उम्र के आदमी के काम का होता है. बूढ़ों के लिए मक्खीमच्छर भगाने का साधन तो जवान लड़कों के गले में बंधा देशी मफलर. हिंदी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान ने ऐसा ही गमछा अपने गले के इर्दगिर्द लपेटा था, जो अपनेआप में एक फैशन ट्रेंड बन गया था. उस के बाद तो बड़े शहरों के साप्ताहिक बाजारों में ऐसे गमछे ज्यादा मात्रा में बिकने के लिए आने लगे थे. गांवदेहात में तो नौजवानों ने सलमान खान की तरह गले में रंगबिरंगे गमछे लपेट कर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो और फोटो अपलोड किए थे.

कोरोना में काम का

इतना ही नहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट शुरू होने के बाद जब चौथी बार देश को संबोधित किया था, तब उन का मुंह भी गमछे से ढका हुआ था. बाद में उन्होंने उसे अपने गले में लपेट लिया था.

बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के बहुत से इलाकों में लोग आम जिंदगी में गमछे का काफी इस्तेमाल करते हैं. दूरदराज के इलाकों में कोरोना महामारी से बचने के लिए बनाए गए मास्क तो नहीं मिलेंगे, ऐसे में गमछा उन के बचाव में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. यह नाक और मुंह पर मास्क का काम देगा तो तेज धूप में सिर को ढकने का काम भी करेगा. ज्यादा तेज आंधी आ जाए तो आंखों को धूलमिट्टी के नुकसान से बचाएगा.

चूंकि गमछा सूती और पतला होता है, इसलिए इसे संभालने का भी झंझट नहीं रहता है. धोना और सुखाना भी आसान काम. जुकाम है तो छींक आने पर यह ओट का काम करता है और गरमी लगे तो हाथ के पंखे की तरह हिला कर हवा के मजे भी लिए जा सकते हैं. कुछ खाया तो जमीन पर बिछा कर बैठ गए और आराम करना है तो तह कर के सिर के नीचे दबाया और बना लिया तकिया.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा मर्द का चसका

जब फिल्मी सितारे गमछे के टशन से नहीं बच पाए हैं, तो भला नेता क्यों पीछे रहेंगे. छोटे उभरते नेताओं की यह पहली पसंद होता है. सफेद कमीजपैंट और गले में गमछा. समझ लीजिए, नेताजी भाषण देने को तैयार. बाकी अगर गमछे के फुल मजे लेने हों तो देख आइए कोई भोजपुरी सिनेमा. परदे पर हीरो और बगल वाली सीट पर कोई सीटी बजाता मनचला, दोनों के गले में गमछा दिख ही जाएगा.

अपने फार्म हाउस वाले खेत में काम करते दिखाई दिए भाईजान, फोटो हुई वायरल

लॉकडाउन में ढील देने के बावजूद भी अभी न तो फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा रही हैं और न ही सिनेमा हॉल शुरू किये जा रहे हैं. ऐसे में सभी एक्टर्स खुद को अपनें घरों में कैद कर कोरोना से खुद के बचाव के प्रयास कर रहें हैं. COVID-19 के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सलमान खान (Salman Khan)  लॉकडाउन के दौरान से ही पनवेल स्थित फार्म हाउस अपना समय बिता रहें हैं. इस फार्म हॉउस पर उनके साथ इन दिनों परिवार के कुछ सदस्यों के अलावा यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना लेटेस्ट Bikini फोटोशूट, देख कर फैंस के उड़े होश

ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) अपने पनवेल फार्म हाउस में खुद को व्यस्त और स्वस्थ्य रखने के लिए किये जा रहें प्रयासों से जुड़ी तस्वीरों को अपनें इन्स्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर कर अपनें फैन्स को रूबरू कराते रहतें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam… jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान नें हाल ही में इन्स्टाग्राम (Instagram) पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह अपने फार्म पर  रोपे जा रहे धान की फसल में खड़े नजर आ रहें हैं. वह जिस खेत में खड़े हैं उसमें बारिश की वजह से पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. वह इस तस्वीर में खेत के बीच में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उन्होंने सिर पर टोपी लगा रखी है साथ ही उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट और हाफ पैन्ट पहन रखा है. उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इसका एक कारण यह भी है की सलमान खान इस तरह की तस्वीरों में कम ही नजर आते रहें हैं.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ग्लैमरस वीडियो, फैंस के आए ऐसे रिएक्शंस

सलमान खान (Salman Khan) ने इन्स्टाग्राम शेयर किये गए इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “दाने दाने लिखा होता है खाने वाले का नाम. जय जवान जय किसान”.

इसके पहले भी सलमान खान के फार्म हाउस से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो को को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया था जिसमें वह मौसम का मजा लेते नजर आ रहे थे.
इसके पहले सलमान खान (Salman Khan) नें लॉकडाउन के दौरान 12 मई को जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ Video Song ‘तेरे बिना’ (Tere Bina Song) रिलीज किया था. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था.

ये भी पढ़ें- ‘दुल्हन’ बनीं हिना खान, फैंस हुए दीवाने

लॉकडाउन के दौरान यह गाना सलमान खान (Salman Khan)  के पनवेल फॉर्महाउस पर ही शूट किया गया था. सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के  इस Video Song को अब तक 3 करोड़ 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स (Star Kids) को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सुशांत को याद कर उनके बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है और तो और खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसे कलाकार सुशांत के घर उनके परिवार वालें से मिलने भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

सुशांत सिंह राजपूत पटना, बिहार के रहने वाले थे और उनकी आत्महत्या की खबर सुन पूरा बिहार इस समय काफी उदास है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले दिनों पटना के लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च तक निकाली थी और उस कैंडन मार्च में करण जौहर (Karan Johar) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे लोगों के पुतले भी जलाए गए थे जो कि बौलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैला रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का बाद बौलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बातें सामने आई हैं जिससे के सभी लोग काफी गुस्से में हैं. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो ये है कि करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leele Bhansali) जैसे लोग इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इसका मतलब ये है कि ये लोग सिर्फ बड़े बड़े स्टार्स के बच्चों को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं फिर चाहे उनमें कोई टैलेंट हो या ना हो.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स जो कि स्ट्रगल कर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें ये लोग आगे नहीं बढ़ने देते. इसी कड़ी में बिहार के लोगों ने एक और बड़ा कदम उठाया है और उनका कहना हैं कि सलमान खान, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसे अभिनेताओं और निर्देशकों की फिल्मों पर रोक लगनी चाहिए. इन सबकी मांग ये है कि ऐसे स्टार किड्स की फिल्में अब से बिहार में रिलीज नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब तक सुशांत के फैंस उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे और बौलीवुड इंडस्ट्री में कब तक ये नेपोटिज्म की वजह से टैलेंटेड एक्टर्स पीछे रहेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें