इस दिन से होने जा रही है Bigg Boss 14 की शुरूआत, रिलीज डेट आई सामने

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. बिग बॉस फैंस के दिलों में इस समय सिर्फ 2 ही सवाल हैं और वे 2 सवाल ये हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में कौन कौन से कंटेस्टेंट होंगे और दूसरा सवाल ये कि बिग बॉस सीजन 14 कौन सी तारीख से ऑन एयर होने जा रहा है.

इन दो सवालों में से फैंस के एक सवाल का जवाब देने के लिए आ गया है बिग बॉस का नया प्रोमो. जी हां, हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स ने कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “2020 ki har problem ko chaknachoor karne aa gaya hai #BiggBoss! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday raat 9 baje, sirf #Colors par”.

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

इस प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) फैंस से कहते नजर आ रहे हैं कि, “बोरडम होगा चखनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ्यूज, स्ट्रेस का बजेगा बैंड, होपलेस्नेस की बजेगी पुंगी, अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब.” सलमान खान के इस प्रोमो से इतना तो तय है कि बिग बॉस (Bigg Boss) का आने वाला सीजन काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 4 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है जिसके कारण शो के मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

ऐसे में एक नाम ऐसा सामने आया है जो कि बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहतीं और वो नाम है टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का. जी हां एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने बिग बॉस के घर में जाने से साफ इंकार दिया है. काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नागिन 4 (Naagin 4) फेम निया शर्मा शो का हिस्सा बनने वाली हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया’ (Khatron Ke Khiladi – Made in India) की ट्रौफी अपने नाम कर ली है. खबरों की माने तो निया शर्मा बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा इसलिए नहीं बनना चाहती क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में जाने से उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

 

View this post on Instagram

 

When they say you’re only about makeup and clothes, And you could not agree more😊

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को ऐसा लगता है कि बिग बॉस के घर में काफी विवाद होते रहते हैं जिसका असर घर के बाहर पर्सनल लाइफ पर भी काफी पड़ता है और तो और उन्हें कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे से भी बचना है जिसकी वजह से उन्होनें शो में जाने से साफ इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट

Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 14 अक्टूबर महीने की 4 तारीख से ऑन एयर हो रहा है तो जैसे जैसे दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे फैंस की एक्टाइटमेंट भी बढ़ती जा रही है कि आखिर कौन कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार शो नें दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल

हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस के मेकर्स ने सीजन 14 के धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है. यह प्रोमो भी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के पिछले प्रोमो की तरह ही है. शायद मेकर्स ने ये प्रोमो एक बार फिर इसलिए रिलीज किया है ताकी वे दर्शकों को याद दिला सकें कि बिग बॉस सीजन 14 बहुत ही जल्द उन्हें एंटरटेन करने आ रहा है.

ये भी पढ़ें- जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बिग बॉस का सीजन 14 दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ा उतर पाएगा और सीजन 13 के मुकाबले सफल रह पाएगा.

Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. बात करें अगर बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो इस सीजन में हर एक कंटेस्टेंट ने अपनी अलग ही भूमिका निभाई थी और इस सीजन को बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन बनाया था. ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें आने वाले सीजन के लिए और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल

बात करें बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) की तो मेकर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे आने वाले सीजन को और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग बना सकें. आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते कंटेस्टेंट्स को पहले एक हफ्ते क्वारंटीन (Quarantine) में रखने के बाद यह शो 4 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाने वाला है जिसमें कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस का एपिसोड एक घंटे तक चलता है और उस एक घंटे के लिए बिग बॉस के फैंस पूरा दिन इंतजार करते हैं. कई फैंस के बिग बॉस के एपिसोड्स रिपीट भी देखते रहते हैं तो बिग बॉस के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जी हां खबरों की माने तो अब से बिग बॉस का एपिसोड एक घंटे के बदले आधा घंटा ही दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

सूत्रों की माने तो यह बदलाब बॉलीवुड में हो रहे हंगामे की वजह से किया गया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से काफी लोग भड़के हुए हैं तो ऐसे में बिग बॉस को बॉयकौट करने की भी बात हो रही थी तो ऐसा कहा जा सकता है कि इन सब को नजर रखते हुए बिग बॉस ने अपने समय में कटोती कर ली है.

ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

Bigg Boss 14 में लगेगा भोजपुरी तड़का, आम्रपाली दुबे की हो सकती है एंट्री

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बिग बॉस के मेकर्स आने वाले सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसा कहा जा सकता है कि मेकर्स इस सीजन को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

 

View this post on Instagram

 

Mrignayani 😍❤️👁

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में सबसे सफल सीजन 13वां सीजन रहा जिससे कि फैंस की उम्मीदें आने वाले सीजन के लिए और बढ़ गई हैं. ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स कई एंटरटेनर्स को अप्रोच कर रहे हैं और इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की भी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आने की खबरे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Looking forward to a nice future ❤️🥰

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

जी हां खबरों की माने तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को अप्रोच किया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इससे संबंधित कोई बयान नहीं दिया है लेकिन आम्रपाली बिग बॉस 14 में आने के लिए इंकार नहीं कर पाएंगी और उसकी खास वजह है इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan). आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और तो और वे सलमान से शादी तक करना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Deewane hum nahi hote, deewani raat aati hai; Mohabbat ki nahi jaati, mohabbat aazamaati hai ❣️#hookedtothissong 🥰

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

इस बात का खुलासा खुद आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने एक इंटर्व्यू के दौरान किया था कि वे सलमान खान (Salman Khan) से बेहद प्यार करती हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शकों को बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में भोजपुरी का तड़का कैसा लगेगा.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की फैन फौलोविंग में काफी उछाल देखने को मिला है और अब सभी फोटोग्राफर्स भी इस उम्मीद में रहते हैं कि कब वे शहनाज गिल की फोटो खींच सकें.

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने किसी दोस्त के साथ होती हैं और तभी फोटोग्राफर वहां पहुंच कर उनकी तारीफ करने लगता है और फोटो खींचने लगता है. इतना ही नहीं बल्कि वे फोटोग्राफर शहनाज की तारीफ कर उनसे उनका मास्क भी हटाने को कहता है ताकी वे शहनाज की अच्छे से फोटो खींच सके.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपना मास्क उतारते हुए उस फोटोग्राफर के साथ मस्ती करते हुए कहती हैं कि, “तेरे को लोग बोलोंगे कि इसका मास्क हटवा रहा है”. इसके बाद फोटोग्राफर शहनाज से पूछता है ‘रसोड़े में कौन था?’ (Rasode Me Kaun Tha) जिस पर शहनाज जवाब देती हैं, ‘कौन सा रसोड़ा, व्हाट इज रसोड़ा, आई डोन्ट नो ऐनी रसोड़ा.’ शहनाज का ये क्यूट जवाब सभी फैंस को बेहद पसंद आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ सौंग ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) में दिखाई दी थीं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने को करीब 1 महीने में 85 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. बीते दिन ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए अपने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गाने का पोस्टर शेयर किया है. असीम और हिमांशी के इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) जो कि आज ही के दिन रिलीज होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

जैसा कि हम पोस्टर में देख सकते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ये नया म्यूजिक वीडियो ‘देसी म्यूजिक फैक्टरी’ (Desi Music Factory) के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर में असीम और हिमांशी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को पौपुलर सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने अपनी आवाज दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इससे पहले भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के कई म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. हाल ही में हिमांशी और असीम का एक म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसका नाम है ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam). इस म्यूजिक वीडियो पर अब तक 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सबसे चर्चित जोड़ी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) को फैंस का कितना प्यार मिलता है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सफलता के बाद एक सवाल जो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के दिलों में है वो ये है कि इस बार यानी कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कौन कौन से नए कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले वाले हैं. सूत्रों की माने तो इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने बिग बॉस 13 के फिइनलिस्ट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) को अप्रोच किया है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

आपको बता दें कि पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि इन दिनों ‘सब टीवी’ (Sab TV) के शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ (Baalveer Returns) में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस पवित्र पुनिया इससे पहले ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) और ‘नागिन 3’ (Naagin 3) जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं तो ऐसे में वे आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tσ ƚԋҽ ԃιʋιɳҽ, ɱιʂƈԋιҽʋσυʂ ʂραɾƙ ιɳ ყσυ. . . . . #pavitrapunia

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

फैंस भी एक्ट्रेस पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) की फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही वे अपनी कोई हॉट फोटो शेयर करती हैं तो बिना देरी किए उनके फैंस उनकी फोटोज पर जमकर प्यार बरसाना शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने एक ऐसा फोटोशूट अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस के दिल जोरों से धड़कने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

🧶🦩

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

हाल ही में पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने साड़ी पहन एक फोटोशूट अप्लोड किया है जिसमें वे अपनी अदाओं और पतली कमर से सबको दीवाना कर रही हैं. इन फोटोज पर अब तक 23 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस पवित्र पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्फियों में रह चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hɪᴍ: 𝙒𝙝𝙖𝙩 𝙮𝙤𝙪 𝙩𝙝𝙞𝙣𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙗𝙤𝙪𝙩? Hᴇʀ: 𝙊𝙪𝙧 𝙋𝙤𝙬𝙚𝙧!

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

अकांक्षा पुरी (Akansha Puri) से पहले पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और पवित्र पुनिया के दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन यह बात एक्ट्रेस ने हर बार मीडिया से छिपाने की कोशिश की और यही कहती नजर आईं कि वे और पारस सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि टीवी की इतनी खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस जब बिग बॉस के घर में जाएंगी को क्या जलवे बिखेरेंगी.

 

View this post on Instagram

 

🍭

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं और उन नामों में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), नैना सिंह (Naina Singh), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), दिशा वकानी (Disha Vakani) जैसे नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

हालांकि बिग बॉस सीजन 14 के मेकर्स द्वारा किसी भी कंटेस्टेंट का नाम बाहर नहीं आया है लेकिन इतना तय है कि मेकर्स पूरे जोरों शोरों से बिग बॉस सीजन 14 को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले. आपको बता दें कि बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक नाम और जुड़ने जा रहा है और वो नाम है स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaz) की एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) का.

जी हां खबरों की माने तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) को अप्रोच किया है और इस बात का खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस ने ही एक इंटर्व्यू के दौरान किया है. इंटर्व्यू के चलते एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मेरी अभी मेकर्स के साथ बात चल रही है. मैंने अब तक केवल एक बार ही ‘बिग बॉस 14′ के मेकर्स से बात की है. अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो सका है.’

ये भी पढ़ें- क्या Bigg Boss 14 में हो सकती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘दयाबेन’ की एंट्री ? पढ़ें खबर

आपको बता दें कि मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) टेलिवीजन की बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड एकट्रेसेस में से एक हैं. वे आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्मस पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं. यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि किस तरह मानसी श्रीवास्तव अपनी खूबसूरती के जलवे बिग बॉस 14 के घर में बिखेरेंगी.

 

View this post on Instagram

 

Goodmorning to everyone except my #periodcramps ! 😭😩😵

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi) on

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

क्या Bigg Boss 14 में हो सकती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘दयाबेन’ की एंट्री ? पढ़ें खबर

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं और उन नामों में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), नैना सिंह (Naina Singh), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जैसे नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

इन नामों के साथ एक और नाम सामने आ रहा है जिसे सुन सभी फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मेकर्स बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की तैय्यारियों में जुटे हुए हैं और वे हर हाल में इस सीजन को भी पिछले सीजन की ही तरह सुपरहिट बनाना चाहते हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस 14 के मेकर्स सब टीवी (Sab TV) के सबसे पौपुलर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बेहद एंटरटेनर एक्ट्रेस दयाबेन यानी कि दिशा वकानी (Disha Vakani) को अप्रोच कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Repost @gokuldham.mahila.mandal ・・・ tmkoc Show ki jaan @dishavakanioffcal

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि दयाबेन ने मां बनने के बाद से सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है. इसी के साथ ही ‘तारक मेहता का उल्का चश्मा’ के मेकर्स ने दिशा वकानी (Disha Vakani) को वापस शो में आने के लिए कई बार अप्रोच किया पर जब से वे मां बनी हैं उन्होनें वापस आने से साफ इंकार कर दिया था तो ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हिना खान, इस ड्रेस में लग रही थीं ‘प्रेग्नेंट’

 

View this post on Instagram

 

❤ follow @tmkocinsta

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal) on

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते कंटेस्टेंट्स को पहले एक हफ्ते क्वारंटीन (Quarantine) में रखने के बाद सितम्बर में ये शो ऑन एयर किया जाने वाला था लेकिन मुंबई में हुई भारी बारिश की वजह से बिग बॉस 14 के सेट पर आई कुछ परेशानियों के कारण इस शो को अब 4 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं पहुंची डॉक्टर्स की टीम Bigg Boss 14 के सेट पर ? पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें