पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बिग बॉस के मेकर्स आने वाले सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसा कहा जा सकता है कि मेकर्स इस सीजन को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में सबसे सफल सीजन 13वां सीजन रहा जिससे कि फैंस की उम्मीदें आने वाले सीजन के लिए और बढ़ गई हैं. ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स कई एंटरटेनर्स को अप्रोच कर रहे हैं और इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की भी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आने की खबरे हैं.
जी हां खबरों की माने तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को अप्रोच किया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इससे संबंधित कोई बयान नहीं दिया है लेकिन आम्रपाली बिग बॉस 14 में आने के लिए इंकार नहीं कर पाएंगी और उसकी खास वजह है इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan). आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और तो और वे सलमान से शादी तक करना चाहती थीं.