एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

जैसा कि हम सब जानते हैं कि टेलीविजल इंडस्ट्री का सबसे सुपहहिट और चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में इस समय सीजन 14 को लेकर खूब एक्साइटमेंट है और सभी लोग इस बात को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कौन कौन से कंटेस्टेंस्ट इस बार शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Did we just see a spa, mall, theatre & a restaurant in the new #BB14 house? 😱 @BeingSalmanKhan #BB14PressConference #BiggBoss2020

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से सभी लोगों कि फाइनेंशियल कंडीशन काफी बिगड़ चुकी हैं. हालांकि लॉकडाउन खुलने के बाद से काफी कुछ ट्रैक पर आने लगा है लेकिन अभी भी सब कुछ नौर्मल होने में थोड़ा टाइम तो लगेगा ही. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस (Bigg Boss) शो के होस्ट और बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी फीस को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

दरअसल हर सीजन में सलमान खान (Salman Khan) अपनी फीस को लेकर एक ना एक बार जरूर चर्चा का बिषय बनते हैं लेकिन इस बार खुद सलमान खान (Salman Khan) ने इस बारे में बात करते हुए सबकी बोलती बंद कर दी है. सलमान खान हर बार बिग बॉस (Bigg Boss) के लिए काफी बड़ी रकम वसूलते हैं लेकिन इस बार खुद सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी फीस को घटाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री लेने से पहले इस एक्ट्रेस के दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुईं Photos

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फीस को लेकर कहा है कि वो इसमें कटौती करना चाहते हैं ताकि बाकी लोग जो इसमें शामिल हैं, उन्हें और टीम को सही पैसे मिल सकें. सलमान खान (Salman Khan) के इस इंटरव्यू को देखने के बाद सभी लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ज्यादा समय तक ट्रोलर्स को इग्नोर ना कर पाईं एक्ट्रेस निया शर्मा, इंस्टाग्राम से डिलीट किया वीडियो

कोरोना वायरस के चलते Bigg Boss 14 के फॉर्मेट में आए ये बदलाव, नही होंगे फिजिकल टास्क

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ चुके हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से सभी लोग काफी डरे हुए हैं लेकिन डरे होने के साथ साथ सभी अपने अपने कामों पर भी निकल गए हैं.

ये भी पढ़ें- इस हॉट एक्ट्रेस ने पति के साथ ‘लिप लॉक’ करते हुए की फोटो शेयर, फैंस ने की खूब तारीफ

तो ऐसे में मुंबई फिल्म सिटी में भी ज्यादातर शोज़ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि सभी लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) के बचने के लिए सभी गाइडलाइंस को फौलो कर रहे हैं लेकिन फिर भी आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ जाती है. ऐसे में टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर को बस अब कुछ ही दिन बचे हैं.

शो के मेकर्स फैंस के एंटरटेनमेंट के साथ साथ इस बात का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सभी कंटेस्टेंट कोरोना से बचे रहें. इसी के चलते मेकर्स ने इस बार शो के फॉर्मेट में थोड़े बदलाव किए हैं. जी हां आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर में कोई डबल बेड नहीं होगा यानी कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए सभी कंटेस्टेंट कोफो अलग अलग ही सोना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- पौपुलर सिंगर Hardy Sandhu ने मैनचेस्टर जर्सी में शेयर की फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ

इस बार बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कोई भी फिजिकल टास्क परफॉर्म नहीं करेगा जिससे कि इस बार टास्क थोड़े से अलग तरीके के हो सकते हैं. हर हफ्ते कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट होगा जिससे कि अगर कोई पॉजिटिव हो तो पहले ही पता लगाया जा सके. इस बार कोई भी कंटेस्टेंट किसी का भी झूठा खाना या कोई भी ऐसी चीज़ नहीं खा सकता जिससे कि सभी लोग सेफ रह सकें.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस निया शर्मा की बर्थडे पार्टी की फोटोज हुईं वायरल, केक की शेप देख भड़के फैंस

इस बार बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंटस के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा और तो और सभी कंटेस्टेंट्स के लिए मॉल (Mall), रेस्टोरेंट कॉर्नर (Restaurant Corner), मिनी थिएटर (Mini Theatre) और स्पा (Spa) जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Bigg Boss 14 में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शूटिंग के दौरान वायरल हुई फोटो

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई हैं.

ये भी पढ़ें- हाल ही में हुई बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी, हनीमून के लिए हुईं रवाना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. ऐसे में इस बार दर्शकों को शो में खूब सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर और सबके फेवरेट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इस बार दुबारा नजर आने वाले हैं. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला इस बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ शो होस्ट कर सकते हैं.

यह बात बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि इस बार भी बिग बॉस का सेट मुंबई के फिल्मसिटी में ही लगा है और हाल ही में बिग बॉस के सेट के बाहर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को देखा गया. सिद्धार्थ इस दौरान ब्लैक कलर की शर्ट और ट्राउसर पहने नजर आए. खबरे ये भी हैं कि मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक प्रोमो शूट किया है जो कि जल्द ही रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें- जया बच्चन के बयान से नाखुश हुए रवि किशन, ड्रग्स मामले में कही ऐसी बात

आपको बता दें कि शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के ऊपर जो काला हिरण शिकार केस चल रहा है उसके लिए जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 28 सितम्बर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है जिसकी वजह से शो के मेकर्स काफी परेशान हैं. शो के मेकर्स इस बात से परेशान है कि कहीं सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ कोई फैसला ना आ जाए जिससे कि शो के दौरान कुछ गड़बड़ हो.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, जैस्मिन भसीन की होगी एंट्री

Bigg Boss 14 के घर में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, जैस्मिन भसीन की होगी एंट्री

जैसे जैसे बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के रिलीज होने की डेट पास आती जा रही है वैसे वैसे बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में शो के मेकर्स ने कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस के आने वाले सीजन का प्रोमो शेयर करते हुए शो के प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट की थी जो कि 3 अक्टूबर है. जी हां, आपका सबसे पसंदीदा रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Not your baby🖤🌙 Shot by @rahuljhangiani Styled by @begborrowstealstudio Dress by @showshaa

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए क्वारंटाइन, पढ़ें खबर

सभी बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिल में इस समय एक ही सवाल है कि आखिर इस सीजन में कौन कौन से कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे. आपको बता दें कि कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है जिसमें टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक बार पहले भी बिग बॉस के घर में कदम रख चुकी हैं. जी हां, जैस्मिन बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को सपोर्ट करने पहुंची थी.

 

View this post on Instagram

 

🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

बात करें एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के लुक्स की तो वे दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और तो और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टिड रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत और हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जैस्मिन के फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम मनु पंजाबी ने उड़ाया एकता कपूर के इस सीरियल का मजाक, ट्वीट कर लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

Roses are red, oceans are blue, this is me in isolation how about you? 😜😜 #stayhomestaysafe #licensetochill #quaranteenlife

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

शायद यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के 2 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके नाम से कई लोगों ने इंस्टाग्राम पर फैन क्लब्स (Fan Clubs) भी बनाए हुए हैं जिसके चलते उनकी हर फोटो बड़ी ही तेजी से वायरल हो जाती है. जैस्मिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होनें अपनी कई बोल्ड फोटोज शेयर की हुई हैं जो कि उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Flaunting my sexiest curve, my smile😉

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में दिखाई दे सकते हैं सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, वीडिया हुआ वायरल

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या होगा जब एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपनी बोल्डनेस का तड़का बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में लगाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

Endless blues…… #asfreeastheocean

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की फैन फौलोविंग में काफी उछाल देखने को मिला है और अब सभी फोटोग्राफर्स भी इस उम्मीद में रहते हैं कि कब वे शहनाज गिल की फोटो खींच सकें.

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने किसी दोस्त के साथ होती हैं और तभी फोटोग्राफर वहां पहुंच कर उनकी तारीफ करने लगता है और फोटो खींचने लगता है. इतना ही नहीं बल्कि वे फोटोग्राफर शहनाज की तारीफ कर उनसे उनका मास्क भी हटाने को कहता है ताकी वे शहनाज की अच्छे से फोटो खींच सके.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपना मास्क उतारते हुए उस फोटोग्राफर के साथ मस्ती करते हुए कहती हैं कि, “तेरे को लोग बोलोंगे कि इसका मास्क हटवा रहा है”. इसके बाद फोटोग्राफर शहनाज से पूछता है ‘रसोड़े में कौन था?’ (Rasode Me Kaun Tha) जिस पर शहनाज जवाब देती हैं, ‘कौन सा रसोड़ा, व्हाट इज रसोड़ा, आई डोन्ट नो ऐनी रसोड़ा.’ शहनाज का ये क्यूट जवाब सभी फैंस को बेहद पसंद आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ सौंग ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) में दिखाई दी थीं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने को करीब 1 महीने में 85 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. बीते दिन ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए अपने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गाने का पोस्टर शेयर किया है. असीम और हिमांशी के इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) जो कि आज ही के दिन रिलीज होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

जैसा कि हम पोस्टर में देख सकते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ये नया म्यूजिक वीडियो ‘देसी म्यूजिक फैक्टरी’ (Desi Music Factory) के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर में असीम और हिमांशी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को पौपुलर सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने अपनी आवाज दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इससे पहले भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के कई म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. हाल ही में हिमांशी और असीम का एक म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसका नाम है ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam). इस म्यूजिक वीडियो पर अब तक 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सबसे चर्चित जोड़ी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) को फैंस का कितना प्यार मिलता है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

टेलिवीजन के सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में जाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है क्योंकि यह शो एकमात्र ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें ना सिर्फ किसी का करियर शुरू होता है बल्कि वे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी के दम पर लाखों, करोड़ों रुपए कमा कर निकलता है. आपको बता दें कि बिग बॉस के 13 सीजन बीत चुके हैं और आने वाले दिनों में बिग बॉस का सीजन 14 भी ऑन एयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

बिग बॉस टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो माना जाता है जहां से कई लोगों का करियर शुरू हुआ है. इंसान अपनी जिंदगी के काफी साल मेहनत करता है तब जाकर भी उसे अपनी मन पसंदीदा कार खरीदने में काफी परेशानी होती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जिन्होनें बिग बॉस (Bigg Boss) से निकलते ही अपनी ड्रीम कार खरीदी है.

यह सब देख इतना तो तय है कि बिग बॉस (Bigg Boss) जैसा रिएलिटी शो से ना सिर्फ नाम और पौपुलैरिटी मिलती है बल्कि शौहरत भी भरपूर मिलती है. बात करें अगर बिग बॉस सेलिब्रिटीज (Bigg Boss Celebrities) की तो हाल ही में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपनी ड्रीम कार घर ले आई हैं. इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) उसी कार में बैठ कर चाय पीती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

खबरों की माने तो एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने रेंज रोवर (Range Rover) नाम की गाड़ी ली है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 2 करोड़ है. इससे पहले बिग बॉस 13 के ही कंटेस्टेंट असीम रियाम (Asim Riaz) ने कुछ समय पहले अपनी पसंदीदा कार बीएमडब्लू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स (BMW 5 Series M Sports) खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 68 लाख है. इसी कड़ी में एक और नाम बिग बॉस सीजन 13 में से ही शामिल है और वो नाम है कंटेस्टेंट दलजीत कौर (Daljeet Kaur) का.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

जी हां कंटेस्टेंट दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने भी बिग बॉस के घर से निकलले के बाद व्हाइट कलर की मर्सडीज़ (Mercedes) कार खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 62 लाख थी. बात करें बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)  की तो उन्होनें भी शो ने निकलते के बाद अपनी ड्रीम कार यानी कि ब्लू कलर की बीएमडब्लू (BMW) खरीदी थी.

dipika-kakar

बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) के पौपुलर और पसंदीदा कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने भी अपने सपनों को पूरा करते हुए ब्लू कलर की बीएमडब्लू (BMW) खरीदी थी जिसे पाकर वे काफी खुश हुए थे.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

😎

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं और उन नामों में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), नैना सिंह (Naina Singh), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), दिशा वकानी (Disha Vakani) जैसे नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

हालांकि बिग बॉस सीजन 14 के मेकर्स द्वारा किसी भी कंटेस्टेंट का नाम बाहर नहीं आया है लेकिन इतना तय है कि मेकर्स पूरे जोरों शोरों से बिग बॉस सीजन 14 को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले. आपको बता दें कि बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक नाम और जुड़ने जा रहा है और वो नाम है स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaz) की एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) का.

जी हां खबरों की माने तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) को अप्रोच किया है और इस बात का खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस ने ही एक इंटर्व्यू के दौरान किया है. इंटर्व्यू के चलते एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मेरी अभी मेकर्स के साथ बात चल रही है. मैंने अब तक केवल एक बार ही ‘बिग बॉस 14′ के मेकर्स से बात की है. अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो सका है.’

ये भी पढ़ें- क्या Bigg Boss 14 में हो सकती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘दयाबेन’ की एंट्री ? पढ़ें खबर

आपको बता दें कि मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) टेलिवीजन की बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड एकट्रेसेस में से एक हैं. वे आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्मस पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं. यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि किस तरह मानसी श्रीवास्तव अपनी खूबसूरती के जलवे बिग बॉस 14 के घर में बिखेरेंगी.

 

View this post on Instagram

 

Goodmorning to everyone except my #periodcramps ! 😭😩😵

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi) on

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

क्या Bigg Boss 14 में हो सकती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘दयाबेन’ की एंट्री ? पढ़ें खबर

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं और उन नामों में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), नैना सिंह (Naina Singh), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जैसे नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

इन नामों के साथ एक और नाम सामने आ रहा है जिसे सुन सभी फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मेकर्स बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की तैय्यारियों में जुटे हुए हैं और वे हर हाल में इस सीजन को भी पिछले सीजन की ही तरह सुपरहिट बनाना चाहते हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस 14 के मेकर्स सब टीवी (Sab TV) के सबसे पौपुलर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बेहद एंटरटेनर एक्ट्रेस दयाबेन यानी कि दिशा वकानी (Disha Vakani) को अप्रोच कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Repost @gokuldham.mahila.mandal ・・・ tmkoc Show ki jaan @dishavakanioffcal

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि दयाबेन ने मां बनने के बाद से सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है. इसी के साथ ही ‘तारक मेहता का उल्का चश्मा’ के मेकर्स ने दिशा वकानी (Disha Vakani) को वापस शो में आने के लिए कई बार अप्रोच किया पर जब से वे मां बनी हैं उन्होनें वापस आने से साफ इंकार कर दिया था तो ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हिना खान, इस ड्रेस में लग रही थीं ‘प्रेग्नेंट’

 

View this post on Instagram

 

❤ follow @tmkocinsta

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal) on

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते कंटेस्टेंट्स को पहले एक हफ्ते क्वारंटीन (Quarantine) में रखने के बाद सितम्बर में ये शो ऑन एयर किया जाने वाला था लेकिन मुंबई में हुई भारी बारिश की वजह से बिग बॉस 14 के सेट पर आई कुछ परेशानियों के कारण इस शो को अब 4 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं पहुंची डॉक्टर्स की टीम Bigg Boss 14 के सेट पर ? पढ़ें खबर

आखिर क्यूं पहुंची डॉक्टर्स की टीम Bigg Boss 14 के सेट पर ? पढ़ें खबर

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं और उन नामों में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), नैना सिंह (Naina Singh), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जैसे नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक के प्रोड्यूसर ने एक्टर सचिन तिवारी पर किया धोखाधड़ी का केस, पढ़ें खबर

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते कंटेस्टेंट्स को पहले एक हफ्ते क्वारंटीन (Quarantine) में रखने के बाद सितम्बर में ये शो ऑन एयर किया जाने वाला था लेकिन मुंबई में हुई भारी बारिश की वजह से पहले ही ये शो 1 महीना पोस्टपोन किया जा चुका है. खबरों की माने को हाल ही में डॉक्टर्स की एक टीम बिग बॉस के सेट पर पहुंची थी.

अब आप सब सोच रहे होंगे कि डॉक्टर्स की टीम का बिग बॉस के सेट पर क्या काम तो आपको बता दें कि डॉक्टर्स की टीम कोरोना वायरस गाइडलाइंस के चलते सेट का मुआयना करने आई थी कि किसी भी कंटेस्टेंट को आने वाले समय में किसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े. अपनी तरफ से मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि किसी को भी यह महामारी अपनी चपेट में ना ले सके.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड फोटोज, देखकर उड़े फैंस के होश

बात करें अगर बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो इस सीजन में हर एक कंटेस्टेंट ने अपनी अलग ही भूमिका निभाई थी और इस सीजन को बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन बनाया था. भले ही बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) रहे लेकिन असीम रियाज (Asim Riaz) से लेकर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) तक हर कंटेस्टेंट ने अपने अंदाज में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के लेटेस्ट पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका, हिना खान ने किया ऐसा कमेंट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें