आने वाले 3 अक्टूबर को टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की शुरूआत होने जा रही है. जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे फैंस के दिलो में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है कि आखिर कौन कौन सी हस्तियां इस बार लेने वाली है बिग बॉस के घर में एंट्री. बिग बॉस के मेकर्स आए दिन दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कोई ना कोई प्रोमो या शो से जुड़ी कोई लेटेस्ट अप्डेट शेयर करते रहते हैं.
Sirf 5 din mein uthega parda iss haseen chehre se! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.
Streaming partner @VootSelect. @BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/E81dhv4NF8— Bigg Boss (@BiggBoss) September 28, 2020
ये भी पढ़ें- ‘मुंबई सबको अपना लेती है’ – साधना सिंह
ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस (Bigg Boss) के औफिशियल ट्विटर पेज से एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) बेहद ही हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस निक्की तम्बोली ‘दिलबर’ (Dilbar) गाने पर पर्फोर्म कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है कि, “Sirf 5 din mein uthega parda iss haseen chehre se! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.”
आपको बता दें एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और तो और वे इतनी ग्लैमरस हैं कि कोई भी उन्हे देखते ही उन्हें दिल दे बैठे. बात करें उनकी फैन फौलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं और इसकी एकमात्र वजह है उनकी खूबसूरत व हॉट फोटोज.