लोकप्रिय गायकों में से एक हार्डी संधू (Hardy Sandhu) जो अब तक अपने गीतों और आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करते आए हैं, वही हार्डी संधू (Hardy Sandhu) अब आधिकारिक तौर पर दुनिया के जाने-माने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) से जुड़ गए हैं.
मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने छह प्रीमियर लीग (Premier League) खिताब जीते हैं. यह मैनचेस्टर में स्थित एक अंग्रेजी फुटबॉल क्लब (International Football Club) है और दुनिया भर में उनके प्रशंसक और अनुयायी हैं.
हाल ही में, कलाकार हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सांझा की, जिसने उनके फैंस और फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों को पागल कर दिया. फोटो में हार्डी संधू (Hardy Sandhu) मैनचेस्टर क्लब (Manchester Club) की जर्सी पहने हुए दिखाई देते है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "What 'X' looks like. @mancity @pumaindia #mancity #football #music"
इस कैप्शन पर मैनचेस्टर सिटी क्लब (Manchester City Club) के आधिकारिक हैंडल ने टिप्पणी करते हुए कहा "क्या बात आय!" जो कि सिंगर हार्डी संधू के पौपुलर गाने का नाम है. प्रशंसक इस पल की खूब खुशी मना रहे है. हार्डी अपनी जर्सी को देख रहे है, जिस पर उनक नाम छपा है और नंबर 6 है और तीसरी छवि में, हम दूसरी जर्सी देख सकते है.