सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: शुभम तिवारी नें ‘बेस्ट एक्टर इन सोशल इश्यू’ कैटेगरी में मारी बाजी

सरस सलिल द्वारा भोजपुरी सिनेमा के लिए शुरू किये गए भोजपुरी सिने अवार्ड के पहले संस्करण में जिन अभिनेताओं और फिल्मों को पुरस्कृत किया गया उन नामों में शामिल सुपरस्टार शुभम तिवारी को सामाजिक मुद्दों पर फिल्मों में अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर इन सोसल इश्यू का अवार्ड दिया गया.

भोजपुरी सिने अवार्ड शो में पहुंचे शुभम तिवारी ने स्टेज से पर पहुंच कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने अपने एक्टिंग से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. शुभम तिवारी ने बौलीवुड कलाकारों की मिमिक्री कर लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया. उन्होंने गोविंदा, सनी देओल, नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, सहित कई कलाकारों की नकल उतारी.

bhojpuri

इस दौरान जब मंच से ज्यूरी द्वारा शुभम तिवारी का नाम बेस्ट एक्टर ‘इन सोसल इश्यू अवार्ड’ के लिए पुकारा गया तो दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रहीं थी. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘बलमा डेरिंगबाज’ में ससक्त अभिनय के लिए दिया गया. यह फिल्म दिसंबर 2019 में प्रदर्शित हुई थी जिसे दर्शकों नें खूब सराहा था. इस फिल्म में शुभम तिवारी के अपोजिट सोनालिका कुमारी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- होली से पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो

फिल्म का निर्माण एस एस सिने वर्ल्ड के बैनर तले किया गया था. फिल्म में शुभम तिवारी और सोनालिका कुमारी के आलावा अयाज खान, बालेश्वर सिंह , पंकज चंद्रा , बबलू खान आरती भर्गवा, नीलम सिंह परवेज हासमी स्वीटी सिंह, सहित अमियकर प्रकाश ठाकुर, जावेद हाशमी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, पवन कुमार, श्वेता तिवारी, दिव्या शर्मा,  बेबी सिंह ने अभिनय किया है. फिल्म का निर्देशन जावेद हासमी और निर्माता शरद पाटिल हैं फिल्म का छायांकन जे शाहिल का और संगीतकार के. रत्नेश मिश्रा तथा गीतकार आज़ाद सिंह, अमिताभ रंजन, धनंजय भट्ट व श्याम देहाती हैं. यह फिल्म पारिवारिक मुद्दों पर आधारित रही जिसमें मार-धाड़ के साथ गीत-संगीत एक्शन का भी तड़का देखने को मिला था.

bhojpuri-1

भोजपुरी और बौलीवुड फिल्मों के स्टार रविकिशन के साथ ‘कानून हमरा मुट्ठी में’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले शुभम तिवारी अब तक दर्जनों फिल्मों में लीड रोल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने ‘तू ही मोर बलमा’, ‘भैया हमार दयावान’,’मल्ल युद्ध’, ‘कलुआ भईल सयान’, ‘प्रतिघात’, ‘अंतिम तांडव’, ‘लड़ब मरते दम तक’ , ‘सन्यासी बलमा’, ‘प्रशासन’, ‘बहुरानी’ , ‘इलाहाबाद से इस्लामाबाद’, सहित कई हिट फिल्में की हैं उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री भी ले रखी है.

ये भी पढ़ें- आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

अवार्ड शो के दौरान उन्होंने कहा की, “सरस सलिल आम लोगों की आवाज है जिसके जरिये लोग अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं, ऐसे में सरस सलिल ने भोजपुरी सिने अवार्ड की शुरुआत कर ऐतिहासिक पहल की है. इस पहल से भोजपुरी सिने जगत को वैश्विक लेवल पर पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा की सरस सलिल उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली पत्रिकाओं में शुमार हैं. ऐसे में सरस सलिल पत्रिका के जरिये भोजपुरी आम दर्शकों तक पहुंचनें में सफल होगा.” उन्होंने आने वाले वर्षों में सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड को राष्ट्रीय लैवल पर आयोजित किये जाने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं.

बेस्ट सोसल इश्यू अवार्ड के लिए नामित फिल्म बलमा डेरिंगबाज का ट्रेलर लिंक –

बहुरानी फिल्म का ट्रेलर लिंक –

प्रशासन फिल्म का ट्रेलर लिंक –

इलाहाबाद से इस्लामाबाद ट्रेलर लिंक –

होली से पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. साल 2014 से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अब तक 20 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर अपनी काफी अच्छी फैन फौलोविंग बना ली है. इन दिनों आम्रपाली दूबे अपने नए गाने ‘होलिया में लागे बड़ी डर’ (Holiya me lage badi dar) की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

बेहद सुंदर लग रही हैं आम्रपाली दुबे…

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यह गाना 23 फरवरी को रिलीज किया गया था जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज दी है खुशबू जैन (Khushboo Jain) ने और इस गाने में आम्रपाली दुबे बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही हैं और सुंदर दिखने के साथ ही उनका डांस भी लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहा है. इस गाने को यू-ट्यूब (Youtube) पर अब तक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है और साथ ही इस गाने को साढ़े 7 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

जल्द ही निरहुआ के साथ आने वाली हैं नजर…

 

View this post on Instagram

 

Trailer of #romeoraja releasing on 21st Feb morning 6.30 am on #wavebhojpuri 😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

पूरे गाने में आम्रपाली दुबे ने व्हाइट कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे वाकई कमाल लग रही हैं. यह गाना स्पैशल होली के अवसर को ध्यान में रख के बनाया गया है. बात करें आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही आम्रपाली फिल्म ‘रोमियो राजा’ में दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के लिए लिखा ऐसा कैप्शन…

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday my most favourite boy 😍🥰😘 May God bless you with His choicest blessings love you 😍😘 @dineshlalyadav

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

कुछ दिनों पहले ही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के बर्थडे के दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जो कि काफी वायरल भी हुई थी. इस वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने निरहुआ के लिए लिखा था, “Happy birthday my most favourite boy. May God bless you with His choicest blessings love you.”

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

होलिया में लागे बड़ी डर गाने का लिंक –

आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी के गायक सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाया यह गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों की धडकन बन चुका है और मात्र 24 घंटे में 1 करोड़ से अधिक व्यूज पार कर बड़ा रिकौर्ड बना लिया है. अभी भी यह गाना लगातार ट्रैंडिंग (Trending) में है और यही हाल रहा तो जबरदस्त रिकौर्ड बना लेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इस के व्यूज को देख कर ही इस की लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 24 घंटे में ही इस गाने ने तहलका मचा दिया.

यों पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी के नंबर 1 सिंगर जाने जाते हैं. उन का भोजपुरी में गाया गाना ‘कमरिया करै लपालप लौलीपौप लागे लू…’ (Lollypop Lagelu) इतना हिट हुआ था कि आज भी यह गाना शादी-विवाह या अन्य अवसरों पर धूम मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) का हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) इस कदर हिट हो जाएगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार पवन का यह नया होली सौंग है जिसे खासकर होली (Holi) को ध्यान में रख कर रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब (YouTube) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में पवन सिंह और ऐक्ट्रैस लौरेन गौटलिब (Lauren Gottlieb) की जोड़ी जम कर थिरकी भी है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ स्वर मिलाया है पायल देव (Payal Dev) ने. पायल इस गाने की म्यूजिक कंपोजर (Music Composer) भी हैं. गीतकार मोहसिन और संगीतकार आदित्य देव हैं.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा में ये सुपरस्टार एक्टर मचा रहे हैं धमाल, पढ़ें खबर

भोजपुरी के नामचीन चेहरे के रूप में पहचान बनाने वाले आनंद ओझा अपनी फिल्मों में धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. उन्होंने भोजपुरी में अभी तक दर्जन भर से ऊपर की ऐसी फ़िल्में दी हैं. जिसमें दर्शकों ने उनके रोल को काफी सराहा था. आनंद ओझा भोजपुरी के न केवल सुपर स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहें हैं बल्कि वह अभिनय के साथ ही यूपी पुलिस महकमें में इंस्पेक्टर पद पर भी अपनी सेवा दे रहें हैं. यूपी पुलिस में भी उनकी ईमानदारी के काफी चर्चे हैं.

दर्जन भर फिल्मों में धमाल मचाने के बाद आनंद ओझा अपनी आने वाली दो फिल्मों में एक अलग अंदाज और लुक में दिखने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में दो फिल्में साइन की हैं जिसका नाम माहीं और रण है. इसमें से रण भोजपुरी की बड़ी बजट वाली फिल्मों में शामिल है. आनंद ओझा के पीआरओ “आर्यन पांडे ने बताया की वह इस फिल्म में अपने हैरतअंगेज अवतार में अपने चाहने वालों के बीच धमाल मचाने जा रहें है. क्यों की फिल्म की कहानी के अनुसार वह इस फिल्म में बहुत ही खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक साल पूरा होने से चार दिन पहले ही इस TV एक्ट्रेस ने तोड़ी अपनी शादी, पढ़ें खबर

आर्यन ने बताया की वह रण में जिस लुक में नजर आ रहें हैं . ऐसा लुक केवल बौलीवुड और हौलीवुड में ही देखने को मिलता है. आनंद ओझा ने इस लुक में आकर भोजपुरी सिनेमा मे खलबली मचा दी हैं. अब यह कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी सिनेमा इस वक्त अपने स्वर्णिम काल से गुजर रहा है. भोजपुरी के जानकार आनंद ओझा के इस अंदाज की तुलना डब्ल्यू डब्ल्यू ई के जानमाने रेसलर ” रोमन रिंग्स” से कर रहें हैं. भोजपुरी सिनेमा मे किसी कलाकार का इस तरह का लुक कम देखने को मिलता है.

बतातें चलें की आनंद ओझा और काजल रघवानी की फिल्म  “रण” की शूटिंग इन दिनो लखनऊ मे जोर शोर से चल रही है. फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्मों में शुमार है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने की इस भोजपुरी सुपरस्टार से शादी, फोटोज वायरल

पीआरओ “आर्यन पांडे” ने बातचीत में बताया की अभिनेता आनंद ओझा का यह लुक अब तक के सभी लुको से हट कर है. उन्होंने बताया की भोजपुरी सिनेमा में हीरो के लुक के प्रति लोगों की अजीब छवि बनी हुई है. लोगों को लगता है कि भोजपुरिया हीरो फिल्म में धोती कुर्ता या साधारण भेष भूषा में दिखेगा. लेकिन बदले समय में भोजपुरी के कास्ट्यूम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आजकल के हीरो किसी भी इंडस्ट्री के हीरों से कमतर नहीं हैं.

इस फिल्म मे अभिनेता आनंद ओझा ना सिर्फ अपने अभिनय के लिए जाने जाएंगे बल्कि अपने अनोखे और दमदार लुक के लिए भी सुर्खियो मे रहेंगे. इसके पहले आनंद ओझा  पुलिसगीरी में भी अपनी दमदार लुक दिखा चुके हैं. इस फिल्म में काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट ,रितु पाण्डेय, ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.

ये भी पढ़ें- सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के इस निर्देशक की जल्द ही रिलीज होने वाली हैं 3 फिल्में, पढें खबर

आनंद ओझा के फिल्म हीरोगीरी का लिंक –

गाने के लिंक –

भोजपुरी सिनेमा में क्या है खास, पढ़ें खबर

निर्माता अनिल काबरा इन दिनों सतीश जैन के निर्देशन में भोजपुरी की सर्वाधिक सफल फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ का रीमेक बना रहे हैं जिस की शूटिंग उन्होंने रायपुर में शुरू की है. पूरे 45 दिन में शूटिंग पूरी करने का इरादा है. फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं है. फिल्म ‘हंस जन पगली फंस जबे’ ने 15 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी जो उस वक्त सब से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

अनिल काबरा कहते हैं, ‘‘हम भले ही एक सफल फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इस की मेकिंग बेहद उच्च तकनीक और कौंसैप्ट से की जा रही है. हमारी कोशिश है कि हम एक ऐसी फिल्म दर्शकों को दें जिसे देखने के बाद वे फिल्म देखने के लिए और लोगों को प्रेरित कर सकें. वहीं दूसरों को बताएं कि भोजपुरी सिनेमा किसी से कम नहीं है. फिल्म की कहानी पर हम ने काफी काम किया है.’’

ये भी पढ़ें- ‘मरजावां’ फिल्म रिव्यू: मैलोड्रामा से भरपूर

क्या इस बार इतिहास दोहराएगी यह फिल्म

2004 में प्रदर्शित अजय सिन्हा निर्देशित फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ ने भोजपुरी सिनेमा में नए इतिहास का सूत्रपात किया था. वर्तमान सांसद, गायक व अभिनेता मनोज तिवारी के साथ रानी चटर्जी ने इस फिल्म में अभिनय किया था. महज 80 लाख रूपए में निर्मित इस फिल्म ने तहलका मचाते हुए 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा की दशा व दिशा ही बदल दी थी. उस के बाद भोजपुरी सिनेमा में ऐसी लहर दौड़ी कि सैकड़ों फिल्में बन गईं.

यह अलग बात है कि पिछले 4-5 वर्ष से भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर दुर्गति की ओर बढ़ रहा है. ऐसे ही दौर में अजय सिन्हा एक बार फिर अपनी 15 वर्ष पुरानी इसी फिल्म का सीक्वल ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला 2’ ले कर आ रहे हैं. इस बार इस फिल्म में अथर्व  सिंह के साथ नेहा प्रकाश की जोड़ी है. इन दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू: मोतीचूर चकनाचूर

‘ससुरा बड़ा पईसा वाला 2‘ के टीजर की शुरुआत रोमांटिक गाने से होती है जो तकरार में बदल जाती है और फिर पारिवारिक रिश्तों के मायाजाल में बंदूक से निकली एक गोली के साथ खत्म होती है. यानी कि इस फिल्म में मनोरंजन का हर पहलू दर्शकों को देखने को मिलेगा.

साईं इंटरटैनमैंट प्रस्तुत ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला 2’ में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

गायक से अभिनेता बनने की राह पर…

prateek mishra

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गायक से अभिनेता बनने की पुरानी परंपरा रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोकप्रिय भोजपुरी गायक प्रतीक मिश्रा भी अब अभिनेता के तौर पर सिनेमा के रुपहले परदे पर धमाल मचाने वाले हैं. वे भोजपुरी फिल्म ‘आशिक बनाया आप ने’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं जिस में उन की नायिका हैं फेयर लवली गर्ल ऋतु सिंह. फिल्म की शूटिंग जल्द ही मनोरम व रमणीय स्थलों पर की जाएगी. बौलीवुड अभिनेता राज प्रेमी इस फिल्म में बतौर खलनायक कहर ढाने वाले हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार प्रतीक मिश्रा, ऋतु सिंह, राज प्रेमी, देव सिंह, गुड्डू सिंह आदि हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा की ‘एंजल गर्ल’ की फिल्म ‘सईयां है अनाड़ी’ की शूटिंग शुरू, पढ़ें खबर

खेसारी लाल ने अपनी फिल्म ‘बागी’ की कमाई बाढ़ पीड़ितों में की दान

ऐसे में तमाम लोग बिहार के बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आ रहें हैं. इनमें एक नाम और जुड़ गया है, यह नाम है भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और अभिनेता खेसारी लाल का. इन्होने पटना के बाढ़ पीड़ितों के लिए 9 गाड़ी राहत सामग्री और पांच हजार लीटर दूध व और 20 हजार लीटर साफ़ पानी अपने खेसारी फाउंडेशन के जरिये वितरण के लिए भेजी है. इनके द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए मुहैया कराये गए राहत सामग्री के वितरण की जिम्मेदारी गीतकार पवन पाण्डेय नें 500 बच्चों के साथ संभाली है.

खेसारी लाल ने पटना बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए इस मसले पर अपने फेसबुक पेज पर 16 मिनट 36 सेकेण्ड लाइव आकर लोगों से पटना बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने अपने लाइव में कहा की जिस तरह भोजपुरी बेल्ट की 30 करोड़ की जनता ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. ऐसे में उनकी भी जिम्मेदारी बनती है की वह अपने प्रसंसको के मुसीबत में काम आयें.

ये भी पढ़ें- इस तारीख को रिलीज होगी बिहार क्रिकेट टीम में हावी राजनीति पर बेस्ड फिल्म ‘किरकेट’

उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में कहा की “जिस तरह भोजपुरी अभिनेता अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए फेसबुक पर औनलाइन आकर लोगों से फिल्मों को देखने की अपील करते हैं, उसी तरह से सभी लोग बाढ़ में फंसे लोगों के लिए लाइव आकर खुद द्वारा किये जा रहें मदद की बात सामने रखें. साथ ही लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील करें.”

उन्होंने अपने लाइव मे कहा की “मै गरीबी से आया हूं. इस लिए मैं लोगों की मदद करता हूं. मुझे लोगों का दर्द पता है. मेरा फेसबुक पर लाइव आने का उद्देश्य सिर्फ यह है लोग भी देख कर मदद के लिए आगे आएं.”

पटना बाढ़ पीड़ितों के मदद में आगे आये खेसारी ने अपने फेसबुक लाइव में बताया की उन्होंने भैंस चरा कर और लिट्टी बेंच कर अपना बचपन गुजारा है. उन्होंने कहा की आज अभिनय के जिस मुकाम पर वह हैं वहां  पहुंचाने में बिहार की जनता का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने भोजपुरी के सभी अभिनेताओं से भी अपील किया की अपने फैन्स के जरिये बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुचाएं.

ये भी पढ़ें- पारिवारिक संबंधों के तानेबाने में बुनी भोजपुरी

फेसबुक लाइव लिंक-

बागी फिल्म ट्रेलर लिंक-

पारिवारिक संबंधों के तानेबाने में बुनी भोजपुरी फिल्म ‘विवाह’ का ट्रेलर लौंच

भोजपुरी सिनेमा इन दिनों बड़े बदलाव के दौर में है. हाल के दिनों में जितनीं भी फिल्में बनी हैं वह बेहद साफ-सुथरी रहीं हैं. इस कड़ी में एक और फिल्म जुड़ गई है जिसका नाम है विवाह. जो पूरी तरह से पारिवारिक संबंधों के तानेबाने में बुनी गई है. इस फिल्म का  ट्रेलर 1 अक्बटूर की सुबह लांच किया गया. फिल्म के ट्रेलर लांच होने के कुछ देर बाद ही करीब पचास हजार व्यूअर हो गए.

इस फिल्म में सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल राघवनी, आकांक्षा अवस्‍थी, अवधेश मिश्रा, संजय महानंद, ऋतु सिंह, किरण यादव मुख्‍य भूमिका में हैं. साथ ही फिल्म में पाखी हेगड़े भी गेस्ट के रूप में नजर आयेंगी. विवाह भोजपुरी में बनी पारिवारिक फिल्मों में अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में गिनी जा सकती है इस फिल्म में फैमली ड्रामा, प्यार, रोमांस, एक्शन, कामेडी, इमोशंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे ‘शोले’ के ‘कालिया’, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

विवाह फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पाण्डेय चिंटू की शादी दूसरी लड़की (संचिता बनर्जी ) से होते हुए दिखाया गया है. जब की फिल्म में रोमांस का सीन काजल राघवनी के साथ है. ट्रेलर को देख कर भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों में उत्साह देखते बन रहा है. क्यों की फिल्म का ट्रेलर ही दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने तक फिल्म देखने के लिए बेसब्र करने वाला है.

इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के निगेटिव अभिनेता अवधेश मिश्रा को बेहद सरल और सुलझे हुए पाजिटिव रोल में देखने को मिलेगा. विवाह फिल्म के ट्रेलर लांच होने के साथ ही इसके रिलीज होने की तैयारियां शुरू कर दी गई है जिस की तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

यह फिल्म महिलाओं को भी खूब पसंद आएगी. क्यों की फिल्म में विवाह के दौरान नोक-झोक, चुहलबाजी, छेड़-छाड़ और विवाह से जुड़े लोकगीतों का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है. भोजपुरी में काफी अरसे बाद ऐसी फिल्म आ रही है जिसमें दो परिवारों के बीच उपजी गलतफहमियों और उससे उपजे हालात के बीच पिसते अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू व संचिता बनर्जी बीच प्‍यारी सी लव स्‍टोरी को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- चांदनी सिंह की फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ की शूटिंग का वीडियो

फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर है जिनको इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें है. उनका कहना है की इस फिल्म की कहानी को देखते हुए इसके लोकेशन, बैकग्राउंड और तकनीकी पक्षपर काफी मेहनत की गई है जो जल्द ही दर्शकों के समक्ष होगी।

यशी फिल्म और अभय सिन्हा की प्रस्तुति और वर्लडवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, निशांत उज्जवल और प्रतिक सिंह हैं. फिल्‍म का संगीत दिया है छोटे बाबा और मधुकर आनंद ने. जबकि एक्‍शन श्री श्रेष्‍ठ, डीओपी सिद्धार्थ सिंह का है.

इस फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी व अरविंद तिवारी हैं. फिल्म कहानी लिखी है प्रदीप सिंह ने और पटकथा अरविंद तिवारी  नीरज – रणधीर की है.

फिल्म का ट्रेलर लिंक- 

मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस, फोटोज वायरल

भोजपुरी एक्टर्स और भोजपुरी फिल्में आजकल लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की पुरी कोशिश कर रहे हैं और वहीं वे इसमें काफी हद तक कामयाब भी हो रहे हैं. इस कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ भोजपुरी फिल्मों के एक्टर्स और एक्ट्रेसेस का है जो इतनी मेहनत कर दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहे हैं. इन्ही भोजपुरी एक्ट्रेसेस में से दो खासा पौपुलर नाम हैं रानी चटर्जी और अंजना सिंह का. खबरों की मोने तो ये दोनो एक्ट्रेसेस इन दिनों मालदीव में वकेशन मना रही हैं.

सोशल मीडिया द्वारा शेयर की फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

#vacay 🌊🌈#morningvibes 🏖

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

ये भी पढ़ें- 39 साल की हुईं बेबो, पटौदी महल में मनाया अपना

असल जिंदगी में रानी चटर्जी और अंजना सिंह काफी अच्छी दोस्त हैं और फिल्हाल वे दोनों अपने काम से छुट्टी ले कर मालदीव की वादियों में चिल कर रही हैं. ये दोनो भोजपुरी एक्ट्रेसेस अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपने से जुड़ी ताजा अप्डेट्स देती रहती हैं. हाल ही में दोनो एक्ट्रेसेस ने अपने औफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज साथ में शेयर की थी जिसमें वे मालदीव में एंजौय करती नजर आ रही हैं.

हौली-डे टाइम सहेली के साथ…

 

View this post on Instagram

 

#holiday #time सहेली के साथ

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ अंजना सिंह खड़ी हैं और दोनो ने पिंक कलर की हैट पहनी हुई है. देखा जाए तो ये फोटो एक शिप की है जिसमें सवार दोनों एक्ट्रेसेस काफी खुश दिख रही हैं. साथ ही में रानी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘हौली-डे टाइम सहेली के साथ’. फोटोज को देखें तो दोनो सहेलियां साथ में कभी शिप में, कभी बीच पर, तो कभी एक दूसरे के साथ कौफी पीते हुए काफी एंजौय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- कलयुग की एक्ट्रेस अब दिखती हैं कुछ ऐसी, फोटोज

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बता दें, रानी चटर्जी और अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा की बहतरीन एक्ट्रेसेस हैं और दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2004 में आई सुपरहिट भोजपुती फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से की थी तो वहीं सहेली अंजना सिंह ने 2012 की फिल्म ‘एक और फौलाद’ से की थी. इस समय दोनों एक्ट्रेसेस कामयाबी के शिखर पर हैं और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ खुल के एंजौय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- रिलीज हुआ भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर, अब तक

पीएम की लाइफ पर भोजपुरी फिल्म बनायेंगे सुपर स्टार रवि किशन

भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार और वर्तमान में गोरखपुर के सांसद रवि किशन जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री के रोल में नजर आयेंगे. इसके लिए वह खुद ही फिल्म बनाने की तैयारी में है. उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर पटना में भाजपा कार्यालय में पहुंच कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की वह देश की अलग-अलग भाषाओं में 600 के करीब फिल्मों में काम कर चुके है. लेकिन आने वाले दिनों में वह जिन महापुरुषों में से प्रेरित है उनके जीवन पर फिल्में बनाने वाले है. वह प्रधानमन्त्री मोदी व स्वामी विवेकानंद पर फिल्म बनाने पर विचार कर रहें हैं. जिसमें वह खुद ही प्रधानमंत्री रोल करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार का उनके ऊपर बड़ा कर्ज है जिसे वह चुका नहीं पायेंगे. क्योंकि उनकी जो भी पहचान है उसमें बिहार के दर्शकों और उनके प्रशंसकों का बड़ा योगदान है. मल्टीप्लैक्स में भोजपुरी फिल्मों के प्रदर्शन न हो पाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा की सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्मों का प्रदर्शन कम हो रहा है. इसके लिये उन्होंनें राज्य सरकार से मल्टीप्लैक्स में भी भोजपुरी के एक शो दिखाए जाने की मांग की है. जिससे भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा और भोजपुरी के दर्शक भी मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखने का मजा ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटोज वायरल

इस दौरान बिहार सरकार द्वारा भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा दिए जाने के नजरिये से शुरू किये गए राज्य सरकार के 25 लाख रूपये के अनुदान की भी सराहना की. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अवार्ड दिए जाने की शुरुआत किये जाने को लेकर कहा की इससे भोजपुरी कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है की वह सांसद बनने के फिल्मों से एकदम से दूरी नहीं बनायेंगे बल्कि वह अब चुनिंदा विषयों पर काम करेंगे. साथ वह भोजपुरी के के विकास के लिए सरकार के लेवल पर भी हर संभव प्रयास करेंगे. इसके पहले भी रवि किशन ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने को लेकर लोकसभा में आवाज उठाई थी. रवि किशन भोजपुरी के एकमात्र ऐसे कलाकार है जिन्होंने भोजपुरी सहित हिंदी, व दक्षिण की कई भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

ये भी पढ़ें- सारा के लिए कार्तिक ने किया ऐसा काम, फैंस बोले

एडिट बाय- निशा राय

भोजपुरी आदाकारा मोनालिसा ने डांस से बरपाया कहर

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर आदाकारा मोनालिसा के डांस के दर्शक कायल हो गए हैं. फिर से मोनालिसा सोशल मीडिया पर धमाल मचाने आ गई हैं. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक पंजाबी सौन्ग पर गजब का डांस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

 

मोनालिसा  का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कहर ढा रही हैं. इस वीडियो में वो येलो कलर की फ्राक में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत भी दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

 

आपको बता दें, मोनालिसा भोजपुरी फिल्में और टीवी सीरियल्स करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने इवेंट्स के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. फिलहाल ये स्टार प्सस के पौपुलर शो ‘नजर’ में दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा इस सीरियल में मोहना के रोल में हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें