सरस सलिल द्वारा भोजपुरी सिनेमा के लिए शुरू किये गए भोजपुरी सिने अवार्ड के पहले संस्करण में जिन अभिनेताओं और फिल्मों को पुरस्कृत किया गया उन नामों में शामिल सुपरस्टार शुभम तिवारी को सामाजिक मुद्दों पर फिल्मों में अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर इन सोसल इश्यू का अवार्ड दिया गया.
भोजपुरी सिने अवार्ड शो में पहुंचे शुभम तिवारी ने स्टेज से पर पहुंच कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने अपने एक्टिंग से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. शुभम तिवारी ने बौलीवुड कलाकारों की मिमिक्री कर लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया. उन्होंने गोविंदा, सनी देओल, नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, सहित कई कलाकारों की नकल उतारी.
इस दौरान जब मंच से ज्यूरी द्वारा शुभम तिवारी का नाम बेस्ट एक्टर 'इन सोसल इश्यू अवार्ड' के लिए पुकारा गया तो दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रहीं थी. उन्हें यह अवार्ड फिल्म 'बलमा डेरिंगबाज' में ससक्त अभिनय के लिए दिया गया. यह फिल्म दिसंबर 2019 में प्रदर्शित हुई थी जिसे दर्शकों नें खूब सराहा था. इस फिल्म में शुभम तिवारी के अपोजिट सोनालिका कुमारी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- होली से पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो
फिल्म का निर्माण एस एस सिने वर्ल्ड के बैनर तले किया गया था. फिल्म में शुभम तिवारी और सोनालिका कुमारी के आलावा अयाज खान, बालेश्वर सिंह , पंकज चंद्रा , बबलू खान आरती भर्गवा, नीलम सिंह परवेज हासमी स्वीटी सिंह, सहित अमियकर प्रकाश ठाकुर, जावेद हाशमी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, पवन कुमार, श्वेता तिवारी, दिव्या शर्मा, बेबी सिंह ने अभिनय किया है. फिल्म का निर्देशन जावेद हासमी और निर्माता शरद पाटिल हैं फिल्म का छायांकन जे शाहिल का और संगीतकार के. रत्नेश मिश्रा तथा गीतकार आज़ाद सिंह, अमिताभ रंजन, धनंजय भट्ट व श्याम देहाती हैं. यह फिल्म पारिवारिक मुद्दों पर आधारित रही जिसमें मार-धाड़ के साथ गीत-संगीत एक्शन का भी तड़का देखने को मिला था.