भोजपुरी सिनेमा इन दिनों बड़े बदलाव के दौर में है. हाल के दिनों में जितनीं भी फिल्में बनी हैं वह बेहद साफ-सुथरी रहीं हैं. इस कड़ी में एक और फिल्म जुड़ गई है जिसका नाम है विवाह. जो पूरी तरह से पारिवारिक संबंधों के तानेबाने में बुनी गई है. इस फिल्म का ट्रेलर 1 अक्बटूर की सुबह लांच किया गया. फिल्म के ट्रेलर लांच होने के कुछ देर बाद ही करीब पचास हजार व्यूअर हो गए.
इस फिल्म में सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल राघवनी, आकांक्षा अवस्थी, अवधेश मिश्रा, संजय महानंद, ऋतु सिंह, किरण यादव मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही फिल्म में पाखी हेगड़े भी गेस्ट के रूप में नजर आयेंगी. विवाह भोजपुरी में बनी पारिवारिक फिल्मों में अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में गिनी जा सकती है इस फिल्म में फैमली ड्रामा, प्यार, रोमांस, एक्शन, कामेडी, इमोशंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे ‘शोले’ के ‘कालिया’, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
विवाह फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पाण्डेय चिंटू की शादी दूसरी लड़की (संचिता बनर्जी ) से होते हुए दिखाया गया है. जब की फिल्म में रोमांस का सीन काजल राघवनी के साथ है. ट्रेलर को देख कर भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों में उत्साह देखते बन रहा है. क्यों की फिल्म का ट्रेलर ही दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने तक फिल्म देखने के लिए बेसब्र करने वाला है.
इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के निगेटिव अभिनेता अवधेश मिश्रा को बेहद सरल और सुलझे हुए पाजिटिव रोल में देखने को मिलेगा. विवाह फिल्म के ट्रेलर लांच होने के साथ ही इसके रिलीज होने की तैयारियां शुरू कर दी गई है जिस की तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी.