फिल्म कलयुग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी भले ही काफी समय से फिल्मों से दूर हो, लेकिन वो सोशन मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालांकि अपनी पहली फिल्म से पौपुलर हुईं स्माइली अचानक से गायब हो गईं. स्माइली, मोहित सूरी की बहन और महेश भट्ट की भांजी हैं.
डांस ने किया डिप्रेशन दूर...
स्माइली ‘कलयुग’ के बाद इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आईं. स्माइली फिर डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं जिस वजह से उनका वज़न काफी बढ़ गया था. स्माइली ने फिर डिप्रेशन से निजात पाने के लिए डांस का सहारा लिया. स्माइली ने बताया कि डिप्रेशन से उबरने के लिए उन्होंने पोल डांस के साथ योगा और मेडिटेशन का भी सहारा लिया था.
बता दें कि स्माइली ‘जोधा अकबर' धारावाहिक में स्रुकैया बेगम का रोल कर चुकीं हैं. इसके अलावा स्माइली टीवी पर डांस रिएलिटी शो नच बलिए में हसबैंड विनीत बंगेरा के साथ भी 2015 में नज़र आ चुकी हैं.