भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर शादी के सवाल पर यही कहती रहीं है की अभी उनकी शादी में बहुत वक्त है. लेकिन उन्होंने भोजपुरी के सुपर स्टार अरविन्द अकेला से गुपचुप तरीके से शादी रचा डाली. और जब अक्षरा - कल्लू की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो दोनों के फैन्स की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया. लोग बढ़-चढ़ कर दोनों कलाकारों को शादी की बधाईयां दे रहे हैं.
कुछ लोगों को अक्षरा और कल्लू की शादी की यह तस्वीरें चौंका गई. क्यों की शादी को लेकर जब भी अक्षरा से सवाल किया जाता रहा है तो वह टाल जाती थीं. वह शादी के नाम से चिढ़ती रहीं हैं. ऐसे में कुछ फैन्स को झटका भी लगा है. वायरल फोटो में अक्षरा सिंह और कल्लू सात फेरे लेते नजर आ रहें है. लाल सुर्ख जोड़े में अभिनेत्री अक्षरा और कल्लू की जोड़ी खूब भा रही है.
लेकिन अक्षरा और कल्लू की शादी की वायरल हो रहीं यह तस्वीरें सचमुच शादी की नहीं हैं. बल्कि यह तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म की एक सीन की है. जिसमें सीन के मुताबिक अक्षरा और कल्लू को शादी के बंधन में बंधना था. फिर अचानक ही इस दौरान की उतारी गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसमें देख कर यह नहीं लग रहा है की यह तस्वीरें किसी फिल्म के सीन की है, बल्कि यह तस्वीरें वास्तविक शादी की लग रहीं है. इसी वजह से तस्वीरें देखने वाले मात खा गए और फिल्मी शादी को सचमुच की शादी मान बैठे हैं.