Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें दी हिन्दुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां, जानें यहां

बिग बौस सीजन 13 में आए दिन दर्शकों को सदस्यों के एक से एक नए रूप देखने को मिल रहे है. जहां एक तरफ विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ जब से आए हैं सबको हंसाने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सभी सदस्य उनको मजबूर कर रहे हैं अपना दूसरा रूप दिखाने के लिए. दरअसल बीते दिनों घर के सभी सदस्यों नें हिंदुस्तानी भाऊ के ज्यादा सोने के चलते काफी हंगामा किया था. उसी समय हिंदुस्तानी भाऊ भी सभी घरवालों पर भड़कते दिखाई दिए और कहा कि, दवाईयों के चलते उन्हें काफी नींद आ रही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ नें उठाया इस कंटेस्टेंट पर हाथ, पढ़ें खबर

बड़े होठों वाली छिपकली…

इसी के चलते शो के मेकर्स नें आज के एपिसोड का प्रोमो रिलाज किया है जिसमें हिंदुस्तानी भाऊ अपना गुस्सा कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा पर निकालते दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में हिंदुस्तानी भाऊ माहिरा शर्मा को बड़े होठों वाली छिपकली कहते नजर आ रहे हैं. उनकी ये बात सुनकर माहिरा जेल के अंदर ही रोने लगती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

लक्जरी बजत कार्य…

बात करें लक्जरी बजत कार्य की तो आज सभी घरवाले लक्जरी बजत कार्य को पूरा करते दिखाई देंगे जिसमें काफी हंगामा मचने वाला है. इस दौरान शहनाज गिल सामने वाली टीम की गेम खराब करती दिखाई देंगी तो वही कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा भी शहनाज की गेम खराब करेंगे. इसी के चलते बिग बौस द्वारा दिए गए टास्क में सारे फ्रेम टूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

देवोलीना को लगी चोट…

हिंदुस्तानी भाऊ जब सामने वाली टीम के फ्रेम तोड़ेंगे तो इसी बीच गलती से देवोलीना को चोट लग जाती है जिससे की देवोलीना काफी भड़क जाती हैं. हिंदुस्तानी भाऊ तुरंत ही अपनी गलती मान उनसे माफी मांगते नजर आते हैं पर देवोलीना उनकी एक बात नहीं सुनतीं और उनको काफी कुछ भला बुरा सुना देती हैं. इस बीज देवोलीना हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां देती भी दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबसे ज्यादा रकम चार्ज करने वाला कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

ये 11 सदस्य हैं नोमिनेटिड…

बता दें, इस हफते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नोमिनेटिड हैं उनका नाम है, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, देवोलीन भट्टचार्य, असीम रियाज, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह, अरहान खान, हिमांशी खुराना, खेसारी लाल यादव. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन 11 सदस्यों में से कौन इस हफ्ते शो छोड़ के अपने घर जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. बिग बौस में रह रहे घरवालों को एक के बाद एक झटकों का सामना करना पड़ रहा है. बीते वीकेड के वौर में घर के अंगर 6 सदस्यों की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई जिसमें से एक थीं शेफाली जरीवाला जो कि कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

शेफाली जरीवाला की बिग बौस के घर में एंट्री…

दर्शकों के मन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि शेफाली जरीवाला को देख सिद्धार्थ शुक्ला का किस तरह का रिएक्शन होगा. खबरों के अनुसार शेफाली नें अपनी शादी से पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने सारे संबंधों को खत्म कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

सिद्धार्थ नें की शेफाली जरीवाला की जमकर तारीफ…

शेफाली जरीवाला नें जैसे ही मेन गेट से घर के अंदर एंट्री ली और कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला से मीलीं तो सिद्धार्थ ने ऐसा रिएक्शन दिया जिसका किसी को कोई अंदाजा भी नहीं होगा. उन्होनें शेफाली जरीवाला को देखते ही उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया और वो कहा जो हर लड़की सुनने को बेताब रहती है और सुनते ही काफी खुश हो जाती है. सिद्धार्थ शुक्ला नें शेफाली जरीवाला की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘तुम पहले से ज्यादा पतली हो गई हो’.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट

शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला कर चुके हैं मूव औन…

सिद्धार्थ शुक्ला के कोम्पलीमेंट से शेफाली जरीवाला काफी खुश नजर आईं और बदले में उन्होनें सिद्धार्थ को थैंक्स बोला. इसके बाद शेफाली घर के हर कंटेस्टेट से मिलीं और सबको हाल चाल पूछा. इस दौरान जब उन्होनें सिद्धार्थ से उनके बारे में पूछा को उन दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई और दोनों को देख ऐसा लग रहा था कि दोनों नें सारी पुरानी बातों को छोड़कर अपनी अपनी लाइफ में मूव औन कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

आरती सिंह बनीं घर की पहली कैप्टन…

बता दें, बीते वीकेंड को वौर में कंटेस्टेंट आरती सिंह को घर की कैप्टन बनाया गया और उन्हें एक आलीशान कमरा दिया गया जो वाकई काफी खूबसूरत था. अब देखने वाली बात ये होगी की ये वाइल्डकार्ड एंट्रीड से घर के माहौल में क्या उतार चड़ाव दर्शकों को देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में हंगामें देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार के ट्विस्ट्स एंड टर्नस् नें घरवालों और दर्शकों को हिला कर रख दिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

घरवालों की क्लास लगाने को तैय्यार है एक और वाइल्डकार्ड एंट्री…

जहां एक तरफ हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की वाइल्डकार्ड एंट्री नें दर्शकों को काफी खुश कर दिया था तो वहीं एक और वाइल्डकार्ड एंटी घरवालों की क्लास लगाने को तैय्यार है और इस वाइल्डकार्ड एंटी का नाम है शेफाली जरीवाला. जी हां, सौंग ‘कांटा लगा’ के रीमिक्स वर्जन से चर्चाओं में आई शेफाली जरीवाला की पौपुलैरिटी इस गाने से काफी बढ़ गई थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

घर से बेघर होने का खतरा…

इस समय बिग बौस में रह रहे घरवालों के सर के ऊपर हर पल ये खतरा बना हुआ है कि कोई भी सदस्य किसी भी समय घर से बाहर हो सकता है. बिग बौस शो के मेकर्स इस सीजन को दिन ब दिन इन्ट्रस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं. जहां एक तरफ घर में रह रहे सदस्यों के मन में बेघर होने का डर बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक हो रही वाइल्डकार्ड एंट्रीज से शो की औडियंस काफी खुश हेती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

शेफाली जरीवाला नें कही ये बात…

कलर्स टीवी के लेटेस्ट प्रोमो से इस बात की जानकारी दर्शकों तक पहुंची है कि इस शो में शेफाली जरीवाला बहुत जल्द ही सबसे रू-ब-रू होने जा रही हैं और उस प्रोमो में शेफाली नें जा बात कही है उसे देख लगता है कि उनके आते ही सभी घरवालों की क्लास लगने वाली है. शेफाली जरीवाला प्रोमो में सबसे कहती दिखाई दे रही हैं कि, ‘क्लीयरिली दो अलग-अलग ग्रुप बने हुए है. ये सारी डायनेमिक्स 1 हफ्ते में चेंज होने वाली है.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ डे हुए घर से बेघर…

बता दें, सबसे खास बात जो दर्शकों को देखने को मिली कि अचानक बिग बौस के घर में रात को हुए इविक्शन में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे को घर से बेघर कर दिया गया. अब देखने वाली बात ये होगी कि कौन इस शो में बना रहेगा और वाइल्डकार्ड एंट्रीज घर के अंदर कैसे सबकी क्लास लगाएंगे.

Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ बीते शनिवार को वीकेंड के वौर में सलमान खान नें सभी मुद्दों को लेकर घरवालों की जमकर क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सलमान नें एक बहुत बड़ा खुलासा भी किया. सलमान खान नें दो वाइल्डकार्ड एंट्रीज का स्वागत काफी अच्छे से किया जिसमें हिन्दुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) और तहसीन पूनेवाला का नाम शामिल था.

ये भी पढ़ें- Housefull 4: इस दीवाली ना करें समय और पैसों की बर्बादी, पढ़ें रिव्यू

आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया के साथ-साथ ढिंचैक पूजा भी आईं नजर…

रविवार यानी कल के वीकेंड के वौर में घरवाले खूब मस्ती करते नजर आए. बिग बौस के घर में जाकर आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया के साथ-साथ ढिंचैक पूजा ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ कई टास्क दिए और उन्हीं टास्क में सबने जमकर मस्ती की. जहां एक तरफ ढिंचैक पूजा ने अपने गानों से सबको गुदगुदाया तो वहीं दूसरी तरफ आदित्य नारायण और हर्ष लंबाचिया नें रश्मि देसाई और देवोलिना भट्टाचार्जी को एक टास्क दिया जिसमें दोनों को डांस करना था और उसी दौरान पूजा और शहनाज़ गिल नें गाना गाकर सभी को एंटरटेन किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लेंगे वाइल्डकार्ड एंट्री…

बात करें अगर तीसरे वाइल्डकार्ड एंट्री की तो उनका नाम सुनते ही दर्शक काफी खुश हो गए. जी हां बिग बौस के घर में भोजपुरी तड़का लगाने आ रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव. बीते दिन खेसारी लाल यादव नें बिग बौस में सलमान खान के सामने ग्रैंड एंट्री ली और दर्शकों को खूब हसाया. खेसारी लाल यादव के फैंस उनका इंतजार काफी वक्त से कर रहे थे. खेसारी ने इस मौके का फयदा उठाते हुए सलमान से उनकी फिल्मों के डायलौग्स भोजपुरी में भी बुलवाए.

ये भी पढ़ें- छठ पर रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार ‘खेसारीलाल यादव’ की ये फिल्म, पढ़ें खबर

अब देखने वाली बात ये होगी की घर के अंदर खेसारी लाल यादव का कौनसा रूप हमें देखने को मिलेगा और किस तरह वे अपने फैंस को एटरटेन करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें