Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

रेटिंग: ढाई स्टार

निर्माताः अनांद पंडित मोषन पिक्चर्स और सरस्वती

इंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड

निर्देशक: रूमी जाफरी

लेखक:रंजीत कपूर ओर रूमी जाफरी

कलाकार: अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा,रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर,सिद्धांत कपूर, समीर सोनी,रघुवीर यादव एलेक्स ओ नील,धृतिमान चटर्जी

अवधिः दो घंटे 19 मिनट

प्लेटफार्मः सिनेमाघरों में

1992 से अब तक पचास से अधिक काॅमेडी फिल्मों के लेखक अब बतौर निर्देशक रूमी जाफरी अब एक रहस्य रोमांच प्रधान फिल्म ‘‘चेहरे’’ लेकर आए हैं, जो कि 27 अगस्त से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है. मगर महाराष्ट् में नही,क्योंकि महाराष्ट् राज्य में सिनेमाघर बंद हैं.फिल्म समाज में न्याय व कानून की विफलता की बात करती है.मगर हल नही बताती. यूं तो फिल्म ‘‘चेहरे’’ कोर्ट रूम ड्रामा  है,मगर इसमें अदालत की बजाय सारी कारवाही एक अवकाश प्राप्त जज जगदीष आचार्य के बंगले में होती है.

कहानीः

देश के किसी अतिबर्फीले और जंगलों के बीच एक बंगले में अस्सी वर्षीय अवकाश प्राप्त जज जगदीश आचार्य ( धृतिमान चटर्जी ) रहते हैं. वह हर दिन अपने दोस्तों के समूह के साथ वास्तविक जीवन के किसी भी इंसान के साथ एक खेल खेलते हैं,जिसमें इस बात को तय करते हैं कि न्याय दिया गया है या नहीं. यदि न्याय नही हुआ है,तो वे सुनिश्चित करते हैं कि न्याय किया गया.इनका मानना है कि हर इंसान अपनी जिंदगी में कोई न कोई अपराध कर सजा पाने से बच जाता है.

अब जज अपने घर में उस दबे हुए मामले की जांच कर उसे सजा सुनाते हैं. जगदीश आचार्य के दोस्तों में अवकाश प्राप्त पब्लिक प्रोसीक्यूटर लतीफ जैदी(अमिताभ बच्चन) ,अवकाष प्राप्त डिफेंस लाॅयर परमजीत सिंह भुल्लर(अन्नू कपूर), अवकाश प्राप्त जल्लाद हरिया जाटव (रघुवीर यादव) का समावेष है.वहीं जज आचार्य के घर पर अना(रिया चक्रवर्ती ) अपने भाई जो(सिद्धांत कपूर) के साथ रहती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM फेम पाखी को मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

एक दिन दिल्ली जा रहे एक विज्ञापन एंजसी कंपनी के सीईओ समीर मेहरा (इमरान हाशमी ) गिरती बर्फ के बीच फंसने व बीच राह अपनी बीएम डब्लू गाड़ी के खराब हो जाने पर जज आचार्य के बंगले पर पहुॅच जाते हैं,जिससे सबसे ज्यादा खुश हरिया जाटव होता है.कार को बीच सड़क पर छोड़कर आते समय समीर मेहरा अपनी गाड़ी की चाभी भी वहीं गिरा देते हैं.कुछ देर बाद लतीफ जैदी का जज के घर आगमन होता है,पर आते समय वह समीर मेहरा की कार की चाभी पाने के बाद कार की तलाषी लेते हुए आते हैं.फिर समीर मेहरा के साथ खेल खेला जाता है.

पहले समीर मेहरा भी इस खेल का मजा लेते हैं, मगर फिर उन्हे लगता है कि वह गलत जगह फंस गए.प्राॅसीक्यूटर लतीफ जैदी धीरे धीरे समीर मेहरा पर संगीन जुर्म करने का साबित करना षुरू करते है,तब समीर मेहरा की जिंदगी की कहानी सामने आती है कि किस तरह समीर ने अपने कैरियर की महत्वाकांक्षा के चलते अपने बाॅस के मौत के लिए जिम्मेदार हैं.धीर धीरे समीर मेहरा,उनके बाॅस ओसवाल (समीर सोनी) और ओसवाल की पत्नी नताषा ओसवाल (क्रिस्टल डिसूजा ) की कहानी सामने आने पर कुछ अचंभित करने वाला मसला सामने आता है और समीर मेहरा को बेगुनाह साबित करने की लड़ाई लड़ रहे डिफेंस लायर परमजीत सिंह भुल्लर हार जाते हैं.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म ‘‘चेहरे’’ की कमजोर कड़ी लेखक व निर्देषक हैं.बेहतरीन प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ रूमी जाफरी एक बेहतरीन फिल्म नही बना सके. इंटरवल तक फिल्म काफी रोचक है,मगर इंटरवल के बाद फिल्म की पटकथा काफी कमजोर है.फिल्म में रहस्य व रोमांच काफी हद तक ठीक है,मगर उपदेशात्मक लहजा फिल्म को बर्बाद कर देता है. समीर मेहरा की निजी जिंदगी की कहानी को बेवजह खींचा गया है. यहां तक कि फिल्म निर्देश क के हाथ से यह फिल्म निकल जाती है.फिल्म के कुछ संवाद काफी अच्छे हैं.वैसे यह फिल्म अपराधी,पुलिस,वकील, कानून और न्यायालय पर गंभीर सवाल उठाती है.फिल्म भले ही कानून पर सवाल उठाती है,मगर फिल्म के कहानीकार रंजीत कपूर ने कहानी का आधार ही गलत चुना है. क्योंकि फिल्म में न्याय की बात करने वाले चारों लोग अवकाश प्राप्त हैं.इन्होने सेवारत रहते हुए न्याय की बात क्यों नही सोची? फिल्म को तर्क की कसौटी पर कसा नही जा सकता.

ये भी पढ़ें- South Star राशी खन्ना इस एक्टर के साथ वेब सीरीज में कर रही हैं वापसी

इंटरवल से पहले फिल्म की में रोचकता है.दर्षक के मन में एक जिज्ञासा बनी रहती है कि प्राॅसीक्यूटर के वकील अपराध पर से किस तरह परतें हटाएंगे. इंटरवल के बाद फिल्म की रोचकता खत्म हो जाती है.इतना ही नहीं क्लायमेक्स से पहले पूरे चैदह मिनट का अमिताभ बच्चन का मोनोलाॅग के चलते दर्शक कह उठता है कि ‘कहां फसायो नाथ.’14 मिनट के अपने भाषण में अमिताभ बच्चन न्याय,इंसान के अधिकार,लड़कियों से बलात्कार व कैंडल मार्च पर बातें करते हैं.फिल्म कुछ सवाल जरुर उठाती है,मगर उसके जवाब न फिल्म देती है. और न समाज में किसी के पास नही है.वास्तव में अमिताभ बच्चन का मोनोलाॅग सिर्फ उपदेशात्मक है.

फिल्म का स्पेषल इफेक्ट/वीएफएक्स काफी कमजोर है.बर्फ का गिरना एकदम कृत्रिम लगता है.

अभिनयः

अमिताभ बच्चन की अभिनय कला हर फिल्म में एक अलग स्तर पर निखर कर आती है.कमजोर पटकथा के बावजूद अमिताभ बच्चन अपने अभिनय के बल पर फिल्म को बेहतर बनाते हैं.बेहतरीन संवादों को खींचने की उनकी क्षमता अदालत में एक अनुभवी वकील के तर्क के रूप में उनके अभिनय को उत्कृष्टता प्रदान करती है.अन्नू कपूर हमेशा की तरह अपने किरदार के साथ न्याय करने में सफल रहे हैं. फिल्म में उचित मात्रा में तनाव और रोमांच पैदा करने में अमिताभ बच्चन और अन्नू कपूर की केमिस्ट्री कमाल की है. रघुवीर यादव व धृतिमान चटर्जी का अभिनय ठीक ठाक है.एक कारपोरेट व सफल उद्यमी के किरदार में इमरान हाशमी थोड़ा सा कमतर नजर आते हैं.जो के किरदार में सिद्धांत कपूर के हिस्से करने को कुछ आया ही नही.लेखक ने उनके किरदार को सही ढंग से चित्रित नहीं किया.रिया चक्रवर्ती ठीक ही हैं.क्रिस्टल डिसूजा हाॅट व सुंदर नजर आयी हैं.

Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को यूजर्स ने एक बार फिर किया ट्रोल

बौलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) रिया चक्रवर्ती की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

हाल ही में रिया चक्रवर्ती, रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण (Rajiv Lakshman) के साथ पार्टी करती दिखाई दीं. दरअसल इस पार्टी की फोटोज को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Blogger (@bollywoodblogger)

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर जैसी ही ये फोटोज सामने आईं तभी कई यूजर्स ने रिया चक्रवर्ती को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी ने कहा, इस किरदार से नहीं थी खुश

लेकिन अब इन फोटोज को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. दरअसल राजीव लक्ष्मण ने रिया के साथ इन फोटोज को शेयर किया था. उन्होंने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि ‘मेरी दोस्त’ लेकिन बाद में उन्होंने सभी फोटो को डिलीट कर दिया.

बता दें कि रिया चक्रवर्ती अपनी दोस्त और वीजे अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) की बर्थडे पार्टी में गई थीं. राजीव ने फोटोज डिलीट करने के बाद एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ये कहा कि मुझे लगता है कि मेरी गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट की वजह से एक अलग ही मुसीबत खड़ी हो गई है. रिया मेरी पुरानी दोस्त है. और मैं दोबारा उससे मिलकर काफी खुश हुआ. मैं बस यही चाहता हूं कि वो ठीक रहे.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू का हौट अंदाज देखकर यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

गहरी पैठ

हमारे देश में फालतू बातों पर समय और दम बरबाद करने की पुरानी आदत है. यहां तो बेबात की, तो सिर भी फोड़ लेंगे पर काम की बात के लिए 4 जने जमा नहीं होंगे. बकबक करनी हो, होहल्ला मचाना हो, तो सैकड़ों की तमाशाई भीड़ जमा भी हो जाएगी और अपनाअपना गुट भी बना लेगी. जब देश के सामने चीन की आफत खड़ी है, जब बेकारी हर रोज बढ़ रही है, जब उद्योगधंधे बंद हो रहे हैं, जब कोरोना की बीमारी दुनियाभर के रिकौर्ड बना रही है, हम क्या बोल रहे हैं, सुन रहे हैं? रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के किस्से, जिस में ऐक्टै्रस कंगना राणावत बेबात में कूद कर हीरोइन बन गई है.

यह आज की बात नहीं है. रामायण काल में राजा दशरथ को राज करने की जगह फालतू में शिकार पर जाने की लगी थी, जब उन्होंने एक अंधे मांबाप के बेटे को तीर से मार डाला. राजा का काम राज करने का था. उस के बाद जंगल में राम ने शूर्पणखा की नाक सिर्फ इसलिए काट ली कि वह प्यार करने का आग्रह बारबार कर रही थी. दोनों का नतीजा बुरा हुआ. श्रवण कुमार के मांबाप के श्राप की वजह से राम को वनवास लेना पड़ा और उस के गम में राजा दशरथ की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- गहरी पैठ

महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ में द्रौपदी का दुर्योधन और उस के भाइयों को महल में अंधे के बेटे कहना इतना गंभीर बना कि महाभारत का युद्ध हो गया और कुरु वंश ही खत्म हो गया. गीता का उपदेश चाहे जैसा हो, उस में यह नहीं कहा गया कि फालतू की भीड़ और फालतू की बकबक से समाज और देश नहीं बनते.

आज चीन, कोरोना, उद्योगों, भूख, गरीबी से न लड़ कर हमारी चैनलों की भीड़ एकसुर में कंगना और रिया का अलाप कर रही है. ऐसा लगता है मानो रामायण और महाभारत के पात्र ये एंकर हर रोज सुबह पढ़ते हैं और दिनभर उसे ही दोहराते हैं.

हमारे यहां गांवों में ऐसा हर रोज होता है. हर रोज गांव में लड़ाईझगड़े इसी तरह छोटीछोटी बातों पर होते हैं. घरों में सासबहू और जेठानीदेवरानी से ले कर पड़ोसियों और जातियों के विवाद इसी तरह बेबात में तू ने यह क्यों कहा, वह क्यों कहा पर होते हैं. रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह जो भी कर रहे थे, उस का आम जनता से लेनादेना नहीं है पर चैनल ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारें और यहां तक कि केंद्र सरकार भी इस छोटे से मामले में कूद पड़ी हैं, ताकि बड़े मामलों को भुलाया जा सके.

यहां तक कि बिहार में मुद्दा बनाया जा रहा है कि सुशांत सिंह की हत्या का मामला चुनावों में पहला होगा, राज्य में लूटपाट, गरीबी, बदहाली नहीं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अब बंगाली ब्राह्मण रिया चक्रवर्ती का मामला उठा रही हैं.

किसानों ने इन दिनों देशभर में बड़े आंदोलन किए पर चैनलों ने दिखाए ही नहीं. छात्रों ने बेकारी का मुद्दा उठाया और रात को मशाल जुलूस निकाले पर उन की बात करने की फुरसत नहीं रही. रामायण और महाभारत काल की तरह युद्ध राजाओं के आपसी मतलब के हुए और आम जनता बेकार में पिसी थी. दोनों ही लड़ाइयों के बाद आम जनता को कुछ नहीं मिला. राम को सीता मिली और युधिष्ठिर को राज, पर तब जब सब मर गए. क्या हम इसे दोहराने में लगे हुए हैं?

ये भी पढ़ें- गहरी पैठ

अब देश को सीमाओं की चिंता ही नहीं है. देश की सरकार को अब देश में होने वाले भयंकर बड़े झगड़ों, खूनखराबों की फिक्र नहीं है. देश को चिंता है गाय की. गाय है तो जहां है, जान का क्या आतीजाती रहती है. गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी जिएंमरें कोई फर्क नहीं पड़ता, पर गौमाता नहीं मरनी चाहिए, खासतौर पर मुसलमान के हाथों. ब्राह्मण उसे भूखा रख कर मार दें तो कोई बात नहीं क्योंकि उन्हें तो कोई पाप लगता ही नहीं.

एक कानून है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून. इस में बिना जमानत, बिना दलील, बिना वकील किसी को भी महीनों तक जेल में रखा जा सकता है और हर चौकी का मुंशी इसे लागू कर सकता है. थोड़ी सी कागजी घोडि़यां बनानी होती हैं, वे पकड़ कर बंद करे जाने के बाद बनाई जाती रहती हैं.

उत्तर प्रदेश में अप्रैल, 20 से अगस्त, 20 तक 139 लोगों पर यह कानून लागू किया जिन में से 44 को गौहत्या के अपराध का नाम लगा कर पकड़ा गया था. मजे की बात है 4,000 तो गौहत्या कानून में वैसे ही बंद हैं. कुछ को गैंगस्टर ऐक्ट में बंद कर रखा है तो कुछ को गुंडा ऐक्ट में भी. ये सब बंद लोग धन्ना सेठ नहीं हैं. ये आम आदमी हैं. हो सकता है, ज्यादातर मुसलमान यह दलित हों पर गौमांस या दूसरा कोई और मांस खरीदनेबेचने वाले कहीं पकड़े नहीं जाते. अगर कभीकभार चंगुल में आ जाएं तो वे वकील कर के निकल जाते हैं. गरीब ही सड़ते रहते हैं.

यह न समझें कि इस पकड़धकड़ से गायों की मौतों को बंद कर दिया गया है. वे तो पहले की तरह ही मरेंगी. दान में ब्राह्मण तो केवल दूध देने वाली गाय लेगा. जब दूध देना बंद कर देगी तो पहले वही ही बेच देता था. अब खेतों में छोड़ देता है, जहां वे खड़ी फसलों को खाती रहती हैं. उत्तर प्रदेश की ही नहीं दिल्ली तक की सड़कों पर गायों को आराम से मरते देखा जा सकता है.

इस कानून का फायदा भगवा गैंग वाले जम कर उठा रहे हैं. वे किसी भी घर में गौमांस होने का आरोप लगा सकते हैं. पुलिस छापा मारती है, घर वालों को गिरफ्तार करती है और मांस को लैब में भेज देती है. आमतौर पर 3-4 महीने में रिपोर्ट आती है कि मांस तो भैंस का था पर तब तक पुलिस वाले और भगवा गैंग वाले कमाई कर चुके होते हैं.

ये भी पढ़ें- गहरी पैठ

इस धांधली के खिलाफ कोई बोल भी नहीं रहा क्योंकि पार्टी सुनेगी नहीं, मीडिया बढ़ाचढ़ा कर दिखाता है और जज खुद तिलकधारी, जनेऊधारी हैं. वे क्यों पुण्य के काम में दखल दें, चाहे गलत क्यों न हो. गाय के नाम पर जो आपाधापी हो रही है वह बहुत कमाई कर रही है. यह मौका भी एक ही पार्टी के पास है जिसे अपने वर्करों को पैसे नहीं देने पड़ते क्योंकि वर्कर इस तरह हफ्तावसूली कर रहे हैं. गौपूजा का मतलब ही यही है कि गौपालकों की पूजा हो, गौ जिएमरे कौन चिंता करता है?

सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

बॉलीवुड के बेहतरीन और टेलेंटिड एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को अब करीब 3 महीने होने को आए हैं लेकिन इस सुसाइड के मामले में हर रोज कोई नो कोई चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं जिसे सुन सभी लोग हैरान हो जाते हैं. कई दिनों ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सीबीआई ने हिरासत में लिया हुआ था और जमकर पूछताछ चल रही थी.

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट

ऐसे में इस केस में जब से ड्रग्स का एंगल आया है तब से फैंस के दिलों में सच्चाई जानने की उक्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है कि आखिर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और ड्रग्स का सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से क्या संबंध है. हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को एनसीबी ने 14 दिनों के लिए हिरासत में ले लिया है जिसके बाद उनकी जमानत भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी.

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कुछ अनसीन वीडियोज सामने आई हैं जिसके बाद से सुशांत के फैंस का गुस्सा रिया के प्रति और भी ज्यादा बढ़ गया है. इन वीडियोज में सुशांत सिंह राजपूत की हालत देख सभी काफी हैरान रह गए हैं क्योंकि सुशांत इन वीडियोज में ड्रग्स के नशे में है और यह वीडियोज खुद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस का ये मानने है कि और कोई नहीं बल्कि रिया है सुशांत को ड्रग्स देती थीं जिससे कि वे अपनी सारी चालें चल सके. यह बात तो रिया खुद एनसीबी के सामने कुबूल कर चुकी हैं कि वे सुशांत को ड्रग्स दिया करती थीं. इन वीडियोज में सुशांत की हालत देख फैंस का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि वे लगातार रिया को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की हुई Whatsapp चैट लीक, बेटी को मिली रेप और मर्डर की धमकी

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही अब काफी समय हो गया हो लेकिन सुशांत के फैंस उनकी इस अचानक हुई मौत का सदमा अभी तक नहीं भूल पाए हैं. सुशांत के फैंस को शुरूआती दिनों से यही लग रहा है कि उनकी मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है और इसके पीछे इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े लोगों का हाथ है और इस कड़ी में एक नाम जो ज्यादा सामने आ रहा है वो है जाने माने प्रोड्यूसर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का.

 

View this post on Instagram

 

Whatsapp chats exchanged between @rhea_chakraborty and @maheshfilm on 8 june have been viral on the interest.The messages suggest the rhea had informed bhatt that she was leaving sushant singh rajput. It also hints that her father might not have been happy about her relationship with sushant and that bhatt her advised her against it.swipe right to read the chat👉🏻 . . . . #rheachakraborty #maheshbhatt #sushantsinghrajput #ssr #justiceforsushantsinghrajput #justiceforssr #justice #sibling #siblings #siblingslove #siblinglove #message #whatsapp #instagram #instagood #instadaily #instaindia #india #engagement #instaengagement #recentpost #likeforlikes #bollywood #actor #bollywoodnews #tellynews #trends #trend_khabri #trending #new . . @sushantsinghrajput @rhea_chakraborty @maheshfilm @instagram @trendkhhabri

A post shared by Trend khabri (@trendkhhabri) on

ये भी पढ़ें- यौन शोषण को लेकर बिपाशा बसु ने किया बड़ा खुलासा, प्रोड्यूसर्स पर साधा निशाना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथों में सौंप दिया है और आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक अलग ही रिश्ता सामने आया है जो कि किसी को समझ नहीं आ रहा. ऐसे में फैंस को ये लग रहा है कि सुशांत की मौत के पीछे इन्ही दोनों का हाथ है.

 

View this post on Instagram

 

Still struggling to face my emotions.. an irreparable numbness in my heart . You are the one who made me believe in love, the power of it . You taught me how a simple mathematical equation can decipher the meaning of life and I promise you that I learnt from you every day. I will never come to terms with you not being here anymore. I know you’re in a much more peaceful place now. The moon, the stars, the galaxies would’ve welcomed “the greatest physicist “with open arms . Full of empathy and joy, you could lighten up a shooting star – now, you are one . I will wait for you my shooting star and make a wish to bring you back to me. You were everything a beautiful person could be, the greatest wonder that the world has seen . My words are incapable of expressing the love we have and I guess you truly meant it when you said it is beyond both of us. You loved everything with an open heart, and now you’ve shown me that our love is indeed exponential. Be in peace Sushi. 30 days of losing you but a lifetime of loving you…. Eternally connected To infinity and beyond

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

हाल ही में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और रिया चक्रबर्ती (Rhea Chakraborty) की 8 जून की व्हाट्सएप चैट सामने निकल कर आई है जिसमें रिया चक्रबर्ती महेश भट्ट का धन्यवाद कर रही हैं. सामने आई इन व्हाट्सएप चैट में रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट को बता रही हैं कि ‘उनकी बातों ने उन्हें जगा दिया है और अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Me when I see my friends #postquarantine 👻 #rheality

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

इसका जवाब देते हुए महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने लिखा है कि, ‘अब पीछे मुड़कर मत देखना’. रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच लीक हुई इस बातचीत के बाद अब उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है और यह कदम ये है कि वे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होनें अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी और इसकी वजह ये बताई कि उन्हें लगातार रेप औप मर्डर की धमकी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ में शेफाली जरीवाला की एंट्री पर आया सौम्या टंडन का बयान, कही ये बड़ी बात

इस बारे में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बात करते हुए कहा कि, “मैं हमेशा इस तरह की बात को नजरअंदाज करती थी क्योंकि मेरा मानना है कि जो लोग खुद दर्द में हैं वे खुद दूसरे को चोट पहुंचाने की बात करते है. एक वजह ये भी थी कि मुझे लगता था कि अगर आप लोगों के प्यार को स्वीकार करते हैं, तो आपको आलोचना भी स्वीकार करनी चाहिए. लेकिन जब कोई अंजान व्यक्ति आपको या आपके परिवार को मारने की धमकी धी, रचनात्मक आलोचना की बजाए सिर्फ साइबर बुलिंग करते तो? मुझे कहा गया कि मैं कमेंट सेक्शन ऑफ कर लूं. लेकिन ऐसा करने से मुझे लगता है कि आप मिलने वाली सभी सकारात्मक, सार्थक, रचनात्मक प्रतिक्रिया को भी रोक देते हैं. मुझे उन लोगों से अपना संपर्क क्यों रोकूं जो मुझे अच्छे वाइब्स देते हैं. इसीलिए अब मैंने जो किया है वो ये है कि मैं अपने एकाउंट को प्राइवेट कर रही हूं. अगर आप मेरी दुनिया में एंट्री चाहते हैं? तो अनुरोध करें.”

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की खबर सामने आई है तब से एक मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और वो मुद्दा है नेपोटिज्म (Nepotism) का. काफी लोगों का ये मानना है कि आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को वो इज्जत नहीं मिल पाती थी जो कि बाकी स्टार किड्स (Star Kids) को आसानी से मिलती थी. ऐसे में कई लोग नेपोटिज्म के खिलाफ बाते करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी खुद की दास्तान सामने रख रहे हैं.

पिछले दिनों इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने एक इंटरव्यू में एक बात कही थी जिसकी वजह से वे काफी ट्रोल हो गए थे. आयुष्मान खुराना ने स्टार किड्स को सपोर्ट करते हुए कहा था कि “इंडस्ट्री में टैलेंटेड स्टार किड्स को ही काम करने का मौका मिलता है”. ऐसे में सभी को ये लगा रहा था कि आयुष्मान खुराना रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में केआरके (KRK) और इडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यह सब सुन कर हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

इसी के चलते केआरके (KRK) ने आयुष्मान की इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि, “इन तीन कारणों की वजह से आयुष्मान खुराना आज रिया चक्रवर्ती और स्टारकिड्स को सपोर्ट कर रहे हैं. पहली वजह उनको बॉलीवुड में रहना है. दूसरी वजह वो यशराज फिल्म के लिए काम करते हैं. तीसरी वजह सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना के कॉम्पिटीटर थे. चिंता मत करो. आने वाले समय में आपकी भी फिल्में आएंगी. सही समय आने पर जनता आपको जवाब जरुर देगी. मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…”

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के इस सीरियल का पहला सीन, कैप्शन में लिखी ये बात

केआरके के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना कनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि, “बाहर से आने वाले चापलूस लोग बॉलीवुड माफिया का जमकर समर्थन करते हैं. इसकी केवल एक ही वजह है उनकी मध्यस्थता है. इन सितारों से किसी माफिया को कोई खतरा नहीं है. ये लोग केवल कंगना रनौत और केआरके जैसे लोगों से ही डरते हैं जो इनके बारे में खुलकर बात करते हैं.”

मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. कुछ लोगों के अनुसार वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और डिप्रेशन की वजह से उन्होनें आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) से तंग आकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- जल्द ही ‘नागिन 5’ में नजर आने वाली हैं हिना खान, Photos शेयर कर दी जानकारी

बीते दिनों ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी और तभी से बिहार पुलिस (Bihar Police) की एक टीम मुंबई पहुंच कर छानबीन कर रही है. खबरों की माने तो बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का थोड़ा भी सहयोग नहीं मिल रहा लेकिन फिर भी बिहार पुलिस अपने अंदाज में सुशांत सिंह राजपूत केस को सुलझाने में लगी हुई है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस सीबीआई (CBI) को सौंपने से साफ इंकार कर दिया है को ऐसे में सुशांत के फैंस का मानना है कि इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों ने महाराष्ट्र सरकार को खरीद लिया और ताकी इस केस में उनके नाम बाहर ना आ सके. बीते दिन से सोशल मीडिया पर इसी को लेकर कई हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं जिसमें से एक तो है #MahaGovtSoldOut. इस हैशटैग का मतलब है कि महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से बिक चुकी है.

ये भी पढ़ें- ‘यारा’ फिल्म रिव्यू: काम न आया विद्युत जामवाल का एक्शन, जानें कैसी है फिल्म?

जिस तरह से बिहार पुलिस मुंबई में बिना किसी सहयोग के दिन रात एक कर इस केस को सुलझाने में लगी है उसे देख सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस काफी खुश हैं और उन्होनें इसी को लेकर एक हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया है जो कि #ThankYouBiharPolice है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस से नाखुश फैंस ने सोशल मीडिया पर लगातार #ShameOnMumbaiPolice हैशटैग इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सच में सुशांत के लिए तांत्रिक बुलाती थीं रिया चक्रवर्ती? कंगना रनौत ने कही ये बात

क्या सच में सुशांत के लिए तांत्रिक बुलाती थीं रिया चक्रवर्ती? कंगना रनौत ने कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के बेहद ही टेलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे और यह बात जितनी बार सुनो उतनी ही बार सबका दिल उदास हो जाता है. इतना टेलेंटिड और हंसमुख इंसान आखिर कैसे खुद को मौत के हवाले कर सकता है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस धीरे धीरे सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

That ray of sunshine today , pure hope for mankind today #rheality #keepthefaith 🌤 Fav 📸 – @siddharth_pithani 🌤

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

ये भी पढ़ें- नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या बने मम्मी-पापा, हाल ही में दिया बेटे को जन्म

पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस औप घरवाले इस केस में सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे थे लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने इस केस को सीबीआई पर छोड़ने से साफ इंकार दिया. ऐसे में कई लोगों ने ये सवाल भी उठाए कि आखिर क्यों इस केस को सीबीआई के हवाले नहीं किया जा रहा.

 

View this post on Instagram

 

Still struggling to face my emotions.. an irreparable numbness in my heart . You are the one who made me believe in love, the power of it . You taught me how a simple mathematical equation can decipher the meaning of life and I promise you that I learnt from you every day. I will never come to terms with you not being here anymore. I know you’re in a much more peaceful place now. The moon, the stars, the galaxies would’ve welcomed “the greatest physicist “with open arms . Full of empathy and joy, you could lighten up a shooting star – now, you are one . I will wait for you my shooting star and make a wish to bring you back to me. You were everything a beautiful person could be, the greatest wonder that the world has seen . My words are incapable of expressing the love we have and I guess you truly meant it when you said it is beyond both of us. You loved everything with an open heart, and now you’ve shown me that our love is indeed exponential. Be in peace Sushi. 30 days of losing you but a lifetime of loving you…. Eternally connected To infinity and beyond

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सुशांत के पिता का ये कहना है कि रिया की नज़र सिर्फ और सिर्फ सुशांत के पैसों पर थी. इसी के साथ ही सुशांत की बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) ने भी कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKanganaRanaut, एक्ट्रेस ने कही ये बात

मीतू सिंह के अनुसार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपनी मां के साथ मिलकर सुशांत के ईलाज के नाम पर घर पर तांत्रिक बुलाया करती थीं और जब भी घर पर तांत्रिक आता था तब सुशांत के सभी दोस्तों को घर से जाने को बोल दिया जाता था. इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “सुशांत ने रिया से पहले भी कई लोगों को डेट किया है और ये भी फैक्ट रहा है कि वो हर रिश्ते से बाहर निकलकर आया है…लड़की कभी भी उसकी कमजोरी नहीं रही है, वो काफी कॉन्फिडेंट था और अचानक से पिछले साल मई में ही उसने रिया को अपना सब कुछ दे दिया, क्यों? क्योंकि वो काला जादू करती थी. कम ऑन…ये बहुत दुर्भाग्य की बात कि ऐसे साइंस और स्पेस की बातें करने वाले इंसान के मर्डर को लव सेक्स और धोखा जैसे प्राइम टाइम गॉसिप में बदला जा रहा है.”

ये भी पढ़ें- क्या सच में ‘बिग बी’ हो रहे हैं अपने हेटर्स से परेशान? ट्वीट कर ऐसे दिया इशारा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें