बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. कई बार बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके सांवले रंग की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होनें हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से एक कामयाब एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुईं.
ऐसे में एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने चौंका देने वाला खुलासा किया है जिसे सुन कर सभी के होश उड़ गए हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के फैंस के लिए यह खुलासा बेहद ही हैरान कर देने वाला है कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी यौन शोषण जैसी सिचुएशंस का सामना किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने यौन शोषण की कहानी बताते हुए कहा कि, “मैं एक युवा लड़की थी और मैं अकेली रह रही थी. मेरी छवि हमेशा से ही थोड़ी उग्र थी और बहुत सारे लोग वैसे भी मुझसे डरते थे. लेकिन एक समय ऐसा था मुझे याद है जब मैंने एक टॉप प्रोड्यूसर के साथ एक फिल्म साइन की थी. मैं घर वापस आ गया थी और मुझे तभी एक टेक्स्ट मिला, जिसमें लिखा था, 'आपकी मुस्कुराहट याद आ रही है.' मैं उस समय ज्यादा बड़ी नहीं थी और मुझे थोड़ा अजीब लगा. लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया. कुछ दिनों के बाद उसने फिर से मुझे वही टेक्स्ट भेजा.”