रश्मि देसाई की ड्रेस पर टिकी सबकी निगाहें, नए फोटोशूट ने किया फैंस को दीवाना

टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की जानी मानी और पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) लाखों दिलों पर राज करती हैं. बीते साल उन्होनें टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था और उसके बाद से तो उनके फैंस उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे हैं. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस के साथ कनेक्टेड भी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के तनाव को छोड़ छुट्टियां मनाने मालदीव्स पहुंची तापसी पन्नू, देखें फोटोज

एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस अदाओं से अपने फैंस का दिल जीतने में लगी रहती हैं और इसी कड़ी में उन्होनें अपना एक नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है जिसे देख सभी के होश उड़ गए हैं. जी हां, रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फोटोशूट शेयर किया है जिसमें उनकी ड्रेस देख सभी की निगाहें उन पर टिक गई हैं.

इस फोटोशूट में उन्होनें यैल्लो कलर के फ्लावर्स (Yellow Flowers) से बना क्रॉप टॉप (Crop Top) पहना हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी रश्मि की इन फोटोज को देख फैंस दीवाने से हो गए हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अक्सर अपने फोटोशूट्स से फैंस को इम्प्रैस करती नजर आती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और कमेंट्स में उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षय-कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने कहा ‘डरपोक’

बात करें इस फोटोशूट की तो इस फोटोशूट में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने दो फोटोज शेयर की हैं जिसमें से एक में वे लेट कर पोज दे रही हैं तो वहीं दूसरे पोज में एक हाथ कमर पर और दूसरा हाथ अपने माथे पर रख वे अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. इस फोटोशूट के कैप्शन में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने लिखा कि, “Your direction is more important then your speed….”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सिद्धार्थ शुक्ला को आई शहनाज गिल की याद, हिना खान से कही ये बात

‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाल ही में बीते दिन देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. हमारे देश में रक्षा बंधन के त्योहार का बहुत महत्व है और इसी के चलते हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई ने पूरे दिल से अपनी बहन की रक्षा करने का वादा किया. जहां देश भर में हर कोई रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा था तो वहीं हमारे सेलेब्रिटीज भी इस दिन को एंजौय करते दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

Celebrating togetherness ❣️ . . #Family #Love #HappyRakshabandhan #ItsAllMagical #RashamiDesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

हम यहां बात कर रहे हैं टेलिवीजन इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रश्मि देसाई अपने फैंस की काफी फेवरेट हैं और उनके फैंस उन्हें काफी चाहते भी हैं. रक्षा बंधन के चलते रश्मि देसाई ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वे मृणाल जैन (Mrunal Jain) को राखी बांधती हुईं नजर आईं.

आपको यह बता दें कि मृणाल जैन (Mrunal Jain) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के मुंहबोले भाई हैं और इन दोनो नें साथ में सारियल ‘उत्तरन’ (Uttran) में काम किया था और तभी से ही इन दोनों के इस खूबसूरत से रिश्ते की शुरूआत हुई थी. रश्मि देसाई और मृणाल जैन ने एक साथ खूब मस्ती की और बेहतरीन पोज़ देते हुए जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

 

View this post on Instagram

 

घर बैठे बैठे ही feeling #Festive 😉💚 . . Outfit – @style__inn Styled & Designed : @richa_r29 🤗🥰

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

हाल ही में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में देखा गया था जहां रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ पर काफी सवाल खड़ हुए थे लेकिन जिस अंदाज में रश्मि देसाई ने सभी बातों का सामना किया था वे वाकई तारीफ के काबिल था और तभी से रश्मि देसाई के फैंस और भी ज्यादा उन्हें पसंद करने लगे थे.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की जानी मानी और पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) लाखों दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में उन्होनें टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था और उसके बाद से तो उनके फैंस उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस के साथ कनेक्टिड भी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

All work & no play 🏀📸💭 #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर फोटो और हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और उनकी तारीफें करते नहीं थकते. इसी कड़ी में रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी एक और वीडियो शेयर की है जिसे देख उनके फैंस के दिलों में तो जैसे खलबली ही मच गई हो.

 

View this post on Instagram

 

Dance is always a good idea 💃🏻🥰 #ForeverMood #Bollywood ❤️

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर की है जिसमें वे बॉलीवुड स्टाइल डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “Dance is always a good idea #ForeverMood #Bollywood”. रश्मि देसाई के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें डांस करना काफी अच्छा लगता है और वे अपने खाली समय में खूब डांस करती होंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ को नहीं मिली इतने समय से सैलरी, लाइफस्टाइल देख आप भी हो जाएंगे हैरान

 

View this post on Instagram

 

May every moment of this Eid brings you closer to your loved ones and gets you rewarded for your deeds! #EidMubarak 🧡🙏🏻🧿

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने इस डांस वीडियो में ‘कमरिया’ (Kamariya) गाने पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर रश्मि देसाई के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और तो और उनके फैंस इस वीडियो को वायरल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ही अब तक करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

Dare to begin 🌟🖤 . . #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝 #BoldAndBeautiful 💋

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- कुछ इस तरह रहा Neha Kakkar का इतने सालों का सफर, Photos देख उड़ जाएंगे होश

इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. हाल ही में रश्मि देसाई ने टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था जिसमें कि वे टौप 5 फाइनलिस्ट में से भी एक रहीं. रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) में एक्ट्रेस रश्मि देसाई खूब सुर्खियों में रही थीं जिसका एक कारण था उनके पर्सनल रिलेशलशिप्स. रश्मि देसाई अब तक लाखों दिलों की जान बन चुकी हैं और अपनी मेहनत से उन्होनें अपनी कमाल की फैल फौलोविंग (Fan Following) हासिल की है. बिग बौस में भी रश्मि देसाई ने कई लोगों के दिल जीत लिए थे.

ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने 12 फरवरी 2012 में अपने सीरियल ‘उत्तरन’ (Uttaran) के कोस्टार नंदिश संधू (Nandish Sandhu) के साथ शादी की थी पर उनकी ये शादी सफल ना रही और लगभग 4 साल बाद दोनों ने अपनी राहें एक दूसरे से अलग कर ली. खबरों की माने तो रश्मि देसाई के इस रिश्ते को तोड़ने में अंकिता शौरी (Ankita Shorey) का हाथ था. अंकिता शौरी एक मौडल हैं और उन्होनें साल 2011 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल (Femina Miss India International 2011) का खिताब भी हासिल किया था.

कई इवेंट्स के चलते एक्टर नंदिश संधू (Nandish Sandhu) और मौडल अंकिता शौरी (Ankita Shorey) को एक साथ देखा गया था और तभी से मीडिया में इन दोनों के रिश्ते की खबरें फैलने लगी थीं. रश्मि ने अपने और नंदिश के रिश्ते को संभालने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन अंकिता की वजह से उन्हें बैक-स्टेप लेना पड़ा. ऐसा सुनने में आया था कि नंदिश को रश्मि से दूरियां बढ़ा कर अंकिता के साथ नज़दीकियां बढ़ाना काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

जैसा कि हमने आपको बताया कि अंकिता शौरी एक खूबसूरत मौडल हैं तो इसी के चलते आए दिन उनकी हॉट और बोल्ड फोटोज वायरल होती ही रहती हैं. असल जिंदगी में भी अंकिता शौरी काफी ग्लैमरस है और इस बात का अंदाजा तो उनकी फोटोज देख कर ही लगाया जा सकता है. शायद यही कारण रहा होगा कि अंकिता ने अपने हॉट अवतार से नंदिश को अपने नजदीक कर लिया और रश्मि से उन्हें दूर करती गईं.

आपको बता दें कि रश्मि देसाई एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अब तक कई सीरियल्स में काम कर लोगों का दिल जीता है. ना सिर्फ सीरियल्स में बल्कि रश्मि ने फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जलवे बिखेरे हैं.

रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर से रश्मि और अरहान सुर्खियों में बने दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

All I do is upgrade . #rythmicrashami💃 #immagice🧚🏻‍♀️ #rashami #rashamidesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि का ये कहना है कि अरहान खान ने उनके काफी सारे पैसे वापस करने हैं जो कि वे नहीं कर रहा और तो और जब वे बिग बौस के घर में थी तक अरहान ने रश्मि के अकाउंट से 15 लाख रुपए निकाले थे. जबकि इस बारे में अरहान का कहना ये है कि उन दोनों ने साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस (Production House) खोला था जिसमें वे दोनों पार्टनर्स थे तो जो रश्मि की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) का स्क्रीनशौट लीक हुआ है वो उसी वक्त का है.

ये भी पढ़ें- Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

अरहान का कहना ये भी है कि रश्मि उनको जान बूझ के बदनाम करना चाहती हैं. इसी बीच रश्मि देसाई की सबसे अच्छी दोस्त और जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का बयान सामने आया है. देवोलीना ने एक इंटरव्यू में रश्मि और अरहान के बारे में बात करते हुए कहा कि,- ‘रश्मि देसाई मेरी अच्छी दोस्त है और वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है. मैं उसे सपोर्ट करती हूं लेकिन मैं उसे स्पेस दे रही हूं. उसने एक फ्रौड पर भरोसा किया और उसका खामियाजा उसे भरना पड़ रहा है. उसने अरहान पर भरोसा करके अपनी चीजें उसे दी थीं लेकिन उसने रश्मि को धोखा दिया है. रश्मि को अरहान की असली नियत के बारे में पता ही नहीं था.’

 

View this post on Instagram

 

🌼 . . . Outfit by @prinkfit #devoleenabhattacharjee #devoleena #devotheomggirl #gratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

इससे आगे देवोलीना ने कहा कि,- ‘मैं सलमान खान (Salman Khan) सर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अरहान को सही समय पर एक्सपोज किया. उन्होंने रश्मि देसाई की आंखें खोल दी. अरहान खान ने रश्मि देसाई का फायदा उठाया है. उसने रश्मि के नाम पर ही पब्लिसिटी हासिल की और खूब पैसे उड़ाए. अब वो मेरी दोस्त को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है.’

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई और अरहान खान की ये लड़ाई कहां तक जाएगी और साथ ही ये पता चलना बेहद जरूरी है कि आखिर अरहान ने सच में रश्मि के साथ धोखा किया है या नहीं.

Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर रश्मि और अरहान सुर्खियों में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video

दरअसल कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट का एक स्क्रीनशौट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रहा है वायरल हो रहा है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट के स्क्रीनशौट में साफ दिखाई दे रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से अपने अकाउंट में 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और ये बात तब की है जब रश्मि देसाई बिग बौस के घर में थी.

इन सब खबरों के चलते रश्मि देसाई के द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे ये कहती दिखाई दे रही हैं कि 15 लाख क्या अरहान ने उनके इससे भी ज्यादा पैसे लौटाने हैं. रश्मि कहती हैं कि,- “जब मैं बिग बौस के घर में थी तब अरहान ने मेरे अकाउंट से 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और मैं उन लोगों को भी नहीं जानती जिसे अरहान ने आगे पैसे ट्रांस्फर किए. 15 लाख के अलावा अरहान को मुझे और भी पैसे वापस करने हैं. स्क्रीनशौट में जो पैसा दिख रहा है उससे भी ज्यादा पैसा उसे वापस करना है, लेकिन वह वापस करने से मना कर रहा है.”

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

इसके आगे रश्मि देसाई का कहना है कि,- ये स्क्रीनशौट उन्होनें सोशल मीडिया पर लीक नहीं किए और अगर उन्हें ये ही करना होता तो वे कब का कर चुकी होतीं, इतना इंतजार ना करती. वहीं दूसरी तरफ अरहान खान ने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि रश्मि ने ही ये बैंक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर लीक की है और अरहान के ऊपर पैसे ट्रांस्फर का झूठा आरोप लगाया है.

अरहान का कहना है कि उन्होनें और रश्मि ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस बनाया था और उस प्रोडक्शन हाउस में दोनों ने मिलकर पैसा लगाया था. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि और अरहान में से किसकी बातों में सच्चाई है.

अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि देसाई की फैन फौलोविंग शुरूआत से ही काफी अच्छी रही है लेकिन इस फैन फौलोविंग को चार चांद तक लगे जब उन्होनें टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में एंट्री ली और सिर्फ एंट्री ही नहीं बल्कि वे इस शो की टौप 5 फाइनलिस्ट (Top 5 Finalist) में से एक रहीं. रश्मि देसाई ने बिग बौस के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Hip-Hop डांस करती नजर आईं Disha Patani, Video Viral

बिग बौस (Bigg Boss) के घर में रश्मि देसाई एक ऐसा इंसिडेंट हुआ जिसे देख सभी घरवालों और दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गई. दरअसल, जब इस शो में रश्मि के खास दोस्त अरहान खान (Arhaan Khan) ने एंट्री मारी तो रश्मि काफी खुश हुईं और उन्हें ऐसा लगा कि उनके सपोर्ट में और उनकी स्टैंड लेने कोई आ गया है. शो के चलते अरहान खान ने नैशलन टी.वी. (National TV) पर सबके सामने रश्मि देसाई को प्रोपोज तक कर दिया.

यह सब देख कर वीकेंड के वौर में इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अरहान खान की ऐसी-ऐसी पोलें खोली कि सभी के होश उड़ गए. दरअसल सलमान खान नहीं चाहते थे कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला बिना सच्चाई जाने ही ले लें और तभी सलमान खान ने सभी के सामने अरहान खान की पोल खोली की वे पहले से ही शादीशुदा हैं और इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बच्चा भी है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच ऐक्ट्रेस एली एवराम नें डांस कर मचाया धमाल, देखें Video

सलमान खान के मुंह से अरहान खान की ये बातें सुनकर रश्मि देसाई के तो जैसा होश ही उड़ गए लेकिन रश्मि देसाई शो के दौरान काफी स्ट्रौंग बनी रही जिसकी तारीफ दर्शकों ने खूब की. रश्मि देसाई और अरहान खान का ये विवाद काफी कौंट्रोवर्शियल रहा.

एक बार फिर रश्मि देसाई और अरहान खान सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार भी मामला काफी सीरियस दिखाई दे रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट वायरल हो रही है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट में ये साफ साफ नजर आ रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से काफी ज्यादा पैसे निकाले हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते Ileana D’cruz का हौट लुक हुआ वायरल, देखें Photos

रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट की फोटोज देख रश्मि के फैंस काफी भड़क उठे हैं और अरहान खान को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि रश्मि के फैंस ने सोशल मीडिया पर #FraudArhaanKhan भी ट्रेंड किया. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो खुद रश्मि देसाई ही कर सकती हैं.

Lockdown के चलते अपनी हौट फोटोज से चर्चा में आई रश्मि देसाई, देखें Photos

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री से जुड़े कई लोग सामने आ कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं और साथ ही टिप्स भी दे रहे हैं कि हम सब अपने घरों में रह कर क्या क्या कर सकते हैं. इसी के साथ ही टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में हों रहें हैं बोर तो घर बैठें देखें यह Comedy फिल्में

कुछ दिनों पहले रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया और हर बार की तरह रश्मि के फैंस ने उनके इस लुक को भी भरपूर प्यार दिया. इस लुक में रश्मि ने यैल्लो कलर की वन पीस ड्रैस (One Piece Dress) पहनी हुई है जिसमें वे काफी हौट (Hot) और ग्लैमरस (Glamourous) दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: पत्नी काजोल और बेटी Nysa की तबियत पर Ajay Devgn ने दिया ये बयान

रश्मि देसाई (Rahsami Desai) की इन फोटोज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी तारीफ कर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. इन फोटोज को देख ऐसा कहा जा सकता है कि इस लौकडाउन के समय में रश्मि काफी अच्छे से अपनी मा टाइम बिता रही हैं और साथ ही अपने लुक्स पर काफी ध्यान दे रही हैं. वैसे देखा जाए तो रश्मि देसाई है ही इतनी सुंदर कि कोई भी उन्हें देख उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाता.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं ये बौलीवुड एक्ट्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

Happy raam navmi 💝🍀 . . Earring set: @urbanmutiyar Suit : @komalsandhu14

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने इन ग्लैमरस फोटोज के बीच अपनी एक ट्रैडिशनल (Traditional) फोटो भी फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वे सबको राम नवमी (Ram Navmi) की बधाई दे रही हैं. इस फोटो में रश्मि ने साड़ी पहनी हुई है और साड़ी के साथ ही उन्होनें हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है. इसी के साथ ही उन्होनें इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि,- “May lord ram showers His blessings On you and your family, I wish you all joy, harmony & prosperity on RAM NAVAMI For you and your family.”

ये भी पढ़ें- Coronavirus की वजह से घर में कैद ‘कार्तिक’ ने किया कुछ ऐसा, क्या आ रही है ‘नायरा’ की याद?

Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

बिग बौस सीजम 13 (Bigg Boss 13) के लिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बाकी सीजनों के मुकाबले सीजन 13 काफी दिलचस्प और हंगामों भरा रहा है. इस सीजन का इतना सफल होने के पीछे कई कारण हैं पर उन सब में से एक सबसे बड़ा कारण ये भी है कि इस बार कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी दर्शकों को जानने को मिला है और दर्शकों ने भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

आखिर क्या था सिद्धार्थ-रश्मि का सच…

पिछले एपिसोड में हमने जाने माने न्यूज एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) को बिग बौस के घर के अंदर आते देखा और साथ ही रजत शर्मा ने रश्मि देसाई (Rashami Desai), असीम रियाज (Asim Riaz), पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पर कई आरोप लगाए जिसके चलते उन सबको सभी के सामने सच्चाई बतानी पड़ी. हालांकि इन आरोपों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है और आज के एपिसोड में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) समेत बाकी कंटेस्टेंट पर भी कई आरोप लगने बाकी हैं. बात की जाए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के रिश्ते की तो जब से बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत हुई है तब से ही दर्शक इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की गहरी दोस्ती दुश्मनी में कैसे बदल गई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

सिद्धार्थ ने खोली रश्मि की पोल…

न्यूज एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने रश्मि (Rashami) से सवाल करते वक्त उनके अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ते के बारे में पूछा और साथ ही सिद्धार्थ के बारे में भी पूछा. जब सिद्धार्थ से रश्मि के बारे में पूछा गया तब सिद्धार्थ ने उनके झगड़े की असल वजह बताते हुए कहा कि, “मैं रश्मि देसाई को काफी पसंद करता था और वे मुझे बहुत अच्छी लगती थीं पर उनके सीरियल दिल से दिल तक (Dil Se Dil Tak) के दौरान उन्होनें मेरे खिलाफ कई शिकायतें लिखीं जो कि सारी की सारी झूठी थीं. तब से उनकी और मेरी लड़ाई शुरू हुई थी.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

हर महीने बदलते रहते हैं रिलेशनशिप्स…

रजत शर्मा ने एक और बात सिद्धार्थ से रश्मि को लेकर पूछी जिसका जवाब सुन रश्मि समेत बाकी सब हैरान रह गए. रजत शर्मा ने जब सिद्धार्थ से ये पूछा कि अब आपका रश्मि के साथ रिलेशनशिप स्टेटस क्या है तो इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि “रश्मि के रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते रहते हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

अब देखने वाली बात ये होगी कि रजत शर्मा द्वारा लगाए जाने वाले इन आरोपों से घर का माहौल किस तरह से बदल जाएगा.

Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 का फिनाले (Finale) जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शो के मेकर्स हर दिन को काफी दिलचस्प बनाते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही बिग बौस शो के फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जितवाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. बीते सोमवार के वार में सलमान खान (Salman Khan) ने सभी कंटेस्टेंटस् के साथ खूब मस्ती की और साथ ही सलमान ने सभी को एक टास्क भी दिया जिसमें सभी को एक एक करके घरवालों के पापों की पोट्ली भरनी थी और साथ ही कारण भी देना था. इस टास्क के दौरान रश्मि देसाई (Rashami Desai) के पास सबसे ज्यादा रश्मि देसाई की पोट्ली भरती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

रजत ने किया सलमान को कटघरे में खड़ा…

बीते एपिसोड में जाने माने न्यूज़ एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने भी बिग बौस के स्टेज पर एंट्री मारी और साथ ही उन्होनें सलमान को कटघरे में खड़ा कर उनसे सवाल पूछने का मौका हाथ से ना जाने दिया. रजत शर्मा के सवालों का सिलसिला आज भी बरकरार रहने वाला है क्योंकि आज के एपिसोड में न्यूज़ एंकर रजत शर्मा बिग बौस के घर के अंदर जाएंगे और साथ ही सभी कंटेस्टेंटस् पर जमकर आरोप लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की खुलेगी पोल…

बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें रजत शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), रश्मि देसाई (Rashami Desai) समेत सभी घरवालों से तीखे और कड़वे सवाल पूछ उनकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं. प्रोमो के मुताबिक रजत शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से उनके रिश्ते से जुड़ी सच्चाई बताने को कहेंगे और साथ ही वे सिद्धार्थ पर ये आरोप लगाएंगे कि वे किसी की बात नहीं सुनते हैं बल्कि सिर्फ अपनी बात ही मनवाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

कौन हाने वाला है घर से बेघर…

ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि शो के आखिरी हफ्ते में रजत शर्मा की बिग बौस के घर में अदालत कौनसा नया हंगामा लाने वाली है. साथ ही आपको बता दें कि बीते वीकेंड के वार में सलमान ने किसी को बी घर से बेघर नहीं किया है बल्कि सभी नोमिनेटिड कंटेस्टंटस् को ये चेतावनी देकर गए हैं कि वे किसी भी समय घर से बेघर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान के मुंह से निकला शो के विनर का नाम, आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

इस समय घर से बेघर होने के लिए 3 सद्स्य नोमिनेटिड हैं जिसमें से शहनाज गिल (Shehnaz Gill), आरती सिंह (Aarti Singh) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का नाम शामिल है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें