सितम्बर में शुरू होने जा रही है सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ की शूटिंग, पढ़ें खबर

पिछले दिनों खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के लीड रोल में बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) की घोषणा की गई थी. इस फिल्म के नाम के घोषणा के बाद से भोजपुरी फिल्म जगत में इसकी खूब चर्चा हो रही है. इसका कारण इस फिल्म का विषय रहा है. क्यों की भोजपुरी में एक बार फिर जाने माने निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन व राकेश त्रिपाठी की लिखी कहानी पर धमाकेदार फिल्म बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें Video

इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल नें फिल्म के शूटिंग की घोषणा भी कर दी है .उन्होंने फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. पराग नें फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है “कभी ना दूंगा धोखा प्रिये, क्या ये संगम अनोखा है…. तु हमार लिट्टी और हम तोहार चोखा प्रिये… यह फिल्म सितंबर से फ्लोर पर होगी. एक बार फिर दिखेगा पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा.” अब तक पराग पाटिल के इस पोस्ट को भोजपुरी के हजारों लोग कॉपी और शेयर कर चुकें हैं.

पराग पाटिल नें इस फिल्म से जुडी और जानकारी देते हुए बताया की इस फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को हम बिहार और उत्तर भारत की संस्कृति से जोड़ कर बनाने जा रहें है जिसमें हम बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित पीड़ित और पिछड़े जातियों के शोषण पर को उजागर कर पाएंगे. उन्होंने बताया की वह अपनी इस फिल्म के जरिये जाति धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की म्यूजिक कंपनी के इस गाने ने दिया आत्महत्या रोकने का मैसेज, देखें Video

उन्होंने बताया की ‘लिट्टी चोखा’ शब्‍द उस माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा है. अगर बिहारी के जीवन में लिट्टी चोखा नहीं है, तो उसका जीवन अधूरा होगा. यूपी बिहार का ऐसा कोई नहीं होगा, जिसने इसका स्‍वाद नहीं लिया है. यह किसान से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

निर्देशक पराग पाटिल नें बताया की हमनें इस फिल्म के स्टारकास्ट फाइनल कर लिए हैं और सामाजिक मुद्ददे पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) होंगे. जिनके जरिये हम लोगों के अन्दर घर बना चुकी जातिपांत की सोच और उससे उपजे भेदभाव को दिखाने की कोशिश कर रहें हैं. इस फिल्म में हम दिखायेंगे की किस तरह ऊंचे तबके के लोग हमेशा से निचले तबके का शोषण करते आए हैं. साथ ही फिल्म में यह भी देखनें को मिलेगा की लिट्टी चोखा छोटे-बड़े सहित हर उत्तर भारत के सबसे प्रिय व्यंजनों में शुमार है.

इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने फिल्म में काम करने वाले कुछ अन्य कलाकारों के नामों की घोषणा अपने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर की है. जिसमें मनोज सिंह टाइगर (Manoj Singh Tiger), पदम सिंह (Padam Singh), प्रगति भट्ट (Pragati Bhatt), प्रीति सिंह (Priti Singh), श्रुति राव (Shruti Rao), उत्कर्ष, देव सिंह (Dev Singh), करन पांडे, प्रकाश जैस जैसे बड़े एक्टरों के नाम शामिल हैं. इस फिल्म के सह निर्माता की भूमिका में अनीता शर्मा और पदम सिंह का नाम शामिल है. इस फिल्म के संगीतकार  आनंद हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है. फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर होगी.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

बीते साल 6 जून 2019 को रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म “कूली नंबर 1” (Coolie Number 1) में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. खेसारीलाल और काजल की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. ना सिर्फ ये फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गानों को भी फैंस का खूब प्यार मिला था.

 

View this post on Instagram

 

🦋 Who were you before the world told you who to be ?🧚‍♀️ #love #happy #followforfollowback #heart 💕

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

तकरीबन एक साल बाद भी दर्शक इस फिल्म के गानों को पसंद कर रहे हैं और इन दिनों इसी फिल्म का एक गाना आज भी लोगों के दिलों की जान बना हुआ है. इस गाने का नाम है “वीडियो बनाकर कर देगी वायरल” (Video Bana Ke Kar Degi Viral). इस गाने की वीडियो में खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.

यह गाना फैंस द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 13 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. आपको बता दें कि इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज खुशबू जैन (Khushboo Jain) और खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) ने दी है और यह गाना श्याम देहाती (Shyam Dehati) द्वारा लिखा गया है.

ये भी पढ़ें- प्यार और समर्पण पर आधारित भोजपुरी फिल्म “वचन” का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

‘लिट्टी चोखा’ आज उत्तर भारत के लोगों की पहचान बन चुकी है, जिसको लेकर अब बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा लिमिटेड के प्रदीप के शर्मा फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. इस‍ फिल्‍म का टायटल ही ‘लिट्टी चोखा’ है. इसमें लीड रोल में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) नजर आने वाले हैं और फिल्‍म के निर्देशक पराग पाटिल होंगे (Parag Patil). भोजपुरी की दो बड़ी सार्थक फिल्‍में डमरू और राज तिलक के बाद प्रदीप के शर्मा ‘लिट्टी चोखा’ बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार और समर्पण पर आधारित भोजपुरी फिल्म “वचन” का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

इसको लेकर उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म हर – हर मोदी, घर – घर मोदी के तर्ज पर है – ‘हर – हर लिट्टी चोखा, घर – घर लिट्टी चोखा’. ‘लिट्टी चोखा’ उत्तर भारत और बिहार की अस्मिता है. यह शब्‍द उस माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा है. अगर बिहारी के जीवन में लिट्टी चोखा नहीं है, तो उसका जीवन अधूरा होगा. यूपी बिहार का ऐसा कोई लोग नहीं होगा, जिसने इसका स्‍वाद नहीं लिया है. यह किसान से जुड़ा हुआ है. यह हमारे इतिहास के जड़ों में है. कहीं से हमने इसे माइग्रेट कर नहीं लाया है. इस कांसेप्‍ट को दिखाना है. इसका लुक भी हिंदुस्‍तान के नक्‍शे में दिखाया जा रहा है. सामाजिक पिक्‍चर है. यह कर्ज मुक्ति की कहानी है, जो दुनिया भर से कर्ज को लेकर पीड़ित है. लिट्टी अभिनेत्री है और चोखा अभिनेता है. फिल्‍म के पोस्‍टर में भी हमने लिखा है – जब तक रही सूरजवा के बेटिया, तब तक रही लिट्टी – चोखा.

litthi-chokha

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने लिखी है. संगीतकार मधुकर आनंद,पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर होगी. हालांकि अभी तक फिल्‍म की अभिनेत्री का चयन नहीं हुआ है, लेकिन फिल्‍म को लेकर खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav), प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल काफी उत्‍साहित हैं.

ये भी पढ़ें- महीनों बाद वैनिटी वैन में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, सोशल मीडिया पर शेयर की Video

सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

भेड़ चाल के लिए मशहूर बॉलीवुड में हर कोई एक दूसरे की देखा देखी अंधी दौड़ दौड़ता रहता है. फिर चाहे वह फिल्म के लिए विषय का चयन का मामला हो या कुछ और. यहां तक कि फिल्म कलाकार खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए प्रचार के हथकंडे अपनाने में भी भेड़ चाल के शिकार नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Respect to all the farmers . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

यह एक कटु सत्य है. पिछले शनिवार पनवेल के अपने फॉर्म हाउस के खेत में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के काम करने की फोटोज वायरल हुई थी, इन फोटोज को तमाम न्यूज चैनलों ने भी प्रसारित किया था. इससे सलमान खान (Salman Khan) को जबरदस्त शोहरत मिली. सूत्रों की माने तो सलमान खान की इन फोटोज को देखकर अपने गांव में डेरा जमाए हुए मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) को भी शोहरत बटोरने के लिए एक नई राह नजर आ गई. फिर क्या था खेसारी लाल यादव अपने खेत पर पहुंचकर धान की रोपाई करने लगे. इसमें उन्हें आनंद भी मिला. तो वही खेसारी लाल यादव ने दूसरे किसानों के साथ धान की रोपाई करने के साथ-साथ गाना गाते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसी के साथ वह किसानों को संदेश देना भी नहीं भूले.

जी हां! खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इन दिनों बिहार के अपने गांव में हैं, जहां पर इन दोनों खेतों में धान रोपाई का काम जोरों से चल रहा है. ऐसे में अपने पुराने दिन को याद करते हुए खेसारीलाल यादव पहुंच गए खेत और धान के बिचरे को निकाल कर रोपाई करने लगे. बाद में उन्‍होंने बताया कि पहले भी वह खेती के कार्य में शामिल होते थे. उन्‍होंने कहा कि,” मैं गांव कभी – कभी आता रहता हूं, लेकिन आज मुझे किसान भाईयों के साथ काम करके बहुत मजा आया. इन किसानों की मेहनत से ही हमारा पेट भरता है. हमारे सभी अन्‍नदाता किसान हमेशा तरक्‍की करें, यही कामना है.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” में देखनें को मिलेगा माफियाओं का टकराव, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam… jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) ने अपने फैंस के लिए कहा कि, “आपसे मिलना हमेशा अच्‍छा लगता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से दूर हूं, फिर भी वर्चुअली आपसे किसी न किसी माध्‍यम में बात कर पाता हूं. हमें कोरोना को हराना है. इसलिए सभी लोग मास्क जरूर पहनें. साबुन से हाथ धोयें. सामाजिक दूरी बनाये रखें.आज आप घर में रहेंगे, तभी स्‍वस्‍थ रहेंगे.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दोस्ताना’ का रिलीज हुआ फर्स्ट लुक, देखें Photo

खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं और उनको ये पौपुलैरिटी उनके गानों और फिल्मों से मिली है. जी हां उन्होनें भोजपुरी इंडस्ट्री को इतनी कमाल की फिल्में और गानें दिए हैं जिसका कोई जवाब नहीं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी पौपुलैरिटी के मामले में किसी से कम नही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके एक एक ठुमके पर अपनी जान छिड़कते हैं तो जरा सोचिए भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक साथ अगर किसी मंच पर खड़े हो जाएं तो वे लम्हा कितना बेहतरीन होगा. ये दोनों कलाकार अकेले इतनी अच्छी मेहफिल सजाते हैं तो जब दोनों साथ में होंगे तब कितनी बेहतरीन मेहफिल सजेगी.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसा हो चुका है जब खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ स्टेज शेयर किया था. इन दोनों की परफोर्मेंस का वीडिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकारों नें अपनी गायिकी और डांस से फैंस को दीवाना कर दिया है. चलिए दिखाते हैं आपको ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सपना चौधरी और खेसालीलाल यादव में एक बात सेम है और वो बात ये है कि ये दोनों कलाकार ही कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. जहां एक तरफ सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आई थीं तो वहीं दूसरी तरफ खेसारीलाल यादव बिग बॉस सीजन 13 में दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स को बौयकौट करने की बात हो. इन सब के बीच यह बात को पक्की है कि सुशांत के फैंस को उनके जाने का काफी दुख पहुंचा है और वे अब सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं. खबरों की माने तो सुशांत पिछने 6 महीनों से डिप्रेशन में थे और उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री द्वारा नहीं अपनाया जा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फैंस से ये भी अपील की है कि उनकी फिल्में देखी जाएं नहीं तो उन्हें इंडस्ट्री से बाहर निकाल दिया जाएगा. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी वीडियोज भी वायरल हो रही है जिसमें बड़े बड़ें एक्टर्स सुशांत का सबके सामने मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. इन्ही सब बातों के चलते सुशांत ने आखिर अपनी जान लेने का फैसला किया था.

बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है और सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर तरह तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके परिवार वालों से खुद मिलने पहुंचे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनके भाई नीरज, बबलू से बात करते समय खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) काफी इमोशनल होते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

इस दौरान खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के देहांत से पूरा देश और बिहार आहत हैं. सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार मिलना बहुत मुश्किल है. यूपी बिहार के लोगों को सुशांत सिंह राजपूत पर गर्व था. अब हम किस पर फक्र करेंगे. जब से मैंने ये खबर सुनी है मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है. मैं भी तो एक कलाकार हूं… मैं उनके दर्द को बहुत अच्छे से समझ सकता हूं. बौलीवुड में नैपोटिज्म होना कोई नई बात नहीं है. बहुत पहले से ये प्रथा बौलीवुड में चल रही है. मैं इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. सुशांत सिंह राजपूत के केस पर अभी पुलिस जांच कर रही है.’

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

खेसारीलाल यादव ने इसी बारे में आगे बात करते हुए कहा कि,- ‘मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि लोग अपनी ये नाराजगी थोड़ा पहले जाहिर कर देते तो सुशांत सिंह राजपूत आज भी जिंदा होता. बौलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं तो बस सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ दुख बांटने आया था.’

होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की इस फिल्म को मिली धमाकेदार शुरुआत, देखें फोटोज

भोजपुरी पर्दे में एक बार फिर से सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का जलवा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) जब होली पर रिलीज हुई, तो फिल्म के सारे शोज देखते ही देखते हाउसफुल हो गए. वहीं, दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर दिखा, जिनमें महिला दर्शकों की संख्या बेहद ज्यादा थी. सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों के उत्साह से बना मौहाल उस वक्त की याद दिलाता है, जब भोजपुरी फिल्मों पर अश्लीलता के दाग नहीं लगे थे.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : मनोज सिंह टाइगर को मिला बेस्ट पौपुलर कामेडियन अवार्ड

वहीं जो दर्शक भी फिल्म देख कर सिनेमा घर से बाहर आ रहे थे, वे फिल्म से काफी संतुष्ट दिखे और कहा कि फिल्म सुपर हिट है. उन दर्शकों को खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और सहर आफसा (Seher Afsa) की केमेस्ट्री बेहद पसंद आयी, तो आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के लटके – झटके और ऋतु सिंह (Ritu Singh) की भूमिका को भी दर्शकों ने पसन्द किया.

khesarilal-yadav-film

फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को दर्शकों से मिले रिस्पौंस से फिल्म के निर्माता निशांत उज्‍जवल बेहद खुश नजर आए और कहा कि यह फिल्म होली पर खेसारीलाल लाल यादव की तरफ से भोजपुरी के लोगों को एक शानदार तोहफा है. लोग इसे पंसद कर रहे है. और वहीं फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी कर रहे हैं. ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज कितना है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पटना के एक सिनेमाघर के बाहर लोग इस फिल्म की टिकट ब्लैक तक में खरीदते नजर आये. उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने जो भोजपुरी को पटरी पर लाने का बीड़ा उठाया है, उसमें इस फिल्म ने एक बार फिर से एक उदाहरण सेट कर दिया है. उम्मीद है यह साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी.

khesarilal-yadav

ज्ञातव्य है कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डौट कौम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन – सर्वेश हैं. गीत विनय बिहारी, प्‍यारेलाल यादव, मनोज भावुक, अजीत हलचल और यादव राजा का होगा. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना’ (Mehendi Lagake Rakhna) के पहले पार्ट में जहां ‘लगाके फेयर लवली’ (Lagake Fair Lovely) ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया था, वहीं अब इस फिल्‍म के तीसरे पार्ट का ऐसा ही एक गाना ‘लगा के वैसलीन’ (Lagake Vaseline) आउट कर दिया गया है, जो बौक्‍स औफिस का फीवर बढ़ाने वाला है. इसकी वजह ये है कि एक तो गाना धमाकेदार है और दूसरा इस गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के ठमुके शानदार हैं. फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehendi Lagake Rakhna 3) के निर्देशक रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) ने फिर से एक प्रयोग किया है. गाने को मिल रहे रिस्‍पांस से लगता है कि गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी औडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगी है.

गाने का लिंक –

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे स्‍टारर इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 160,424 व्‍यूज मिल चुका है. इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. लिरिक्‍स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्‍म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल ने गाने को मिले रिस्‍पांस से गदगद हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) पर फिल्‍माया गया यह गाना न सिर्फ कई रिकौर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्‍म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा. निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्‍म होने वाली है. इसलिए फिल्‍म का हर एक गाना चार्टबस्‍टर होने वाला है. अब तक रिलीज दो गानों ने एक हद तक उनकी बातों पर मुहर भी लगाई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह होली पर खिलाएंगी फगुआ, देखें Photos

वहीं, आम्रपाली दुबे ने फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का स्‍पेशल गाना ‘लगा के वैसलीन’ को लेकर खुशी जताई है और कहा कि वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर रोमांचक महसूस कर रही हैं. हालांकि वे फिल्‍म में फुल फ्लेज नहीं हैं, लेकिन फिल्‍म को शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं कि दर्शकों को उनका काम पसंद आयेगा और फिल्‍म भी. आम्रपाली ने इस गाने में अब तक का सबसे आकर्षक डांस स्‍टेप्‍स किये हैं. उनके साथ गाने में  सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव भी नजर आये हैं. खेसारी और आम्रपाली की इस गाने में केमेस्‍ट्री भी एक हाइलाइट है. बह‍रहाल अब देखना ये होगा कि यह गाना फिल्‍म के लिए कितना फायदेमंद साबित होती है.

गाने का लिंक-

बता दें कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डौट कौम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स  इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं. प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: राज प्रेमी बनें बेस्ट नेगेटिव एक्टर “क्रिटिक्स”

भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ में सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ नजर आने वाले हैं ये बड़े अभिनेता

भोजपुरी के बड़े चेहरों से सजी फिल्म ‘बाप जी’ की शूटिंग इन दिनों सिद्धार्थनगर जिले में जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म में खेसारी लाल लीड रोल में हैं जब की उनके अपोजिट खुबसूरत अभिनेत्री ऋतू सिंह हैं. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव के साथ लंबे वक्‍त बाद एक बार फिर से ऋतु सिंह की वापसी बतौर लीड हो रही है. बिग-बौस से बाहर आने के बाद बाप जी खेसारी लाल की यह पहली फिल्म है.

गोविंदा सागर फिल्म इन्टरटेन्मेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में मनोज सिंह टाइगर बाप जी के रोल में एक अलग ही लुक में नजर आ रहें है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर जिले के खुबसूरत लोकेशन में की जा रही है.

ये भी पढ़ें- “कसम पैदा करने वाले की-2” में  खतरनाक लुक में नजर आएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

फिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित है जिसमें मनोज सिंह टाइगर सुपरस्टार खेसारी लाल के बाप के रोल में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है की यह फिल्म बाप-बेटों के रिश्तों में आ रही खटास पर एक पारिवारिक फिल्म है जिसे वर्तमान हालात को नजर में रख कर फिल्माया जा रहा है. यह फिल्म भोजपुरी के बड़े बजट वाली फिल्मों में शामिल है जिसको लेकर यूनिट के लोगों की बड़ी उम्मीदें हैं.

इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता और गायक खेसारी लाल ने फिल्म के कुछ गानों की डबिंग मुम्बई के एक स्टूडियो में पहले ही पूरा कर लिया है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्‍यारे लाल यादव हैं. बाप की कहानी अब तक आई फिल्मों से अलग हट कर है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. इस फिल्म को लेकर पूरी टीम खासा उत्साहित है.  फिल्म में निगेटिव भूमिका में सीपी भट्ट नजर आने वाले हैं. फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आ रहें मनोज सिंह टाइगर ने बताया की इस फिल्म के जरिये हम भोजपुरी में दर्शकों को कुछ नया दे पाएंगे.

ये भी पढ़ें- कामसूत्र स्वीकार्य है, मगर सेक्स से परहेज: गीतल पटेल

सिद्धार्थनगर जिले में किये जा रहे फिल्म बाप जी के निर्देशक देव पांडेय हैं व लेखक अरविंद तिवारी हैं. जब की फिल्म में खेसारी लाल, रितु सिंह, किरन यादव, सीपी भट्ट, कृष्णा, जोया खान, प्रकाश,  बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, जैसे नामचीन चेहरे नजर आएंगे.

बाप जी के लुक में मनोज सिंह टाइगर द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों का लिंक- 

छठ पर रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार ‘खेसारीलाल यादव’ की ये फिल्म, पढ़ें खबर

खेसारीलाल यादव की यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म है. इस फिल्म में लंबे समय के बाद खेसारीलाल यादव के साथ उनकी पुरानी सह कलाकार स्मृति सिन्हा भी नजर आने वाली हैं, जिस वजह से बौक्स औफिस पर फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

स्मृति सिन्हा भी आएंगी नजर…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और मोशन पोस्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 3,118,861 बार देखा जा चुका है. यह फिल्म में भोजपुरी सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बनाई गई है. युनिक कथानक वाली इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है. इस फिल्म का नया विषय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है.

छठ के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म…

फिल्म को लेकर निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि बदलाव कोई नया आदमी ही करता है. फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का निर्माण हमारी एक कोशिश थी, जो छठ के अवसर पर रिलीज होगी. उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘‘भाग खेसारी भाग’’ के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं, उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है. वह अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जे पी स्टार पिक्चर्स’ के बैनर में आगे भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह, एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता, लेखक मनोज कुशवाहा, संगीतकार ओम झा, कैमरामैन सरफराज खान, नृत्य राम देवन, रिक्की गुप्ता, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला शेरा का है. प्रोडक्शन कंट्रोलर मोतीराम व प्रोडक्शन मैनेजर राजन पांडेय हैं.

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं- खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा, अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा, अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर, अमित चैधरी, सत्य प्रकाश सिंह आदि.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें