भोजपुरी पर्दे में एक बार फिर से सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का जलवा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) जब होली पर रिलीज हुई, तो फिल्म के सारे शोज देखते ही देखते हाउसफुल हो गए. वहीं, दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर दिखा, जिनमें महिला दर्शकों की संख्या बेहद ज्यादा थी. सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों के उत्साह से बना मौहाल उस वक्त की याद दिलाता है, जब भोजपुरी फिल्मों पर अश्लीलता के दाग नहीं लगे थे.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : मनोज सिंह टाइगर को मिला बेस्ट पौपुलर कामेडियन अवार्ड

वहीं जो दर्शक भी फिल्म देख कर सिनेमा घर से बाहर आ रहे थे, वे फिल्म से काफी संतुष्ट दिखे और कहा कि फिल्म सुपर हिट है. उन दर्शकों को खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और सहर आफसा (Seher Afsa) की केमेस्ट्री बेहद पसंद आयी, तो आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के लटके - झटके और ऋतु सिंह (Ritu Singh) की भूमिका को भी दर्शकों ने पसन्द किया.

khesarilal-yadav-film

फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को दर्शकों से मिले रिस्पौंस से फिल्म के निर्माता निशांत उज्‍जवल बेहद खुश नजर आए और कहा कि यह फिल्म होली पर खेसारीलाल लाल यादव की तरफ से भोजपुरी के लोगों को एक शानदार तोहफा है. लोग इसे पंसद कर रहे है. और वहीं फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी कर रहे हैं. ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...