बीते साल 6 जून 2019 को रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म "कूली नंबर 1" (Coolie Number 1) में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. खेसारीलाल और काजल की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. ना सिर्फ ये फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गानों को भी फैंस का खूब प्यार मिला था.
View this post on Instagram
🦋 Who were you before the world told you who to be ?🧚♀️ #love #happy #followforfollowback #heart 💕
ये भी पढ़ें- सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्म ‘लिट्टी चोखा’
तकरीबन एक साल बाद भी दर्शक इस फिल्म के गानों को पसंद कर रहे हैं और इन दिनों इसी फिल्म का एक गाना आज भी लोगों के दिलों की जान बना हुआ है. इस गाने का नाम है “वीडियो बनाकर कर देगी वायरल” (Video Bana Ke Kar Degi Viral). इस गाने की वीडियो में खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=Z4_xqNqjxfk
यह गाना फैंस द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 13 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. आपको बता दें कि इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज खुशबू जैन (Khushboo Jain) और खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) ने दी है और यह गाना श्याम देहाती (Shyam Dehati) द्वारा लिखा गया है.