पिछले दिनों खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के लीड रोल में बनने वाली भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' (Litti Chokha) की घोषणा की गई थी. इस फिल्म के नाम के घोषणा के बाद से भोजपुरी फिल्म जगत में इसकी खूब चर्चा हो रही है. इसका कारण इस फिल्म का विषय रहा है. क्यों की भोजपुरी में एक बार फिर जाने माने निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन व राकेश त्रिपाठी की लिखी कहानी पर धमाकेदार फिल्म बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें Video

इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल नें फिल्म के शूटिंग की घोषणा भी कर दी है .उन्होंने फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. पराग नें फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है "कभी ना दूंगा धोखा प्रिये, क्या ये संगम अनोखा है.... तु हमार लिट्टी और हम तोहार चोखा प्रिये... यह फिल्म सितंबर से फ्लोर पर होगी. एक बार फिर दिखेगा पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा." अब तक पराग पाटिल के इस पोस्ट को भोजपुरी के हजारों लोग कॉपी और शेयर कर चुकें हैं.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=3275477705893321&set=a.1903769959730776&type=3&theater

पराग पाटिल नें इस फिल्म से जुडी और जानकारी देते हुए बताया की इस फिल्म 'लिट्टी चोखा' को हम बिहार और उत्तर भारत की संस्कृति से जोड़ कर बनाने जा रहें है जिसमें हम बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित पीड़ित और पिछड़े जातियों के शोषण पर को उजागर कर पाएंगे. उन्होंने बताया की वह अपनी इस फिल्म के जरिये जाति धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...