टिंडर ऐप से भी चल रहा है सैक्सटौर्शन
दिलचस्प बात यह है कि इस रैकेट को चलाने वाली लड़की और उस के दोनों साथी सौफ्टवेयर इंजीनियर थे. वे अपने महंगे शौक पूरा करने और लग्जरी लाइफ के लिए इस अपराध को अंजाम दे रहे थे.
ये लोग पहले सोशल मीडिया ऐप टिंडर के जरिए अमीर लोगों को लड़की के जाल में फंसाते. उस के बाद हनीट्रैप के खेल में फंसाने के बाद उन से मोटी रकम वसूली जाती थी.
दरअसल, हुआ यूं कि दिल्ली पुलिस को एक करोड़ रुपए की रंगदारी की शिकायत मिली थी, जिस में शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति काल कर रहा था और उस से एक करोड़ रुपए की मांग कर रहा था. उस की अश्लील तसवीरें वायरल करने की धमकी भी दी जा रही थी.
इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी की एफआईआर दर्ज कर ली. इंसपेक्टर अरुण सिंधू और दिनेश कुमार के नेतृत्त्व में एक टीम बनाई गई. फोन की सर्विलांस और दूसरे टैक्नीकल तरीकों से जब पुलिस टीम ने काफी सारी जानकारी जुटा ली, तो उस के बाद छापेमारी की गई.
पुलिस टीम ने गुड़गांव से राजकिशोर सिंह को पकड़ लिया. उस ने सब कुछ उगल दिया और उस के बाद उस के 2 साथियों शालिनी और आर्यन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
उन के पास से स्पाई कैम लगे 2 हैंडबैग, मेमोरी कार्ड्स, यूएसबी पैन ड्राइव, लैपटौप जिस में पीडि़तों की तसवीरें/वीडियो थे. इस के अलावा 6 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए.
पूछताछ में पता चला कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड राजकिशोर सिंह है, जोकि पेशे से सौफ्टवेयर इंजीनियर था. राजकिशोर सिंह सन 2012 में दिल्ली आया था.
वह रोजगार तलाश कर ही रहा था कि साल 2013 में कनाट प्लेस में एक लड़की को छेड़ने और धमकाने के आरोप में वह पुलिस के हत्थे चढ़ कर जेल चला गया.
ये भी पढ़ें- Satyakatha: प्रेमी के सिंदूर की चाहत
यहीं से उस की जिंदगी बदल गई. जेल से निकल कर उस ने तय कर लिया कि अब जिंदगी में शार्टकट रास्ते से बहुत दौलत कमानी है. बस ऐशभरी जिंदगी जीने और उस के लिए होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए वह बुरी संगत में पड़ गया. उस ने गुड़गांव में एक स्पा (बौडी मसाज) खोल कर अपने पेशे से अलग तरह का धंधा शुरू कर दिया.
इस काम के लिए कालगर्ल्स की भरती की. उस के बाद लड़कियों का इस्तेमाल एस्कौर्ट सर्विस के लिए करने लगा. बाद में उस ने लड़कियों का इस्तेमाल अमीर लोगों को हनीट्रैप में फंसाने के लिए करना शुरू कर दिया.
उस ने अपने गिरोह की कालगर्ल्स के जरिए कई कारोबारियों को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे कर बड़ी रकम ऐंठी थी.
गुड़गांव के सेक्टर-67 की रहने वाली शालिनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती थी. आईटी के फील्ड में नौकरी करती थी. पिछले साल उसे प्रमोशन की उम्मीद थी, मगर अचानक कोविड-19 आ गया. पहले सैलरी कम हुई और फिर नौकरी चली गई.
पैसों के लिए परेशान रहने लगी तो उस ने अपनी परेशानी अपने दोस्त आर्यन दीक्षित (28) को सुनाई. बी-269, छतरपुर एनक्लेव- टू का रहने वाला आर्यन दीक्षित एमबीए है और वर्तमान में उस का अपना औनलाइन गारमेंट्स का व्यवसाय है.
शालिनी ने जब आर्यन से कहा कि यार कोई भी काम बताओ पैसों की बड़ी जरूरत है तो आर्यन ने उसे राजकिशोर से मिलवा दिया.
आर्यन ने एक बार राजकिशोर से स्पा की सर्विस ली थी. इसलिए दोनों में जानपहचान हो गई थी. जल्द ही आर्यन भी राजकिशोर के धंधे में ही उतरने की योजना बनाने लगा.
जब शालिनी ने आर्यन से ईजी मनी कमाने का तरीका पूछा तो आर्यन ने राजकिशोर से शालिनी को मिलवा दिया. राजकिशोर ने बता दिया कि उस का धंधा थोड़ा टेढ़ा है, लेकिन इस में पैसा बहुत है.
राजकिशोर ने जब शालिनी को अपने धंधे के बारे में बताया तो थोड़ा हिचकने के बाद शालिनी मान गई और राजकिशोर ने उसे अपने गैंग में शामिल कर लिया.
शालिनी को 2-4 दिन तक धंधे की ट्रेनिंग और अमीरों को फंसाने के टिप्स दिए गए. उस के बाद शालिनी का टिंडर पर प्रोफाइल बना दिया गया. बस इस के बाद वह 40-50 साल की उम्र वाले बिजनैसमैन को राइट स्वैप करने लगी.
ये भी पढ़ें- Social media बना ठगी का हथियार!
होटल में बुला कर उन की तसवीरें उतार लेती. फिर आर्यन और राजकिशोर उस कारोबारी को धमका कर उस से पैसे वसूलने लगे. पैसा आना शुरू हुआ तो शालिनी के हौसले बुलंद हो गए.
वह टिंडर पर राइट स्वैप करने के बाद लोगों से चैट करती. कुछ दिनों बाद होटल में मुलाकात फिक्स हो जाती. उस के बाद होटल के कमरे में हैंडबैग या अन्य चीजों में छिपाए गए स्पाईकैम के जरिए अपने शिकार की आपत्तिजनक तसवीरें ले ली जातीं.
कुछ दिन बाद टारगेट से सोशल मीडिया पर संपर्क कर के शिकार को उस की न्यूड तसवीरें/वीडियो दिखाई जाती और 10 लाख से ले कर एक करोड़ रुपए तक की डिमांड की जाती. पैसा नहीं देने पर वीडियो पब्लिक करने या परिवार में किसी को भेजने की धमकी दी जाती. अपनी इज्जत बचाने के डर से अधिकतर पीडि़त सौदेबाजी के बाद पैसे दे कर मामला खत्म कर लेते थे. मगर उन के आखिरी टारगेट ने पुलिस में शिकायत कर दी.
जिस के बाद टिंडर ऐप से चल रहा सैक्सगटौर्शन का ये रैकेट पकड़ा गया. पुलिस ने राजकिशोर सिंह, शालिनी और आर्यन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया.
देश के हिंदीभाषी राज्यों में लगभग सभी जिलों में इस तरह के मामले कुछ महीनों में तेजी से बढ़े हैं. अनुमान है कि पिछले 6 महीनों के दौरान ही इन सभी जगहों पर पुलिस को 5 हजार से ज्यादा ऐसे मामलों की शिकायतें मिली हैं.
(कथा पुलिस सूत्रों, निजी शोध व पड़ताल तथा पीडि़तों से मिली जानकारी पर आधारित. कथा में जितेंद्र सिंह नाम परिवर्तित है)
ठगी से कैसे बचें और फंसने पर क्या करें
अपनी लोकेशन को शेयर करने की आदत छोड़ दें. इस से आप के विरोधियों को यह पता चल जाता है कि आप किस जगह पर हैं. ऐसे में वह अपनी सुविधा के अनुसार आप को ठग लेते हैं.
व्यक्तिगत बातें फेसबुक पर शेयर न करें. इस से आप की गोपनीयता भंग होती है.
फोटो शेयर करते समय यह समझ लें कि किन लोगों को आप फोटो दिखाना चाहते हैं और किस को नहीं. फेसबुक पर अनजान लोगों से बातचीत करते समय सावधान रहें.
ये भी पढ़ें- Satyakatha- जब इश्क बना जुनून
फेसबुक पर आने वाली हर पोस्ट सही नहीं होती. यह ध्यान रखें, बिना सोचेसमझे झांसे में न आएं. किसी भी अनजान महिला की फ्रैंड रिक्वेस्ट को जांचपरखने के बाद ही स्वीकार करें.
साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल बताते हैं कि लौकडाउन साइबर क्रिमिनल के लिए गोल्डन एज रहा है. इस के अलावा सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रोफाइल की सुरक्षा को ले कर सजग नहीं हैं.
अपनी प्रोफाइल को लौक करें, जिस से उसे कोई सर्च न कर सके. यदि सैक्सटौर्शन का शिकार होते हैं तो सब से पहले उस अकाउंट का लिंक या नंबर सेव करें क्योंकि इस की मदद से पुलिस उस आईपी एड्रेस तक पहुंच सकती है, जहां से ब्लैकमेलर्स औपरेट कर रहे हैं.
सैक्सटौर्शन का शिकार होने पर तुरंत लोकल साइबर सेल या नजदीक के थाने में शिकायत दर्ज कराएं. राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत कर सकते हैं.
ऐसे मामलों में शिकायत करने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है. ब्लैकमेलर्स नंबर बदलबदल कर फोन करते हैं, तो इन सभी की पूरी जानकारी पुलिस को दें. कई बार पुलिस पीडि़त से ही सवालजवाब करती है. ऐसे सवालों से परेशान न हों, अपनी एफआईआर दर्ज कराने पर जोर दें. ऐसे मामलों में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी (धारा 420) और आईपीसी की कुछ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाता है.
पुलिस से एफआईआर की कौपी जरूर लें. अगर पुलिस की काररवाई में जरा सी भी ढील लगे तो तुरंत किसी वकील की मदद लें.


















