छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में वर्षों से हत्या करके उसे पेशा बना लेने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए हैं. यह लोग हत्या करते थे और लूट कर शव को दफना दिया करते या पानी में बहा दिया करते थे. छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस को एक तरह से विगत 18 सालों से किलर हत्या करने वाले से दो आरोपियों को गिरफ्तार लेने में सफलता मिली है.

दोनों आरोपी भोपाल में छुपे हुए थे.वहीं मुखबिर से दोनों की जानकारी मिलने के पश्चात बेमेतरा पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. दरअसल, बेमेतरा पुलिस दो लोगों की हत्या के मामले में आरोपी की तफ्तीश कर रही थी और जब दोनों गिरफ्त में आए तो उन्होंने यह सनसनीखेज खुलासा किया तो अब पुलिस भी सकते में आ गई . पुलिस अधिकारी राजीव शर्मा के अनुसार इन आरोपी ने अब तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार राज्यों में कुल 36 हत्याएं करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में चौंकाने वाली यह जानकारी भी मिली है कि दोनों आरोपी कुछ और लोगों की हत्या करने की योजना बना रहे थे.

टारगेट थे ट्रक ड्राइवर!

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी पहले मधुर संबंध बनाया करते थे. फिर ट्रक को लूटने के साथ कोई साक्ष्य बचा ना रह जाए इस खातिर ड्राइवर और क्लीनर की हत्या कर देते थे. तदुपरांत शव को दफना दिया करते थे और किसी पड़ोसी दूसरे राज्य मे जाकर वहां वारदात करते थे.दोनों की मानसिक बुनावट कुछ इस तरह की संज्ञान में आई है कि यह ड्राइवर को लूटा करते, उसे मार देते और ट्रक का सामान भी बेच दिया करते थे. इन दोनों ने कुल 36 हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से विवेचना करने में जुट गई है. हाल -फिलहाल बेमेतरा पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ और बड़े वारदातों का भी शीघ्र खुलासा हो सकता है . पुलिस अधिकारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रोटेक्शन वारंट पर बेमेतरा पुलिस ने की कार्रवाई, 2018 में की थी यहां दो लोगों की अंधी हत्या हुई थी पुलिस इस मामले की निरंतर विवेचना कर रही थी अब जब आरोपियों ने खुलासे किए हैं तो पुलिस प्रशासन भी अवाक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...