जैसे-जैसे हम कथित रूप से सभ्य होते जा रहे हैं, देश में यौन अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं. साथ साथ कानून भी सख्त होता जा रहा है. वस्तुतः यौन अपराध जिस गति से बढ़ते चले जा रहे हैं वह एक सभ्य समाज के लिए चिंता का सबब है. दरअसल, पूर्व मे बलात्कार के बाद महिलाओं को अधमरा ही सही छोड़ दिया जाता था. क्योंकि कानून लाचर था. मगर अब जब कानून में तब्दीली करके उसे सरकार द्वारा सख्त बना दिया गया है, यहां तक की फांसी प्रावधान किया गया है अपराधियों द्वारा अब कानून के भय के कारण बलात्कार के बाद लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया जाने लगा है.
ऐसा ही एक लोमहर्षक कांड छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एक गांव में घटित हुआ है. जहां 14 वर्षीय एक किशोरी को दो लोगों ने सिर्फ इसलिए जलाकर मार दिया कि उनके खिलाफ कानून के पास कोई सबूत ना रह पाए और वे कानून के शिकंजे से बच जाएं.
ये भी पढ़ें- 9 लाशों ने खोला एक हत्या का राज
बेमेतरा जिले में एक दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटना हुई है. जिसकी गूंज आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हो रही है.
जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के मजगाँव में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों ने बलात्कार की असफल कोशिश की. बलात्कार की घटना को अंजाम देने विफल रहने वाले दोनों युवकों ने अपनी जान बचाने किशोरी पर मिट्टी तेल डालकर ज़िंदा जलाने का असफल प्रयास किया.
80 पर्सेंट जल गई किशोरी
आरोपियों ने बलात्कार की असफल कोशिश के पश्चात किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे 80 पर्सेंट से अधिक जला दिया. आरोपियों की मंशा यह थी कि उनके कुकृत्य को ना पुलिस जान पाए और ना मामला लोगों तक पहुंच सके. इसीलिए बड़े ही शातिर तरीके से उन्होंने किशोरी को जला डाला. यही कारण है कि हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जहां पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपियों को धर दबोचा वहीं यह गंभीर घटना जब बेमेतरा जिला से लेकर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रसारित होती चली गई तो लोगों में रोष पैदा हो गया. बेमेतरा जिला की पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी मिलते ही किशोरी को राजधानी रायपुर रिफर किया गया. मगर महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि किशोरी ने मृत्यु से पुलिसवालों को अपना अंतिम बयान दर्ज करा दिया था.
बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने हमारे संवाददाता को बताया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल इस मामले में संज्ञान ले लिया था. यहां यह भी गौरतलब है कि घटना 22 जून सोमवार को घटित हुई थी. बलात्कार की शिकार किशोरी का बयान लेने के बाद आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया . पकड़े गए आरोपियों में जहाँ एक नाबालिग 13 वर्ष का है वहीं दूसरा 22 वर्ष का है. दोनों ही युवा गाँव के ही रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories: ए सीक्रेट नाइट इन होटल
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व इसी तरह हुई एक घटना में बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मासूम बच्ची को अगवा उसका रेप किया गया था. इस मामले को लेकर बेमेतरा शहर में जमकर हड़बोंग हुआ था. पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल उठाये जा रहे थे. लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बाद पुलिस आरोपी ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार करने सफल हो पाई थी. और अब यह मामला शांत ही हुआ है कि एक दूसरी लोमहर्षक घटना क्रम घटित हो गयी है.
8 वर्षीय बच्ची के साथ
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ही, इसी जून माह के प्रारंभ में, एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. घर के आंगन में सो रही बालिका का अपहरण किया गया. फिर रेप की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी कथित रूप से बालिका को घर से करीब 20 मीटर दूर छोड़कर भाग गये . ग्रामीणों ने बच्ची को सड़क किनारे देखा था. पूछताछ में बालिका ने परिजनों को अपने साथ हुई पूरी घटना बताई. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस को सूचना देकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया .
बालिका ने अपने साथ हुए वारदात की जानकारी दी जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल अस्पताल पहुंचे. एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि बालिका ने अपने बयान में वारदात की जानकारी दी. अपहरणकर्ता ट्रक में उसे लेकर गया था और ट्रक से ही उसे छोड़कर चला गया. इस आधार पर बेमेतरा पुलिस चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही रही थी मगर घटनाक्रम के पश्चात लोगों में आक्रोश फूट पड़ा और शिकायत गृहमंत्री तक पहुंच गई. अभी यह बलात्कार की घटना लोगों के जेहन से उतरी ही नहीं है कि पुनः दूसरी लोमहर्षक घटना घट गई.