Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है और साथ ही बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तरह ये सीजन भी जल्द ही रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस सीजन की सबसे अनोखी बात ये है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) सीनियर्स के रूप में नजर आ रहे हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स को अपने समान की डिमांड से लेकर किचन और बेडरूम तक सीनियर्स की बात मानने पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही पागल हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई एक्साइटमेंट

एसी के चलते बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में काफी बड़ी लड़ाई होती नजर आई और ये लड़ाई टेलीविजन सीरियल्स की 2 बहुओं के बीच हुई जिनका नाम है जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik). इन दोनों की लड़ाई का मुद्दा ये था कि जैस्मीन भसीन ने सीनियर्स से मेकअप आइटम्स की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ रूबिना दिलाइक ने अपने लिए जूते और चप्पल मांगे.

सीनियर्स के अनुसार किसी एक कंटेस्टेंट को अपनी चीजों को लेकर कॉम्प्रोमाइज करना था लेकिन दोनो में से कोई भी एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैय्यार नहीं था. जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के मुताबिन रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) एक जोड़ी जूते-चप्पल के साथ भी गुजारा कर सकती हैं तो उनकी डिमांड गलत है. इसी बहस में दोनों कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

ऐसे में सीनियर्स ने भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई भी समझने को तैय्यार नहीं था. इन दोनों की लड़ाई के चलते लग्जरी आइटम के लिए सारा गुरपाल (Sara Gurpal) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के बीच भी कहा सुनी हुई जो कि बाद में शांत हो गई और दोनों एक दूसरे के दोस्त भी बन गए.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

अब देखने वाली बात ये होगी कि शो के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को और क्या क्या इंटरस्टिंग देखने को मिलने वाला है और सीनियर्स किस प्रकार जूनियर्स को उन्हीं की चीज़े देने के लिए परेशान करेंगे.

Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर को अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस को ये चुनिंदा घंटे बिताने काफी भारी लग रहे हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में इस समय खूब सारी एक्साइटमेंट है कि इस बार उन्हें कौन कौन से सितारे देखने को मिलने वाले हैं. किसी भी बिग बॉस सीजन के लिए उस सीजन का प्रीमियर काफी मायने रखता है.

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का प्रीमियर आपकी आज की शाम में चार चांद लगा सकता है. हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं जो कि फैंस को बेहद पसंद आने वाली हैं. खबरों की माने तो इन परफॉर्मेंस में नए कंटेस्टेंट के साथ साथ एक्स कंटेस्टेंट भी दिखाई देंगे जो कि दर्शकों को एंटरटेंन करने का एक भी मौका नहीं छोडेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo

आज हम आपका बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ परफॉर्मेंस के बारे में जो आपको आज की शाम में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर में देखने को मिलने वाली है.

हिना खान

टेलीविजन की हॉट और टेलेंटिड एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान (Hina Khan) बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हैं और वे हर सीजन में अपनी झलक जरूर दिखाती हैं. प्रोमो देख कर इस बात का अंदाजा तो आब लगा ही सकते हैं कि हिना खान (Hina Khan) भी बिग बॉस 14 के प्रीमियर में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाली हैं.

गौहर खान

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo

हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया था जिसमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान (Gauhar Khan) फैंस से ये कहती दिखाई दी थीं कि,- “पिछली बार रूल्स निभाए, इस बार रूल्स बनाउंगी.” गौहर खान के इस अंदाज ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि गौहर खान (Gauhar Khan) कौन कौन से रूल्स बनाने जा रही हैं.

निक्की तम्बोली

एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और अब वे बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अपनी हॉट परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने को तैय्यार भी हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत के बाद एक और स्ट्रग्लिंग एक्टर ने की सुसाइड, परिवार वालों ने जताया मर्डर का शक

एजाज खान

टेलीविजन के पौपुलर एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) भी बिग बॉस 14 के घर में अपनी दमदार एंट्री लेने को तैय्यार हैं. एजाज खान फिल्म ‘कमांडो’ के गाने ‘तेरा बाप आया’ पर परफोर्म करने जा रहे हैं जिससे कि ऐसा लग रहा है कि एजाज खान (Eijaz Khan) घर के अंदर भी सबकी बोल्ती बंद करने वाले हैं.

राधे मां

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ी हिमांशी खुराना की हालत, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट

बिग बॉस 14 के प्रीमियर में राधे मां (Radhe Maa) को भी बुलाया गया है जिससे कि वे भगवान से कंटेस्टेंट्स के लिए दुआ मांगती हुईं नजर आने वाली हैं कि घर में शांती बनी रहे और साथ ही सबको अपना आशीर्वाद भी देंगी.

Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

फिल्म इंडस्ट्री की कोई एक्ट्रेस हो या फिर टीवी इंडस्ट्री की हर किसी की किस्मत में एक ना एक बार तो ट्रोलर्स के हाथों ट्रोल होना लिखा ही होता है. कोई एक्ट्रेस अपने स्टेटमेंट या एक्टिंग की वजह से तो कोई अपने पहनावे की वजह से सुर्खियों का कारण बन ही जाती हैं और ट्रोलर्स तो जैसे अपना पूरा ध्यान इसी पर टिकाए रहते हैं कि कब वे कौनसी एक्ट्रेस को ट्रोल कर सकें.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

ऐसे में जब ट्रोलर्स किसी भी एक्ट्रेस को ट्रोल करते हैं तो एक्ट्रेसेस भी इन ट्रोलर्स के ट्रोल का करारा जवाब अच्छे से देना जातनी हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जो कि बिकिनी पहनने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने का शिकार बनी हैं भले ही बात में इन सबने उन्हें मुंह तोड़ जवाब भी दिया है.

अनेरी वजानी

Aneri-Vajani

इस कड़ी में पहने नाम है एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) का. अनेरी वजानी अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं जैसे की ‘निशा और उसके कसन्स’ (Nisha Aur Uske Cousins), ‘बेहद’ (Beyhadh), ‘सिल्सिला बदलते रिश्तों का’ (Silsila Badalte Rishton Ka), आदी. इस एक्ट्रेस को अपनी इस बिकिनी फोटो की वजह से ट्रोलर्स की खरी खोटी सुननी पड़ी थी जिसके बाद ट्रोलर्स को अनेरी से करारा जवाब भी सुनने को मिला था.

ये भी पढ़ें- ये American Pornstar रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म से बौलीवुड में कर रही है डेब्यू, देखें Photos

भूमिका गूरंग

Bhumika-Gurung

भूमिका गूरंग (Bhumika Gurung) ने ‘निमिकी मुखिया’ (Nimki Mukhiya) नामक पौपुलर सीरियल में निमकी/नमकीन कुमारी का किरदान निभाया था जो कि उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. भूमिका को भी अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से काफी ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा था.

मौनी रॉय

Mouni-Roy

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने करियर की शुरूआत साल 2006 में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से की थी और उसके बाद एक के बाक एक हिट सीरियल्स में काम कर वे सफलते की सीढ़ियां चढ़ती गईं. मौनी रॉय अपने बिकिनी फोटोशूट्स के चलते फैंस की काफी वाहवाही लूटती हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रोल्स उन्हें ट्रोल करने से बाज़ नहीं आते.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर King Khan की बेटी सुहाना का सामने आया बोल्ड अवतार, ‘Mannat’ से शेयर की ऐसी Photos

कविता कौशिक

kavita-kaushik

सब टीवी के पौपुलर शो ‘एफआईआर’ (FIR) में की चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) उर्फ कविता कौशिक (Kavita Kaushik) भी कई बार अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज की वजह से ट्रोलर्स के ट्रोल्स का शिकार हुई हैं.

रूबिना दिलाइक

Rubina-Dilaik

पौपुलर एक्ट्रेस रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) भी पिछले दिनों अपनी हॉट फोटोज के चलते ट्रोलर्स की नजरों में आ गई थीं. रूबिना अपने निभाए गए किरदारों की वजह से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. रूबिना ने ट्रोलर्स को ये कह कर जवाब दिया था कि अब उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video

सारा खान

Sara-khan

सारा खान (Sara Khan) अक्सर ही अपनी बिकिनी फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती दिखाई देती हैं और फैंस भी उनके इस बोल्ड अंदाज को काफी पसंद करते हैं लेकिन शायद ट्रोलर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आता जिस वजह से वे आए दिन सारा को ट्रोल करते रहते हैं.

स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

जी टी.वी. के फेमस सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और इसी के साथ वे अपने फैंस को अपने से जुड़ी ताजा खबरें और अप्डेट्स देती रहती हैं. जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक ने सीरियल ‘छोटी बहू’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था तो अब वहीं उन्होनें अपने बोल्ड लुक्स और अदाओं से फैंस को पागल कर दिया हैं. वैसे तो रुबीना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज शेयर करती ही रहती हैं लेकिन हाल ही में उनका एक बोल्ड फोटोशूट सामने आया है जिसने फैंस के दिलो में हलचल पैदा कर दी है.

कलरफुल बिकिनी पहनी दिखीं रुबीना…

अपने इस नए फोटोशूट में रुबीना दिलाइक एक कलरफुल बिकिनी पहनी दिखाई दे रही हैं. ऐसा पहली बार नही हुआ जब रुबीना अपने इस बिकिनी अंदाज में नज़र आई हों, इससे पहले भी कई बार रुबीना ने बिकिनी पहने फोटोज शेयर की है और अपने इस कातीलाना अंदाज और अदाओं से फैंस को पागल किया है.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड की ‘वंडर वुमन’ के साथ काम करेगा ये बौलीवुड हीरो

 

View this post on Instagram

 

Enough of monsoons……….. I Need some Sun time now 😎 . . . . #bikinigirls #summer #love #pool #poolside #rubinadilaik

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

आग की तरह वायरल होती है फोटोज…

रुबीना दिलाइक ने अपने इस लुक के साथ सन शेड्स भी लगाए हुए है जिसमें वे काफी अच्छी दिख रही हैं. रुबीना का ये बोल्ड अवतार फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन जब भी वे ऐसे अंदाज में फोटोज शेयर करती हैं तो उनके फैंस उनकी फोटो वायरल करने में ज़रा भी देर नही करते. जी हां, रुबीना दिलाइक की फोटोज आग की तरह वायरल होती है और हर तरफ से उनके फैंस उनकी तारीफ करने में जुट जाते हैं. रुबीना की हर फोटो को उनके फैंस काफी प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

बता दें, इन दिनों रुबीना दिलाइक कलर्स टी.वी. के सीरियल ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले भी रुबीना ने कई डेली-सोप्स किए हैं जैसे कि, ‘देवों के देव… महादेव’, ‘पुनर विवाह- एक नई उम्मीद’, आदि. इसी के साथ रुबीना ने टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 12 में भी भाग लिया था और दर्शको को एंटरटेन किया था.

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें

31 साल की हुईं TV की ‘किन्नर बहू’, देखें उनकी फोटोज

छोटे पर्दे की छोटी बहू यानी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का आज बर्थडे है. 31 साल की हो चुकी रुबीना को देखकर उनकी उम्र का कोई पता नहीं लगा सकता. छोटे पर्दे पर रुबीना ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल तो जीता ही है साथ ही हमेंशा चेलेंजिंग रोल करके अपने फैंस को चौकाया भी है. साल 2008 में सीरियल छोटी बहू से अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने जब एक किन्नर के रोल को निभाया तो सभी दंग रह गए, इस रोल को रुबीना ने पूरी सहजता और गंभीरता से निभाया जिसे वो आज भी पुरी ईमानदारी से निभा रही है. रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है आए दिन वो सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती है जिसके चलते फैंस उनकी सभी एक्टिविटी से वाकिफ रहते है.

खूब वायरल हुई थी रुबीना की फोटोज

रुबीना दिलाइक ने कुछ महीने पहले ही नीले रंग की इस बिकिनी में अपनी फोटोज को शेयर किया था, उनकी इस फोटोज ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था. रुबीना इन दिनों सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में नजर आती है. इस सीरियल की शूटिंग से समय निकालकर रुबीना खुद के साथ समय बिताती है रुबीना पोज देने के में भी किसी से कम नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

❣️

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस में पोल डांस कर छाई ये टीवी एक्ट्रेस, VIDEO हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

Good night folks! Will come tomorrow and share more memories with you all 🤗💕……

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

पति अभिनव है अच्छे फोटोग्राफर

रुबीना के पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ही उनकी हर एक फोटो को क्लिक करते है और इसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिलती है. दोनों की बीच की कैमिस्ट्री देखते ही बनती है. रुबीना और अभिनव शुक्ला ने पिछले साल 2018 में ही शादी के बधंन में बंधे.

 

View this post on Instagram

 

Living and loving this Journey with you my love ❤️ @ashukla09

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी बिकिनी कि फैंस भी हो गए 

किन्नड़ बहू बन कर दे रही है संदेश

रुबीना टीवी की उन एक्ट्रेसेस में शामिल है जो अपने रोल्स को लेकर काफी सिलेक्टिव है हमेशा चेलेंजिंग रोल करना पसंद है. रुबीना किन्नर बहू के रुप में खासा पौपुलर है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें