छोटे पर्दे की छोटी बहू यानी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का आज बर्थडे है. 31 साल की हो चुकी रुबीना को देखकर उनकी उम्र का कोई पता नहीं लगा सकता. छोटे पर्दे पर रुबीना ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल तो जीता ही है साथ ही हमेंशा चेलेंजिंग रोल करके अपने फैंस को चौकाया भी है. साल 2008 में सीरियल छोटी बहू से अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने जब एक किन्नर के रोल को निभाया तो सभी दंग रह गए, इस रोल को रुबीना ने पूरी सहजता और गंभीरता से निभाया जिसे वो आज भी पुरी ईमानदारी से निभा रही है. रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है आए दिन वो सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती है जिसके चलते फैंस उनकी सभी एक्टिविटी से वाकिफ रहते है.

खूब वायरल हुई थी रुबीना की फोटोज

रुबीना दिलाइक ने कुछ महीने पहले ही नीले रंग की इस बिकिनी में अपनी फोटोज को शेयर किया था, उनकी इस फोटोज ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था. रुबीना इन दिनों सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में नजर आती है. इस सीरियल की शूटिंग से समय निकालकर रुबीना खुद के साथ समय बिताती है रुबीना पोज देने के में भी किसी से कम नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

❣️

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस में पोल डांस कर छाई ये टीवी एक्ट्रेस, VIDEO हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

Good night folks! Will come tomorrow and share more memories with you all 🤗💕……

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

पति अभिनव है अच्छे फोटोग्राफर

रुबीना के पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ही उनकी हर एक फोटो को क्लिक करते है और इसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिलती है. दोनों की बीच की कैमिस्ट्री देखते ही बनती है. रुबीना और अभिनव शुक्ला ने पिछले साल 2018 में ही शादी के बधंन में बंधे.

 

View this post on Instagram

 

Living and loving this Journey with you my love ❤️ @ashukla09

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी बिकिनी कि फैंस भी हो गए 

किन्नड़ बहू बन कर दे रही है संदेश

रुबीना टीवी की उन एक्ट्रेसेस में शामिल है जो अपने रोल्स को लेकर काफी सिलेक्टिव है हमेशा चेलेंजिंग रोल करना पसंद है. रुबीना किन्नर बहू के रुप में खासा पौपुलर है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...