छोटे पर्दे की पौपुलर एक्ट्रेस आशका गोराडिया इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं. आशका ने कई सीरियल्स में काम किया है जिसे औडियंस ने काफी पसंद भी किया है जैसे कि, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘सात फेरे’, ‘बालवीर’, ‘नागिन’, ‘नागिन 2’ आदि. आशका गोराडिया ‘बिग बौस’ सीजन 6, ‘खतरों के खिलाडी’ सीजन 4, ‘नच बलिए’, जैसे रिएलिटी शो करती भी नजर आईं. आशका एक्टर और मौडल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन पोल डांसर भी हैं.
ब्लैक ड्रेस में आशका का पोल डांस...
हाल ही में आशका ने अपना एक लेटेस्ट फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है और फैंस ने हर बार की तरह आशका के इस फोटोशूट को भी बेहद पसंद किया है. आशका गोराडिया अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में पोल डांस करती नज़र आ रही हैं. वे इस फोटोशूट में ब्लैक आउट-फिट पहने दिखाई दे रही हैं और काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. आशका के फैंस ने उनके इस फोटोशूट को जमकर प्यार दिया है और बेहद अच्छे-अच्छे कमेंटस कर उनकी काफी तारीफ की है.
वायरल हुआ वीडियो...
आशका गोराडिया ने इस फोटोशूट के साथ अपने फैंस के लिए एक वीडियो भी शेयर है जिसमें वे पोल डांस करती नज़र आ रही हैं. आशका ने अपने इस हौट अंदाज से सबका दिल जीत लिया और उनके इस फोटोशूट को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्हे अपने फैंस को खुश करना और अपनी अदाओं से चौका देना बहुत अच्छे से आता है.