सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने डांस मूव्स के जरिये करोड़ों दिलों पर राज  करती हैं. सोशल मीड्कया पर उनके करोड़ो फौलोअर्स हैं. वह जितना यूट्यूब पर देखीं जाती हैं उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर उनको फौलो करने वालों की संख्या है.

इसका एक बड़ा कारण उनके सोशल मीडिया पेज पर शेयर किये जाने वाले हॉट अंदाज. तो अब सपना चौधरी की एक तस्वीर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए बताते है, सपना चौधरी की इस तस्वीर के बारे में.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी एक महिला के साथ खड़ी है. तस्वीर की खास बात यह है कि सपना चौधरी का बेबी बम्प नजर आ रहा है. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सपना फिर से मां बनने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

जी हां, फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है कि उनकी पसंदीदा कलाकार फिर से मां बनने वाली है. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह पुरानी तस्वीर है. हालांकि सपना चौधरी ने अभी तक प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो वह लगातार सुपरहिट हरियाणवी गाने रिलीज कर रही है. सपना चौधरी की अदाओं का ही जादू है कि लोग उनके गाने देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

कोरोना से हर तरफ हाहाकर सा मचा है. सब से ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जो औक्सीजन की कमी के चलते अपनी सांसों से बेहाल हैं.

सांस… यह छोटा सा शब्द हमारी जिंदगी में कितनी ज्यादा अहमियत रखता है, यह कोरोना ने बता दिया है. अब तो सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़पौधे लगाने की बात करने लगे हैं.

हमारे फिल्मी गाने भी सांस शब्द से अछूते नहीं हैं. बहुत से गानों में हीरोहीरोइन ने एकदूसरे की सांसों में समाने से ले कर उन की खुशबू का बखान किया है. ऐसे अनगिनत गाने हैं, जिन में सांसों का जिक्र हुआ है, पर हम कुछ खास गानों की बात करते हैं कि कैसे फिल्मी गाने भी बिना सांसों के नहीं चल पाते हैं.

सब से पहले जिक्र करते हैं फिल्म ‘बदलते रिश्ते’ के गाने ‘मेरी सांसों को जो महका रही है, ये पहले प्यार की खुशबू है, जो तेरी सांसों से शायद आ रही है…’

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

साल 1978 में आई इस फिल्म को रघुनाथ झालानी ने डायरैक्ट किया था. जितेंद्र, ऋषि कपूर और रीना राय के प्रेम त्रिकोण से सजी फिल्म के इस नगमे को लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

साल 1979 में दिग्गज फिल्म डायरैक्टर यश चोपड़ा ने धनबाद की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे को फिल्म ‘काला पत्थर’ के रूप में बड़े परदे पर उतारा था.

अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, परवीन बौबी, शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था.

वैसे तो फिल्म ‘काला पत्थर’ में कोयले की कालिख और अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की गरमी का मसाला भरा गया था, पर इस में शशि कपूर और परवीन बौबी का रोमांटिक एंगल भी था. उन्हीं का एक गाना ‘बांहों में तेरी मस्ती के घेरे, सांसों में तेरी खुशबू के डेरे…’ फिल्म को हलका और रोमांटिक बनाता है.

मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने इस गीत को अपनी आवाज दे कर कर्णप्रिय बना दिया था.

सांसों की बात हो, महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. 1990 में आई इस म्यूजिकल ब्लौकबस्टर फिल्म के सारे गाने हिट हुए थे, पर ‘सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…’ गाने ने तो धमाल मचा दिया था.

हीरो राहुल राय पर फिल्माए गए इस गाने को कुमार सानू ने गाया था, जो बाद में बहुत बड़े गायक बन गए थे और आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

साल 1996 में राज कंवर ने ‘जीत’ नाम से एक फिल्म बनाई थी, जिस में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू ने काम किया था.

इस फिल्म के 2 गाने सांसों से जुड़े थे. पहला गाना ‘सांसों का चलना, दिल का मचलना…’ को अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी, जबकि दूसरे गाने ‘अभी सांस लेने की फुरसत नहीं है कि तुम मेरी बांहों में हो…’ को सोनू निगम ने अलका याग्निक के साथ गाया था.

फिल्म ‘कोयला’ तो आप को याद होगी ही. साल 1997 में आई राकेश रोशन की फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी जो जमी थी.

फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई थी, पर इस का एक गाना सांसों से जुड़ा था. गीत के बोल थे, ‘सांसों की माला पे सिमरू मैं पी का नाम, प्रेम के पथ पर चलतेचलते मैं हो गई बदनाम…’ जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, जबकि गाया अलका याग्निक ने था.

साल 1997 में ही फिल्म ‘और प्यार हो गया’ आई थी. राहुल रवैल के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म में बौबी देओल और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक जोड़ी बड़े परदे पर दिखाई दी थी.

इस फिल्म का गाना ‘मेरी सांसों में बसा है तेरा ही इक नाम, तेरी याद हमसफर सुबहोशाम…’ काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था.

हिंदी फिल्मों की बात हो और करन जौहर का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. साल 2001 में उन की मैगास्टार फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’  काफी चर्चित रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर ने काम किया था.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

इस फिल्म का खास नगमा ‘मेरी सांसों में तू है समाया, मेरा जीवन तो है तेरा साया…’ आज भी लोग खूब सुनते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

सांसों से भरे एक गीत की और बात करते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का जादू दिखाने वाले डायरैक्टर यश चोपड़ा ने साल 2012 में फिल्म ‘जब तक है जान’ बनाई थी.

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए गाने ‘सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई, मुझे सांस आई…’ में गजब की रोमानियत थी. इस गाने को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया था.

इस तरह हिंदी फिल्मों में बहुत से गानों में सांसों का जिक्र हुआ है, पर आज कोरोना काल में जब लोगों को वाकई सांसों की जरूरत पड़ रही है तो ये कुछ चुनिंदा गाने याद आ गए, जो कभी न कभी आप ने भी सुने होंगे.

सुशांत सिंह राजपूत की 1st Death Anniversary पर फैन्स हुुए इमोशनल, लिखा ‘अभी भी है इंसाफ का इंतजार’

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने साल 2020 में कई बड़े सितारे को खो दिया. जिनमें मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरे एक साल हो गए. इस खबर से सेलिब्रिटी और फैंस पूरी तरह टूट गए. और आज सुशांत की पहली बरसी पर फैंस इमोशनल पोस्ट लिखकर याद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं फैंस ने सुशांत को याद करते हुए क्या लिखा है.

दरअसल 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला था. जिसके बाद बताया गया कि वे ड्रग्स लेते थे और डिप्रेशन का शिकार थे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम वनराज ने Apurva Agnihotri को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

तो वहीं सुशांत के फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. फैन्स को लगता है कि उनकी हत्या की गई थी और आजतक पुलिस, सीबीआई इस सच का पता नहीं लगा पाई है कि उनके मौत का करण कौन लोग थे. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ‘अभी भी इंसाफ का इंतजार है.’

फैन्स के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स भी सुशांत को नम आंखों से याद कर रहे हैं,  मनोज बाजपेयी ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं होता कि सुशांत अब नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

 

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

Taapsee Pannu की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ वायरल, देखें Video

रोमांचक कहानी में प्यार,वासना,जुनून व छल कपट में फंसे तापसी पन्नू,विक्रांत मैसे व हर्षवर्धन राणे कोरोना महामारी ने बहुत कुछ बदलकर रख दिया है.सिनेमाघर बंद होने के चलते कई फिल्मों के प्रदर्शन भी टले. आनंद एल राय, ईरोज इंटरनेशनल और हिमांशु शर्मा निर्मित, कनिका ढिल्लों लिखित और विनील मैथ्यू निर्देशित फिल्म ‘‘हसीन दिलरूबा’’ गत वर्ष 18 सितंबर को सिनेमाघरो में प्रदर्शित होने वाली थी.

मगर कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नही हो पाया.अब यह फिल्म दो जुलाई को ‘नेटफिलक्स’पर स्ट्रीन होेगी. जिसका टीजर बाजर में आते ही वायरल हो चुका है. बमुश्किल एक मिनट लंबा फिल्म ‘‘हसीन दिलरुबा’’के टीजर से कहानी व किरदारों की एक झलक मिलती है.इस झलक के अनुसार तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के बीच प्यार, वासना और विश्वासघात की कहानी का अहसास होता है.

bolly

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

यानी कि प्रेम त्रिकोण भी है.वैसे निर्माताओं का वादा है कि इसमें वासना, जुनून और छल होगा.टीजर से समझ में आता है कि यह कहानी विवाहित जोड़े रानी(तापसी पन्नू) और रिषभ(विक्रांत मैसे) की है.जिनके जीवन में एक अजनबी इंसान (हर्षवर्धन राणे) के आने से रोमांचक घटनाक्रम पैदा हाते हैं.

टीजर से अहसास होता है कि हर्षवर्धन के साथ रानी (तापसी पन्नू ) का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो जाता है. जिसकी वजह से तीनों की जिंदगी आपस में जुड़ जाती है.और इनमें से एक की हत्या हो जाती है.

film

यह कहानी दक्षिण दिल्ली में पली बढ़ी रानी(तापसी पन्नू ) से शुरू होती है.रानी एक ब्यूटीशियन है.उसके अपने सपने है कि घर से दस कदम की दूरी पर राफ्टिंग हो,बालकनी से पहाड़ दिखे और जुगाड़ू पति हो. उसने शादी के बाद पति के साथ देखने के लिए कुछ फिल्मों की सूची भी बना ली है.उसकी शादी रिषभ सक्सेना उर्फ रिषु (विक्रात मैसे ) के साथ हो जाती है.अपराधिक उपन्यासों की दुनिया में रहने के लिए तरसती रानी के दिमाग में अचानक पति की हत्या की बात आ जाती है.

फिल्म का आधिकारिक सारांश कहता है-‘‘एक महिला जिसका दिल उपन्यास में कैद शब्दों की तरह जीने के लिए तरसता है, खुद को अपने ही पति की हत्या में उलझा हुआ पाती है.क्या वह अपने वास्तविक जीवन-उपन्यास की अराजकता में खो जाएगी या उसे अपनी मासूमियत मिलेगी?’’

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ के रीबूट में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनेंगे अभि-प्रज्ञा

तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन के साथ टीजर शेयर किया और लिखा”प्यार के तीन रंग, खून के छीटों के संग. मर्डर मिस्ट्री प्रधान इस फिल्म के संबंध में निर्देशक विनील मैथ्यू कहते हैं-‘‘मुझे हमेशा से ऐसी कहानियों में दिलचस्पी रही है जो मानवीय रिश्तों की विभिन्न गतिशीलता का पता लगाती हैं.‘ हसीन दिलरुबा’ ऐसी ही एक रोमांचक कहानी है, जिसे कनिका ढिल्लों ने खूबसूरती से लिखा है.एक शानदार कलाकार, कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज के साथ सहयोग करना एक खुशी की बात थी. मैं वास्तव में इसे नेटफ्लिक्स पर दुनिया के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं.‘‘

विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’’का निर्माण आनंद एल राय ने अपने बैनर ‘कलर येलो प्रोडक्शन’ के जरिए इरोज इंटरनेशनल और हिमांशु शर्मा के सहयोग से किया है.फिल्म के संगीतकार अमित त्रिवेदी,लेखिका कनिका ढिल्लों हैं.

यारियां फेम एक्टर Himansh Kohali के इस Music वीडियो को मिले 130 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

इन दिनों अभिनेता हिमांश कोहली के पैर हवा में हैं. उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘‘वफा ना रास आयी’’ ने 130 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू कर एक नए इतिहास को रचा है. इस उपलब्धि से अभिनेता हिमांश कोहली खुश और अति उत्साहित हैं. वह कहते हैं-‘‘मैं उत्साहित, अभिभूत, अद्भुत महसूस कर रहा हूं और सब कुछ बहुत अच्छा है. मुझे इस गाने से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि मैंने अपने अभिनय के साथ इसमें नया प्रयोग किया और कुछ नया करने की कोशिश की.

लोगों ने मेरी इस नई कोशिश को स्वीकार मुझे सदैव नया करते रहने के लिए प्रेरित किया है. सच कहूं तो मैं स्वंय देखना चाहता था कि दर्शक मुझे इस नई भूमिका में स्वीकार करेंगे या नहीं. मुझे दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली.”

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

himansh

इससे पहले हिमांश कोहली का एक अन्य गीत ‘‘जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार’’ भी 15 करोड़ को पार कर चुका है. इस पर वह कहते हैं-‘‘ मेरे लिए यह सब किसी वरदान से कम नहीं है. मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि यह कितना आगे जा सकता है और यह किस ऊंचाई को मापता है.”

फिल्म ‘‘यारियां’’ फेम अभिनेता हिमांश कोहली अपने इन दोनों गानों की सफलता से गदगद हैं. वह कहते हैं-‘‘देखिए,इन गानों और इनके वीडियो देखकर कुछ लोगो ने कहा है ‘हिमांश, आप एक अभिनेता के रूप में विकसित हुए हैं. ‘जब मैंने उन संदेशों और टिप्पणियों को पढ़ा तो मेरी आँखों को विश्वास नहीं हुआ. कुछ लोगा ने कहा, ‘आप पर और आपकी कड़ी मेहनत पर गर्व है‘ और यह कि ‘वफा ना रास आई‘ निश्चित रूप से आपके बेहतरीनस कामों में से एक है. बधाई हो!’”इस तरह की प्रतिक्रियाएं पढ़कर मैं बहुत भावुक हो गया.’’

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

हिमांश आगे कहते हैं- ‘‘लॉकडाउन में म्यूजिक वीडियो ने काफी लोकप्रियता हासिल की.म्यूजिक वीडियो का फिल्मांकन करना आसान है,क्योंकि इसके लिए एक छोटे क्रू की आवश्यकता होती है और इसे कम दिनों में किया जा सकता है. तालाबंदी के दौरान लोग स्वतंत्र थे और मनोरंजक सामग्री की मांग अपने चरम पर थी.लोगों के पास अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर कुछ देखने के अलावा मनोरंजन का कोई अन्य व्यवहारिक साधन नहीं था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh)

 

सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स आदि जैसे शॉर्ट वीडियो फीचर बनाने के कारण यह मांग और भी बढ़ गई. इसलिए संगीत वीडियो के प्रति यह आकर्षण अचानक बढ़ा है.’’

अब वह किस तरह के संगीत वीडियो करना चाहेंगें? इस सवाल पर हिमांश कोहली कहते हैं-‘‘मुझे लगता है कि अगर म्यूजिक वीडियो डांस नंबर है, तो मैं नोरा फतेही के साथ करना पसंद करूंगा. क्योंकि वह सचमुच सबसे हॉट डांसर हैं, और बेहद प्रतिभाशाली हैं.”

हिमांश कोहली ने अपने कैरियर की षुरूआत में काफी संगीत वीडियो किए हैं.अब पुनः इसका चलन होने से हिमांश काफी खुश हैं.वह कहते हैं- ‘’मुझे लगता है कि मैं इसे पुनः आरंभ करने वाला पहला व्यक्ति नहीं था.इमरान हाशमी ने अपना म्यूजिक वीडियो ‘मैं रहूं या न रहूं’ रिलीज किया.

ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

फिर टाइगर श्रॉफ ने ‘चल वहां जाते हैं’ और ऋतिक रोशन ने ‘धीरे धीरे से’ रिलीज किया.यह सभी अपने संगीत वीडियो जारी करने वालों में शामिल थ. संगीत वीडियो करने के पीछे मेरा विचार यह है कि संगीत हमेशा के लिए बना रहता है, और यह एक चलन से जुड़ा नहीं है जैसा कि इन दिनों सोशल मीडिया ऐप द्वारा कहा जा रहा है.हर संगीत ट्रैक एक मूड को दर्शाता है और लोग आपको उस ट्रैक के साथ याद करते हैं.हां, मैं इस बात से सहमत हूं कि इसने मेरे पक्ष में काम किया है, लेकिन मैं अभी भी अधिक से अधिक काम करके अपनी योग्यता साबित करना चाहता हूं.

सात माह बाद अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं Yami Gautam

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट् सहित कई राज्य सरकारों द्वारा कई तरह के प्रतिबंध व लाॅकडाउन लगाए जाने के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है. जिसके चलते कई कलाकार गोवा या मालद्वीप में छुट्टियां मनाने पहुंच गए हैं.

मगर अभिनेत्री यामी गौतम इस वक्त को अपने परिवार के सदस्यों संग चंडीगढ़ में बिताने का फैसला लेते हुए चंडीगढ़ पहुंच गयी हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

वैसे भी यामी गौतम सदैव एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने में बेहद व्यस्त रहने के बाद मौका मिलते ही अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए चंडीगढ़ पहुंच जाती हैं.यामी गौतम के प्रवक्ता का दावा है कि विभिन्न परियोजनाओं की पूरी तरह से बाजी मारते हुए बहुमुखी अभिनेत्री पिछले सात माह से एक सेट से दूसरे सेट पर जाती रही है और अब उन्हें घर पर रहने का समय मिल गया है.

इन सात माह के दौरान यामी गौतम ने आगरा में फिल्म ‘दासवी’ के लिए शूटिंग की,जिसमें वह एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं. जिसका वीडियो भी यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया था.फिल्म ‘‘दासवी’’में यामी गौतम के साथ अभिषेक बच्चन और निमरत कौर भी हैं.

‘‘दासवी’’के तुरंत बाद यामी गौतम ने बेहजाद खंबाटा निर्देशित फिल्म‘‘ए थस्डे’’की भी कुछ शूटिंग की,जिसमें उनके साथ नेहा धूपिया और डिंपल कपाड़िया भी हैं. इस बीच, उनकी अन्य आगामी फिल्मों में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज और अनिरुद्ध रॉय चैधरी की ‘लापता’ के साथ ‘भूत पुलिस’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत की जिंदगी से कार्तिक होगा दूर, आएगा नया ट्विस्ट

सूत्रों के अनुसार यामी गौतम का पिछले 7 महीनों का बहुत व्यस्त कार्यक्रम था. वह कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थीं. अंत में, अभिनेत्री को घर जाने और अपने परिवार के साथ रहने के लिए थोड़ा समय निकालना पड़ा. वह एक यात्रा घर बनाने के लिए अपने कार्यक्रम के बीच एक जगह पाने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और परिवार के साथ अपने समय का आनंद ले रही हैं.

तापसी और Anurag Kashyap के घर पड़ी रेड तो Swara Bhaskar ने दिया ये बयान

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के मामले में बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के घर छापा मारा था. इस मामले में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ भी हुई.

इस खबर के आने के बाद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. तो वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी उन दोनों का सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss से बाहर आने के बाद Rakhi Sawant कर रही हैं ये काम, शेयर किया फनी Video

स्वरा भास्कर ने तापसी के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा, जो एक साहसी और दृढ विश्वास वाली अमेजिंग लड़की है. आज के समय में उन जैसे बहुत कम दिखाई देते हैं. मजूबती के साथ खड़ी रहो वॉरियर.

फिर उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में अनुराग कश्यप के लिए लिखा,  जो एक सिनेमाई अग्रणी की भूमिका में हैं. एक टीचर और टैलेंट के मेंटर, और एक व्यक्ति अपनी स्पष्टता के साथ,बहादुर दिल बाला, अनुराग आपको और ज्यादा शक्ति मिले.

हालांकि छापे की कार्रवाई तापसी पन्नू पर भी हुई हालांकि इस मामल में वो अनुराग कश्यप की फिल्म से नहीं जुड़ी हैं.  लेकिन अनुराग की क्लोज फ्रेंड हैं.

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें अनुराग कश्यप का फ्लैट भी शामिल है. आयकर की टीम फैंटम फिल्म्स के दफ्तर भी गई और वहां छापेमारी की. ये कार्रवाई आज भी जारी रह सकती है.

अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘मे डे’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह लिखा को ये लेटर

सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज भी नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए आदर्श हैं.बौलीवुड में कदम रखने के साथ ही हर कलाकार की पहली तमन्ना अमिताभ बच्चन संग काम कर परदे पर आने की होती है.

ऐसी ही एक सपना अभिनेत्री आकांक्षा सिंह का भी था. फिजियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई करते करते सीरियल ‘‘ना बोले तुम ना बोले की दुल्हनिया’ के अलावा तेलगु फिल्मों ‘मल्ली राव’और ‘देवदास’ की. गत वर्ष कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तमिल व तेलगू भाषा की फिल्म ‘पहलवान’’ में सुदीप के साथ नजर आयी थीं.इन दिनों वह एक तरफ तमिल फिल्म ‘‘क्लैप’’ को लेकर उत्साहित है, जो कि पांच जून 2021 में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ प्रकाश राज, क्रिषा कुरूप व आधी जैसे कलाकार हैं. तो दूसरी तरफ अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मे डे’ को लेकर उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

letter

फिल्म ‘‘मे डे’’ ऐसी फिल्म है, जिसने अभिनेत्री आकांक्षा सिंह का सबसे बड़ा सपना सच कर दिया है.क्योंकि इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन संग परदे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में मुंबई शहर में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा सिंह सातवे आसमान पर थी, ऐसा होने का एक और कारण था.

जी हां! आकांक्षा सिंह का सपना सच में बदलने के साथ ही उनके लिए दूसरी खुशी तब लेकर आया, जब उन्हें अमिताभ बच्चन का एक हस्तलिखित पत्र मिला, जिसे उन्होंने हिंदी में अपनी विशिष्ट काव्य शैली में लिखा था.

letter

अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने अपने उत्साह और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होने अमिताभ बच्चन के पत्र की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘मुझे आपसे अमिताभ बच्चन साहब से यह सुंदर हस्तलिखित पत्र प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. यह एक सपने जैसा है. आपके स्नेह और विनम्रता के लिए धन्यवाद. मैं और कुछ ज्यादा नही मांग सकती. आपको एक्टिंग करते हुए देखना और एक फ्रेम में साथ मे दिखना यह मेरे लिए परियो की कहानी जैसा है. मैं ईश्वर से प्राथना करती हूं कि आपके साथ काम करने और भी मौके मुझे मिले. जैसे कि मेरा विश्वास है, यह  तो सिर्फ ट्रेलर है. पिक्चर तो अभी बाकी है..’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फिनाले से पहले राखी सावंत ने खत्म किए पति रितेश से सारे रिश्ते, कहीं ये बात

ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म की शूटिंग को कहा, ‘क्रिसमस के त्यौहार का जश्न’

फिल्म ‘लूप लपेटा’के पहले शिड्यूल की शूटिंग के आखिरी दिन को ताहिर राज भसीन क्रिसमस के त्यौहार का जश्न क्यों बता रहे हैं.

‘कई पोचे’,‘मर्दानी’,‘फोर्स 2’,‘मंटो’और‘छिछोरे’जैसी फिल्मों में अभिनय कर शोहरत बटोर चुके अभिनेता ताहिर राज भसीन इन दिनों अपनी नई फिल्म‘‘लूप लपेटा’’को लेकर काफी उत्साहित हैं.इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल माह में शुरू होनी थी,मगर कोरोना महामारी और लाॅक डाउन की वजह से नही हो पायी थी.

अब दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्माता अतुल कस्बेकर व निर्देशक आकाश भाटिया ने फिल्म ‘लूप लपेटा’के पहले शिड्यूल की शूटिंग संपन्न की, जिसमें तापसी पन्नू के  संग ताहिर राज भसीन ने भी हिस्सा लिया. ताहिर राज भसीन का दावा है कि तापसी पन्नू के साथ उनकी जोड़ी निश्चित रूप से पर्दे पर धमाल मचाएगी और लोगों को सिनेमा के परदे पर एक नई ताजी केमिस्ट्री नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- क्या Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

फिल्म के पहले शिड्यूल की शूटिंग खत्म करने के बाद ताहिर राज भसीन ने कहा कि,‘पहले शिड्यूल के आखिरी दिन सेट पर आने वाले फेस्टिवल क्रिसमस का जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था.’’

ताहिर राज भसीन कहते हैं-‘‘शूटिंग के आखिरी दिन सेट पर क्रिसमस का बड़ा ही प्यारा माहौल था.सच कहूं तो हमारे निर्माता (अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग)बेहतरीन इसान हैं.यह दोनों ही खाने-पीने के बड़े ही शौकीन हैं और सेट पर हर दिन दावत होती थी.वह सेट पर हर दिन को हम सभी के लिए वाकई बेहद खास बना देते हैं और हम सभी के लिए क्रिसमस केक लाकर तो उन्होंने त्यौहार के सेलीब्रेशन का माहौल बना दिया.

ताहिर आगे कहते है- पूरी टीम इस बात से बेहद खुश थी कि, महामारी के दौर में शूटिंग के सख्त नियमों का पालन करते हुए हमने इस शिड्यूल को आसानी से पूरा किया.हमारे लिए यह मौका बड़ा ही अमेजिंग था.क्योंकि हम सब एक जगह इकट्ठा हुए, और हमने केक काटकर फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म की.हम महामारी के दौर में शूटिंग कर रहे हैं और मेरे ख्याल से हम सभी अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं, क्योंकि हमारी शूटिंग का शेड्यूल वाकई बेहतरीन था,जिसे हमने अच्छी तरह पूरा किया.लेकिन हम सभी ने मास्क पहनने के साथ ही सैनीटाइजर आदि का भी उपयोग किया.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज

एक-दूसरे को आने वाले हौलीडे इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देने का अनुभव अमेजिंग था.हम नए साल में जल्द ही उनसे मिलने के लिए तैयार हूं.‘लूप लपेटा’के सेट पर नजर आने वाली एनर्जी वाकई बेमिसाल थी.अच्छी बात यह है कि हम एक बेहद मजेदार फिल्म बना रहे हैं,जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी. ज्ञाातब्य है कि फिल्म ‘लूप लपेटा’ 1998 की चर्चित जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’का भारतीयकरण है.

क्या कंगना रनौत को मिल रही हैं रेप की धमकियां, देखें ये वीडियो

पंगा क्विन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ये खुलासा किया है कि किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप की धमकियां मिल रही है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि जान से मारने की भी उन्हें धमकी दी गई है.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज देखकर फैंस हुए दीवाने

दरअसल कुछ टाइम पहले ही कंगना ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि इन पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल आनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं. मुझे रेप और जान से मारने की धमकी मिली है,  इसलिए मेरा हक बनता है कि मैं अपने देश से कुछ सवाल करूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए हुए कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. आतंकवादियों ने भी इसमें भाग लेना शुरू कर दिया है. मैंने पंजाब में अपनी स्कूल की पढ़ाई की है.

उन्होंने आगे कहा, मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग खालिस्तान नहीं चाहते. वे देश का टुकड़ा नहीं चाहते हैं. वे देश प्रेमी हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने बिल्किस बानो दादी को लेकर ट्विट किया था. उन्होंने ये आरोप लगाया था कि शाहीन बाग की ‘अनपढ़ दादी’ बिना किसी जानकारी के प्रदर्शन में जुट गईं. इस तरह से लोगों को मोहरा बना लिया जाता है जिनको कुछ पता नहीं होता है. यह ट्विट काफी वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें- हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 

इस पर बिल्किस दादी ने  कंगना को जवाब देते हुए कहा, वह भी हमारी बेटी है. हमे नासमझ कह रही है. जब हम बच्चे पैदा करना जानते हैं, उन्हें लिखाना-पढ़ाना जानते हैं तो वैसे ही थोड़ी बैठे हैं. जामिया में, जेएनयू में हमारे बच्चों को मारा तो हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ. पुलिस की बर्बरता हमसे देखी नहीं गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 

आपको बता दें कि बिल्किस बानो दादी दो कि एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन में मशहूर चेहरा थीं. इनके बारे में कंगना ने ट्विट किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें