कोरोना से हर तरफ हाहाकर सा मचा है. सब से ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जो औक्सीजन की कमी के चलते अपनी सांसों से बेहाल हैं.

सांस... यह छोटा सा शब्द हमारी जिंदगी में कितनी ज्यादा अहमियत रखता है, यह कोरोना ने बता दिया है. अब तो सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़पौधे लगाने की बात करने लगे हैं.

हमारे फिल्मी गाने भी सांस शब्द से अछूते नहीं हैं. बहुत से गानों में हीरोहीरोइन ने एकदूसरे की सांसों में समाने से ले कर उन की खुशबू का बखान किया है. ऐसे अनगिनत गाने हैं, जिन में सांसों का जिक्र हुआ है, पर हम कुछ खास गानों की बात करते हैं कि कैसे फिल्मी गाने भी बिना सांसों के नहीं चल पाते हैं.

सब से पहले जिक्र करते हैं फिल्म ‘बदलते रिश्ते’ के गाने ‘मेरी सांसों को जो महका रही है, ये पहले प्यार की खुशबू है, जो तेरी सांसों से शायद आ रही है...’

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

साल 1978 में आई इस फिल्म को रघुनाथ झालानी ने डायरैक्ट किया था. जितेंद्र, ऋषि कपूर और रीना राय के प्रेम त्रिकोण से सजी फिल्म के इस नगमे को लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

साल 1979 में दिग्गज फिल्म डायरैक्टर यश चोपड़ा ने धनबाद की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे को फिल्म ‘काला पत्थर’ के रूप में बड़े परदे पर उतारा था.

अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, परवीन बौबी, शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...