पार्टी के दौरान सुजैन खान ने अपनी गिरफ्तारी पर सफाई दी हैं. खबर ये आ रही है कि मंगलवार को मुंबई पुलिस ने कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के आरोप में क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा समेत 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल मुंबई में एयरपोर्ट के पास JW मैरियट होटल के क्लब में ये लोग पार्टी कर रहे थे. और इसी मामले में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने सफाई दी है और कहा है कि इस खबर में थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है. उनपर लगाए गए आरोप गलत हैं.
ये भी पढ़ें- मिलिंद सोमन ने शेयर की 31 साल पहले की फोटो
View this post on Instagram
सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा, मैं एक फ्रेंड की पार्टी में गई थी, जहां पुलिस ने मुझे कुछ कारणों से 3 घंटे तक इंतजार कराया लेकिन मेरी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मेरी गिरफ्तारी की खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
तो वहीं सुरेश रैना की टीम भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया है. सुरेश की टीम ने कहा कि सुरेश रैना शूटिंग के लिए मुंबई आए थे और उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकाल से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज
रैना की टीम ने बताया कि वह देर रात तक शूट पर थे और उसके बाद अपने दोस्त की पार्टी में गए. उन्हें दोस्त की तरफ से इन्वाइट किया गया था. टीम ने साथ ही बताया कि रैना को प्रोटोकाल के बारे में बिलकुल भी पता नहीं था, जिस वजह से उनसे अनजाने में गलती हुई.