सरस सलिल विशेष
सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज भी नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए आदर्श हैं.बौलीवुड में कदम रखने के साथ ही हर कलाकार की पहली तमन्ना अमिताभ बच्चन संग काम कर परदे पर आने की होती है.
ऐसी ही एक सपना अभिनेत्री आकांक्षा सिंह का भी था. फिजियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई करते करते सीरियल ‘‘ना बोले तुम ना बोले की दुल्हनिया’ के अलावा तेलगु फिल्मों ‘मल्ली राव’और ‘देवदास’ की. गत वर्ष कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तमिल व तेलगू भाषा की फिल्म ‘पहलवान’’ में सुदीप के साथ नजर आयी थीं.इन दिनों वह एक तरफ तमिल फिल्म ‘‘क्लैप’’ को लेकर उत्साहित है, जो कि पांच जून 2021 में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ प्रकाश राज, क्रिषा कुरूप व आधी जैसे कलाकार हैं. तो दूसरी तरफ अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मे डे’ को लेकर उत्साहित हैं.
COMMENT