बिग बॉस 14 जल्द ही खत्म होने वाला है. जी हां, इस शो का फिनाले 21 फरवरी को है. और इसी दिन शो के विनर का नाम अनाउंसमेंट किया जाएगा.
इस सीजन में सबसे एंटरटेनिंग चैलेंजर राखी सावंत रहीं. उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया कि राखी सावंत ने अपनी पति रितेश से सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं.
दरअसल शो में एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने राखी सावंत से कहा कि अगर आप टास्क में बचे रहने चाहती हैं तो आपको अपने पति का क्रिसमस पर भेजा गया लेटर फाड़ना होगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को पाने के लिए Disha Parmar ने किया था ये काम?
View this post on Instagram
ये बात सुनते ही राखी को जोर का झटका लगता है. इसके बाद वह लेटर को फाड़ने का फैसला करती हैं. राखी बाकी घरवालों से भी कहती हुई नजर आती हैं कि उनके फैसले में सभी घरवाले उनकी मदद करें.
ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट कहते हैं कि अगर वे सच में लेटर से इमोशनली अटैच हैं तो उन्हें लेटर नहीं फाड़ना चाहिए.
View this post on Instagram
वह घरवालों से कहती हैं कि मैं अपने पति से प्यार करती हूं. मैंने उससे दिल से शादी की थी. लेटर को फाड़ने के बाद मुझे बुरा लगेगा. हालांकि मुझे ऐसा भी लगता है कि जब मैं पिछले 2 साल से अपने पति से नहीं मिली हूं तो ये कैसा रिश्ता है? मैं हनिमून पर भी नहीं गई.