इन दिनों अभिनेता हिमांश कोहली के पैर हवा में हैं. उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘‘वफा ना रास आयी’’ ने 130 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू कर एक नए इतिहास को रचा है. इस उपलब्धि से अभिनेता हिमांश कोहली खुश और अति उत्साहित हैं. वह कहते हैं-‘‘मैं उत्साहित, अभिभूत, अद्भुत महसूस कर रहा हूं और सब कुछ बहुत अच्छा है. मुझे इस गाने से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि मैंने अपने अभिनय के साथ इसमें नया प्रयोग किया और कुछ नया करने की कोशिश की.

लोगों ने मेरी इस नई कोशिश को स्वीकार मुझे सदैव नया करते रहने के लिए प्रेरित किया है. सच कहूं तो मैं स्वंय देखना चाहता था कि दर्शक मुझे इस नई भूमिका में स्वीकार करेंगे या नहीं. मुझे दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली.”

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

himansh

इससे पहले हिमांश कोहली का एक अन्य गीत ‘‘जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार’’ भी 15 करोड़ को पार कर चुका है. इस पर वह कहते हैं-‘‘ मेरे लिए यह सब किसी वरदान से कम नहीं है. मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि यह कितना आगे जा सकता है और यह किस ऊंचाई को मापता है.”

फिल्म ‘‘यारियां’’ फेम अभिनेता हिमांश कोहली अपने इन दोनों गानों की सफलता से गदगद हैं. वह कहते हैं-‘‘देखिए,इन गानों और इनके वीडियो देखकर कुछ लोगो ने कहा है ‘हिमांश, आप एक अभिनेता के रूप में विकसित हुए हैं. ‘जब मैंने उन संदेशों और टिप्पणियों को पढ़ा तो मेरी आँखों को विश्वास नहीं हुआ. कुछ लोगा ने कहा, ‘आप पर और आपकी कड़ी मेहनत पर गर्व है‘ और यह कि ‘वफा ना रास आई‘ निश्चित रूप से आपके बेहतरीनस कामों में से एक है. बधाई हो!’”इस तरह की प्रतिक्रियाएं पढ़कर मैं बहुत भावुक हो गया.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...