कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट् सहित कई राज्य सरकारों द्वारा कई तरह के प्रतिबंध व लाॅकडाउन लगाए जाने के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है. जिसके चलते कई कलाकार गोवा या मालद्वीप में छुट्टियां मनाने पहुंच गए हैं.

मगर अभिनेत्री यामी गौतम इस वक्त को अपने परिवार के सदस्यों संग चंडीगढ़ में बिताने का फैसला लेते हुए चंडीगढ़ पहुंच गयी हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

वैसे भी यामी गौतम सदैव एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने में बेहद व्यस्त रहने के बाद मौका मिलते ही अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए चंडीगढ़ पहुंच जाती हैं.यामी गौतम के प्रवक्ता का दावा है कि विभिन्न परियोजनाओं की पूरी तरह से बाजी मारते हुए बहुमुखी अभिनेत्री पिछले सात माह से एक सेट से दूसरे सेट पर जाती रही है और अब उन्हें घर पर रहने का समय मिल गया है.

इन सात माह के दौरान यामी गौतम ने आगरा में फिल्म ‘दासवी’ के लिए शूटिंग की,जिसमें वह एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं. जिसका वीडियो भी यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया था.फिल्म ‘‘दासवी’’में यामी गौतम के साथ अभिषेक बच्चन और निमरत कौर भी हैं.

‘‘दासवी’’के तुरंत बाद यामी गौतम ने बेहजाद खंबाटा निर्देशित फिल्म‘‘ए थस्डे’’की भी कुछ शूटिंग की,जिसमें उनके साथ नेहा धूपिया और डिंपल कपाड़िया भी हैं. इस बीच, उनकी अन्य आगामी फिल्मों में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज और अनिरुद्ध रॉय चैधरी की ‘लापता’ के साथ ‘भूत पुलिस’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत की जिंदगी से कार्तिक होगा दूर, आएगा नया ट्विस्ट

सूत्रों के अनुसार यामी गौतम का पिछले 7 महीनों का बहुत व्यस्त कार्यक्रम था. वह कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थीं. अंत में, अभिनेत्री को घर जाने और अपने परिवार के साथ रहने के लिए थोड़ा समय निकालना पड़ा. वह एक यात्रा घर बनाने के लिए अपने कार्यक्रम के बीच एक जगह पाने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और परिवार के साथ अपने समय का आनंद ले रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...