खेल पत्रकारिता का गिरता स्तर, जिम्मेदार कौन

दो रोज पहले ब्रिटिश अखबार द सन ने एक रिपोर्ट छापी. रिपोर्ट थी इंग्लैंड के स्टार औलराउंडर बेन स्टोक्स के परिवार से जुड़ी. इस रिपोर्ट के छपने के बाद बेन स्टोक्स मीडिया पर बस भड़के ही नहीं बल्कि स्टोक्स ने इसे निजता पर हमला तक करार दिया. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर भी मीडिया ने ऐसी खबरें छापी थी जिसके बाद कोहली मीडिया पर खूब भड़के थे.

खेल पत्रकारिता का मतलब खिलाड़ियों की निजी लाइफ पर इंटरफेयर करना नहीं बल्कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर लिखना होता है. ये महज क्रिकेट को लेकर लागू नहीं होता बल्कि हर खेल में ऐसा ही देखने को मिलता है. भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को लेकर भी कुछ ऐसा ही किया जाता है.

इंग्लैंड के औलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया में भावुक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने ब्रिटिश अखबार की उस रिपोर्ट पर हमला बोला है, जिसमें दावा किया गया था कि 30 वर्ष पहले उनकी मां के पूर्व पति ने स्टोक्स के सौतेले भाई और बहन की हत्या कर दी थी.

स्टोक्स ने लिखा, अपने रिपोर्टर को मेरे घर, न्यूजीलैंड में भेजकर उसे कुरेदने का काम किया गया है. मेरे नाम का इस्तेमाल करने से मेरी निजता और साथ ही मेरे माता-पिता की निजता पर हमला किया गया जो काफी गलत है. मैं किसी को यह हक नहीं देता हूं कि मेरी प्रोफाइल से मेरे माता-पिता, पत्नी और मेरे बच्चों के अलावा मेरे पारिवारिक सदस्यों की निजता पर हमला किया जाए. उन्होंने साथ ही लिखा कि यह पत्रकारिता का सबसे खराब रूप है जो सिर्फ बेचने पर आधारित है, किसी की जिंदगी से नहीं. यह काफी गलत है.

ये भी पढ़िए- बियांका पैदा भी नहीं हुई थीं जब सेरेना ने जीता था पहला खिताब

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में हत्यारे की 49 वर्षीय बेटी जैकी डन के हवाले से लिखा- अप्रैल 1988 में स्टोक्स के जन्म से पहले उनकी आठ वर्षीय सौतेली बहन ट्रेसी और चार वर्षीय सौतेले भाई एंड्रयू की दुर्दांत तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम दिया था रिचर्ड डन ने जोकि बेन स्टोक्स की मां के पूर्व पति है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दोस्तों ने कहा कि देब को काफी दुख हुआ जब उन्हें पता लगा कि एक बेरोजगार व्यक्ति डन ने उनके बच्चों की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, डन अपनी उसी राइफल के साथ अपने घर गया जिससे उसने बच्चों की हत्या क्राइस्टचर्च के एक फ्लैट में की थी. पिछले महीने ही स्टोक्स ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिलाई थी.

कोहली और अनुष्का पर उछाला कीचड़…

साल 2014 की बात है जब कोहली और अनुष्का के बारे में मीडिया पर अनायास ही बातें उछाली जा रही थी. ये खबरें पढ़ने और लिखने में तो रोचक लगती हैं लेकिन इससे खिलाड़ी को कितना नुकसान होता है इसका आंकलन आप कोहली के इस बयान से लगा सकते हैं. अनुष्का की ‘लिप सर्जरी’ पर चल रहे जोक्स विराट को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं, इसीलिए जब उनसे इस बारे में बात की गई, तो वह नाराज हो गए.

विराट से जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘यह उनका निजी मामला है और किसी को भी आजादी नहीं कि पब्लिक प्लैटफौर्म पर इसकी चर्चा करे. ‘विराट इसलिए भी भड़के हुए हैं, क्योंकि उनके और अनुष्का के न्यूजीलैंड में साथ घूमने की तस्वीरें मीडिया में ही लीक हुई थीं. स्टार क्रिकेटर ने अपील की है कि अनुष्का को अकेला छोड़ दिया जाए और अनुष्का से उनके बारे में बात ना की जाए. वह अभी अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं.

ये भी पढ़िए- US Open Final: राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, 23 साल के मेदवेदेव दी मात

इसके अलावा एक बात और यहां कहना चाहूंगा. जब भी हम किसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं तो मीडिया के प्राइम टाइम में जमकर बड़ाई की जाती है. वहीं अगर एक भी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन हुआ तो खेल पत्रकार पता नहीं किन-किन शब्दों से खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. अपने देश के खिलाड़ियों के अलावा भी अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो इसकी तारीफ होनी चाहिए. पिछले दिनों एशेज सीरीज में औस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इतना ही नहीं महज तीन पारियों में ही विराट कोहली ने टेस्ट का नंबर वन खिलाड़ी का खिताब भी छीन लिया. वर्तमान में स्मिथ टेस्ट के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले विराट कोहली नंबर वन थे. मीडिया में इस खिलाड़ी को लेकर कोई खास चर्चा नहीं की गई. जबकि खबरें ये चलीं कि कैसे कोहली नंबर वन बन सकते हैं. इसकी जगह पर स्मिथ के बारे में खबरें चलनी चाहिए थीं, स्मिथ बैन के बाद पहली बार एशेज सीरीज खेलने उतरे थे और उस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

पिछले दिनों भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में हनुमा विहारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हनुमा विहारी अच्छे खिलाड़ी हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम अच्छे रिकौर्ड दर्ज हैं लेकिन ऐसा नहीं कि महज एक ही मैच बाद उनको हीरो बना दिया गया. ऐसा ही तब हुआ था जब के. एल राहुल को तुलना राहुल द्रविड़ से की जाने लगी. के. एल राहुल भी तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए टीम में शामिल किए गए थे. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और अब तो उनको टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऋषभ पंत के साथ भी ऐसा ही हुआ. मीडिया ने पंत को धोनी की संज्ञा दे दी. महज 2 मैच में ही. अब उनके हाल भी ऐसे ही है. कोच रवि शास्त्री ने कड़ी फटकार लगाई हैं.

ये भी पढ़िए- बौल टेंपरिंग विवाद के बाद मैदान में लौटते ही स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

अनुष्का शर्मा ने करवाया HOT फोटोशूट, देखें उनकी खूबसूरत अदाएं

बौलीवुड की पौपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस मे से एक अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने नए फोटोशूट के वजह से सुर्खियों मेंं हैं. अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बौलीवुड के किंग शाहरूख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोडी’ से की थी और उसके बाद से अनुष्का ने एक के बाद एक सुपर-हिट फिल्मों मे काम कर बहुत कामयाबी हासिल की. अनुष्का शर्मा एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर, मौडल और फैशन डिजाइनर भी हैं.

अनुष्का का लेटेस्ट फोटोशूट…

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक और फोटोशूट करवाया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस फोटोशूट मे अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खबरों की माने तो अनुष्का का ये लेटेस्ट फोटोशूट फैशन मैगजीन ‘फिल्मफेयर’ के लिए है.

 

View this post on Instagram

 

@filmfare

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

#Fan #Love #Bollywood #film #nush #anushkasharma #filmfare

A post shared by Suhas D Desai (@suhasdesai17) on

अनुष्का इस फोटोशूट मे काफी सुंदर नजर आ रही है और दर्शको का ध्यान अच्छे से अपनी ओर आर्कषित कर रही हैं. फैंस ने भी अनुष्का शर्मा  के इस फोटोशूट को बेहद पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद बदला इस टीवी एक्ट्रेस का लुक, किया ये खुलासा

वैसे अनुष्का शर्मा अक्सर अपने कातिलाना लुक्स से अपने फैंस को इम्प्रेस करने मे कोई कसर नही छोड़ती. हाल ही में उन्होंने ‘इंडिया कोचर फैशन वीक 2019’ मे हिस्सा लिया था. इस इवेंट मे अनुष्का ने डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. अनुष्का का ये साड़ी लुक काफी चर्चा मे कहा और फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें, अनुष्का शर्मा की लव लाइफ भी काफी पौपुलर रही है. अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली काफी समय से एक दूसरे को डेट कर कहे थे और दोनो ने 11 दिसम्बर 2017 को इटली ने शादी की थी. अनुष्का आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं.

एडिट बाय- करण…

VIDEO: 38 साल के हुए धोनी, टीम ने यूं मनाया जश्न

7 जुलाई, 1981 को जन्मे भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 38 साल के हो गए हैं. पूरे देश में धोनी के फैंस ने धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया और पार्टी की. खुद धोनी ने पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और अपनी पूरी टीम के साथ जन्मदिन का केक काटा और जमकर सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनमें धोनी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. धोनी इन दिनों वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड में हैं.

विराट ने कहा- बड़े भाई की तरह….

विराट कोहली ने भी धोनी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि आप टीम में बड़े भाई की तरह हैं. खबर है 2019 का वर्ल्ड कप धोनी का आखिरी वर्ल्ड कप होगा क्योंकि इसके बाद वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ज्ञात हो कि धोनी पर फिल्म भी बन चुकी है जिसमें उनकी पूरी कहानी को दिखाया गया था. धोनी भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से हैं और इनकी निजी जिंदगी भी काफी रोमांचक भरी है ये बात तो फिल्म ‘एमएस धोनी- ए अनटोल्ड स्टोरी’ से सबको पता ही चल गई होगी.

 

View this post on Instagram

 

You just have to say something says cutie #zivadhoni ❤❤❤❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

धोनी का विनिंग छक्का…

याद होगा जब 2011 में वर्ल्ड कप में धोनी ने लास्ट में छक्का मारकर इंडिया को जिताया था. उस वक्त टीम इंडिया में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा जैसे क्रिकेटर टीम में थे और महेंद्र सिंह धोनी इस टीम की कप्तानी कर रहें थे. वे दिन कोई नहीं भूल सकता जब इंडिया विश्वकप जीती थी.

कैप्टन कूल…

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी जब फील्ड पर उतरते थे तो लोग कहते थें धोनी धो डाल और आज भी उनका खेलने का अंदाज बेहद अलग है. टीम इंडिया को धोनी के रूप में बहुत ही मजबूत और दमदार खिलाड़ी मिला है, जो फील्ड पर उतरते ही चौके छक्के की लड़ी लगा देता था. धोनी को पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया है. भारतीय क्रिकेट का इतिहास धोनी द्वारा रचा गया है.

2011 में जब इंडिया ने विश्वकप जीता था तो सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था की महेंद्र सिंह धोनी एक दमदार कप्तान है, जिनके अंडर में मैंने खेला है. मैंने ऐसी कप्तानी अपने 22 साल के करियर में नहीं देखी. अब तक धोनी 90 टेस्ट, 348 वन-डे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी भले ही आज उतना कमाल न दिखाती हो लेकिन उनका अब तक का रिकौर्ड काफी अच्छा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Happy Bday ❤️

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: यूं बन गया पाकिस्तान क्रिकेट का 

फिल्मी है लव स्टोरी…

अगर उनके निजी जिंदगी की बात की जाए तो उनकी शादी की कहानी भी काफी दिल्चस्प रही है. महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी-ए अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी और साक्षी की पहली मुलाकात एक फाइव स्टार होटल में होना दिखाया गया है. लेकिन ये सच नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी एक दूसरे को बचपन से जानते थे. दोनों की मुलाकात हुई, दोस्ती हुई और फिर शादी हो गई. आज उनकी एक बेटी है. मार्च 2008 में दोंनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद साक्षी टीम इंडिया के कप्तान के जन्मदिन में भी शामिल हुईं. रिलेशन में आने के बाद भी किसी को नहीं पता चला था कि दोनों रिलेशन में हैं लेकिन एक दिन तो सच सबको पता चलना ही था. कुछ ऐसी ही बहुत सी बातें है धोनी के बारे में जिनको जान कर आपको हैरानी होगी.

एडिट बाय- निशा राय

World Cup के दौरान इस 87 साल की महिला ने जीता फैंस का दिल

मंगलवार, 2 जुलाई को बांग्लादेश के साथ हुए एक रोचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. पहले तो बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने शतक ठोंक कर नया रिकौर्ड बनाया और बाद में जसप्रीत बुमरा की बूमरैंग गेंदबाजी ने विरोधी टीम पर ऐसा शिकंजा कसा कि उसे टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया.

विराट को भी मिली तारीफें…

इस सब में विराट कोहली की कप्तानी की भी जमकर तारीफ हुई कि मैदान के अलहदा आकार को देखते हुए उन्होंने 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को टीम में जगह दी थी. उन का यह फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया.

मैच की इन घटनाओं ने जीता दिल…

इस मैच में 2 और ऐसी घटनाएं हुई थीं जिन्होंने सब का दिल जीत लिया. एक तो तब जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 छक्के जड़े थे. उन में एक छक्का स्टेडियम में मैच का लुत्फ ले रही एक भारतीय फैन मीना को जा लगा था. वैसे, ऐसा अक्सर हो जाता है पर जब मैच खत्म हुआ तो रोहित शर्मा उस महिला मीना से खासतौर पर मिलने गए थे. उन्होंने उन का हालचाल लिया और खेद भी प्रकट किया लेकिन साथ ही अपने आटोग्राफ वाली एक हैट भी उन्हें भेंट की. शायद उन्हें मजाकमजाक में समझा भी दिया कि आगे कोई गेंद आप के पास आए तो उसे लपक लेना.

match

87 साल की महिला पहुंचीं मैच देखने…

इसी तरह दूसरा किस्सा तो और भी मजेदार रहा. एक उम्रदराज महिला का भारतीय टीम की हौसला अफजाई करना उन्हें ‘आर्यन लेडी’ का खिताब दिला गया. दरअसल, जब यह मैच चल रहा था तब टेलीविजन के कैमरे एक 87 साल की महिला पर फोकस कर रहे थे कि वे मानो किसी बच्ची की तरह भारतीय टीम को जीतने के लिए प्रेरित कर रही थीं.

विराट और रोहित मिलने पहुंचे…

टीम इंडिया की ये फैन थीं चारुलता पटेल. उन का उत्साह और क्रिकेट के प्रति दीवानगी लाजवाब थी. यही वजह थी कि मैच जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा उन से मिलने पहुंच गए थे. व्हील चेयर पर आई इस बूढ़ी अम्मा के जज्बे ने भारत की इस जीत में चार चांद लगा दिए.

एडिट बाय- निशा राय

साक्षी धोनी और अनुष्का का वो रिश्ता जिसके बारे में नहीं जानते लोग

अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों से शादी की है. पर इन दोनों के बीच एक और चीज है जो दोनों को जोड़ती है, जो दोनों के बीच में कौमन है.

इस खबर में हम आपको दोनों के बीन का एक बेहद खास कनेक्शन बताएंगे. क्या आपको पता है कि दोनों एक समय में स्कूलमेट्स थीं? दोनों के बचपन से जुड़ी इस बास का खुलासा ‘Quora’ के जरिए हुआ.

असल में अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार खर्मा का ट्रांसफर असम में हुआ था. उस वक्त अनुष्का का एडमिशन ‘सेंट मैरी स्कूल, मार्गरीटा’ में करवाया गया था. उस वक्त साक्षी उसी स्कूल में थीं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनुष्का और साक्षी एक फैंसी ड्रेस प्रोग्राम के लिए तैयार हुई हैं. फेयरी वाली ड्रेस में साक्षी हैं. वहीं अनुष्का ने पिंक लहंगा पहना है.

sakshi dhoni and anushka sharma classmates

आपको बता दें कि अनुष्का ने साक्षी के साथ अपने इस कनेक्शन का जिक्र साल 2013 में एक इवेंट के दौरान किया था. अनुष्का ने कहा था कि, ‘साक्षी और मैं एक छोटे शहर में साथ रहे हैं. जब उन्होंने मुझे बताया कि वह असम में रहीं तो मैं कहा ‘Wow’ और जब उन्होंने स्कूल का नाम बताया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं भी उसी स्कूल में पढ़ी हूं.’

sakshi dhoni and anushka sharma classmates

अनुष्का ने बताया ये जानने के बाद जब उन्होंने ढूंढा तो उन्हें स्कूल की एक तस्वीर मिली जहां वह साक्षी के साथ हैं. ये वही तस्वीर है.

sakshi dhoni and anushka sharma classmates

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें