सरस सलिल विशेष
"नच बलिए 9" जैसे ही शुरु हुआ उसमें आई कंटेस्टेन्ट जोड़िया सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का टौपिक बन गई. इसी कड़ी में सबसे पहला नाम आता है नताशा स्तानकोविक और अली गोनी का. नताशा मौडल के साथ साथ अच्छी डांसर भी हैं. उनको अक्षय कुमार की फिल्म "हौलीडे" में भी देखा जा चुका है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
COMMENT