सैफ अली खान की तरह ही स्टाइलिश हैं उनके जीजू

बौलीवुड एक्टर कुणाल खेमू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है इंस्टाग्राम हो या फेसबुक कुणाल की फैन फौलोविंग मे कही कमी नही हैं. 1993 में चाइल्ड एक्टर के रुप में अपने बौलीवुड कैरियर की शुरुआत करने वाले कुणाल को साल 2005 की फिल्म “कलयुग” से असल पहचान मिली. इस के बाद उनको एक के बाद  एक फिल्मों में देखा गया. फिलहाल कुणाल अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग में बीजी है. कुणाल एक्टिंग के साथ साथ अपने फिजिक के कारण भी लोगों में खासा पौपुलर रहते है. एक बच्चे के पिता होने के बावजूद कुणाल काफी फिट हैं. फिटनेस के साथ ही उनका स्टाइल भी किसी से कम नही है इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज इस बात का सबूत है. सेफ अली खान की तरह उनके जीजू यानी कुणाल खेमू काफी फेशनेबल है. आज उन्हीं में से कुछ फैशन स्टाइल हम आपके लिए लेकर आए है जिसे ट्राय कर आप भी स्टाइलिश लग सकते है.

वाइट वीद ब्लैक स्ट्रीप शर्ट लुक

कुणाल की इस फोटो में उन्होंने जो शर्ट पहनी है वो काफी ट्रेंडिंग है. इस पेर्टन की शर्ट आप अब मार्केट में देख सकते है. इस लुक की खास बाद है की आप इसे केजुअली कहीं भी ट्राय कर सकते हैं. इस शर्ट के साथ उनकी ब्लैक पेंट और ब्लैक एंड वाइट स्ट्रीप वाली स्लीपर काफी अच्छा लुक दे रही हैं.

चैक सूट के साथ ट्राय करें बौ टाय

अगर आप किसी पार्टी के लिए प्लानिंग कर रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. चैक प्रिंट वाले इस सूट के साथ बो टाय इस लुक को काफी रिच लुक दे रही हैं. इस लुक में कुणाल की हेयर स्टाइल भी काफी अच्छी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Today for HT Style Awards wearing @radbespoke @lifeinslowmotion.in Styled by @neha.bijlaney @kareenparwani hair @taniksingh12

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

कूल दिखना चाहते है तो इस लुक को करें ट्राय  

पब पार्टी के लिए आप इस लुक  ट्राय कर सकते है. पर्पल कलर की जैकेट वाले इस लुक में कुणाल काफी स्टनिंग लग है. बर्नआउट जींस के साथ केप और सनग्वासेस इस लुक को कम्पलिट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Blue and white Jacket – @geneslhofficial Styled by – @vibhutichamria @sunakshikansal

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

कुणाल का हुडी हेट लुक

ग्रे कलर की इस हूडी के साथ कुणाल ने जो हेट पहना है वो उन्हे काफी यूनिक लुक दे रही हैं. इस लुक में उन्होंने जो वाइट शूज पहने है वो काफी अच्छा लुक दे रहे है. इस  लुक आप किसी भी वेकेशन में ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Snow ❄️ ⛄️

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

43 की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल एक कमाल के एक्टर और साथ-साथ छोटे पर्दे के उन स्टार्स में शामिल है जो बड़ती उम्र में भी काफी स्मार्ट होते जा रहे हैं. राजीव हमेशा कुछ नया ट्राय करते है. अपने कैरियर के शुरुआत में उन्होंने  कई सारे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से घर घर में वो जगह बनाई जो आज भी लोगों के जहन में उनको नाम बनाए रखती है. राजीव ने फिल्मों मे भी ट्राय किया जिसमें वो पूरी तरह से तो सफल नही हुए पर लोगों ने उनको इस में भी काफी सराहा. 43 साल की उम्र मे भी राजीव ने खुद को काफी मेंटेंन करके रखा हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है उनके कुछ खास स्टाइलिंश लुक जिसे  ट्राय कर आप भी काफी स्टाइलिंस लग सकते हैं.

औफिस में ट्राय करें ये लुक

औफिस जाने वाले लोगों के लिए रोजाना एक समस्या सामने आती हैं की आज क्या पहना जाए और जब कोई स्पेशियल मिटिंग हो तो ये बात और भी ज्यादा जरुरी हो जाती हैं. राजीव ने इस लुक में पर्पल  कलर की शर्ट के साथ उसी शैड की टाई का यूज किया है वो काफी अच्छा लग रहा हैं साथ में उनके ब्राउन सूट और ब्लैक शूज इस पुरे लुक को कम्प्लीट कर रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Khandelwal (@rajeev.khandelwal) on

प्रिंटेड शर्ट के साथ सादा अपर

राजीव के इस लुक में कमाल बात ये है की ट्रेंड से हटकर एक नई स्टाइल में सामने आए हैं. राजीव ने प्रिंटेड इन शर्ट के साथ औवर स्वेटर पहना है जो काफी अच्छा लग रहा हैं अगर आप औफिस में कुछ अलग पहनकर जाना चाहते है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Khandelwal (@rajeev.khandelwal) on

पौलका डोट टी-शर्ट के साथ सूट

राजीव के इस लुक में वो काफी कूल नजर आ रहे है. इस लुक में उन्होंने टी-शर्ट के साथ जो सूट काफी अच्छे तरीके से कैरी किया हैं. जो उनके काफी प्रजेंटेबल बना रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

@zeetv

A post shared by Rajeev Khandelwal (@rajeev.khandelwal) on

जल्द नजर आएंगे बेव सीरिज में 

आपको बता दे की राजीव खंडेलवाल जल्द ही Alt balaji की वेब सीरिज में नजर आने वाले  हैं जिसे लेकर  फैंस काफी उत्सुक है.

खतरों के खिलाड़ी: फैशन में पीछे नहीं ये कंटेस्टेंट

सीजनल रियलिटी शो की बात जब भी तो “खतरों के खिलाड़ी” का नाम जरुर आता हैं. इस बार फिर “खतरों के खिलाड़ी” नए अंदाज में आने को तैयार हैं. जैसे ही इस शो के कंटेस्टेंड के नाम सामने आए सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगे. इन्हीं में से एक है शिविन नारंग. जिन्होंने अपने एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही साथ ही लड़कियों के दिल पर राज करने लगें. “सुवरीन गुग्गल टौपर औफ द ईयर” से शुरुआत करने वाले शिविन ने काफी रोमांटिक स्टाइल से करोड़ो लड़कियों पहली पसंद बन गए. इसके बाद “वीर की अरदास वीर” अलग अंदाज में एक्टिंग करके उन्होंने सित कर दिया की वो किसी भी रोल को निभा सकते हैं. बात अगर उनकी फैशन स्टाइल की करें तो वो भी काफी पौपुलर है इसलिए आज हम उनके कुछ फैशन स्टाइल आपके लिए लेकर आए है जिसे आप किसी भी औकेजन में ट्राय कर सकते हैं.

ब्लू ब्लेजर लुक

शिविन के ये लुक को देखे तो आपको पता चलेगा की इस को कोम्प्लिमेंट उनका ये क्रोस पेंडेंट दे रहा है. ब्लू और वाइट के इस कौम्बिनेशन वाले इस सूट में वो काफी अच्छे लग रहे हैं. इस लुक को आप किसी भी आउटडोर पार्टी में ट3य कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💙 . . Pic: @sachin113photographer

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

ये भी पढ़ें- कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स

डेनिम औपन शर्ट लुक

डेनिम का फैशन शायद ही कभी जाएंगा. ये किसी भी इवेंट और औकेजन के लिए परफेक्ट साबित होती हैं. स्टार्स से लेकर आम लोग सभी डेनिम को ट्राट करते हैं. शिविन के इस लुक में खास बात ये है की इस लुक मों उन्होंने इसे टी-शर्ट के साथ ट्राय किया है और डेनिम शर्ट को औपन कर रखा हैं. इस लुक में बेस्ट पार्ट है कसर कौम्बनेशन का. ग्रे टी- शर्ट के साथ ब्लू डेनिम शर्ट काफी अच्छी लग रही हैं.

ट्राय करें फंकी जैकेट

अगर आप कुछ क्रेजी ट्राय करना चाहते है तो ये औरेंज जैकेट अच्छा औप्शन है. इस लुक को आप किसी भी पब पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.


ट्रेडिशनल कोटी

अगर आप इंडियन लुक में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहते है तो इस कोटी के न्यू स्टाइल को जरुर ट्राय करें जो आपके इंडियन लुक और भी कोम्प्लिमेंट देगा. इस लुक को आप किसी भी शादी के फंक्शन पर ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्राय करें “कुंडली भाग्य” के “करण” के प्रिंटेड फैशन 

कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स

मानसून का सीजन आते ही प्यार के पंछियों को रोमांस जाग ही जाता हैं. पार्टी, लौंग ड्राइव, कैंडल लाइट डिनर या फिर कोई वेकेशन इस मौसम में सभी खुशनुमा पल को एंजौय करना चाहते हैं. इन सब में सबसे ज्यादा जरुरू है की आप कैसे अपने पार्टनर के साथ ड्रेसअप हो. इस लिए आज हम लेकर आए है करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के कुछ खास कपल्स लुक जिसे ट्राय कर आप और अपके पार्टनर एक दूसरें को कोम्पलिमेंट दे सकें. आपको बता दे करन और अनुषा काफी समय से एक दूसरें को डेट कर रहें हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा ट्राय करेंगे तो ये आपके रिलेशनशप को और भी स्ट्रोंग करेंगा.

करन और अनुषा का वेकेशन लुक

अगर इस मानसून आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी वेकेशन का प्यान कर रहे है तो आप करन और अनुषा के इस लुक को ट्राय कर सकते है. इस लुक में अनुषा ने यूलो मिनि स्कर्ट के साथ ब्लू पहना है साथ में उनकी हेयर स्टाइल इस पुरें लुक को कंम्प्लिट कर रहा हैं. वही करन ने कोकोनट ट्री प्रिंट वाली शर्ट पहनी है जो इस लुक को कपल के लिए बेस्ट आउटफिट वेकेशन बनाता हैं.


वाइट है कपल के लिए बेस्ट

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस मानसून किसी लौंग ड्राइव का प्लान कर रहें हैं तो ये लुक परफेकट इस वाइट कलर शांति की प्रतीक होता है और इसमें सभी का मूड भी काफी लाइट रहता हैं. लम्बे रास्ते के लिए कपडें कंफौर्टेबल होने चाहिए उन हिसाब से ये लुक आपके लोंग ड्राइव को और भी अच्छा कर देगा. एक रिसर्च के अनुसार वाइट कपड़ों में ज्यादा रोमांटिक होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hey you… ❤️ credit: @vjanusha

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

पार्टी के लिए ट्राय करें ये लुक

अगर आप किसी पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं और अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते है तो ये लुक परफेक्ट है. इस में इंडियन और वेस्टर्न का जो कोकटेल है वो परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

The secret to wooing your girl is to wear a Manish Malhotra 😉 #nickyanka @manishmalhotra05

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ प्रजेन्टेबल दिखना चाहते है तो इन लुक्स को जरुर ट्राय करें.

ट्राय करें “कुंडली भाग्य” के “करण” के प्रिंटेड फैशन लुक्स

टीवी के सभी एक्टर रोजाना अपने शोज के चलते सभी घर पर पहुंचते है शायद यही कारण है की उनकी फैन फौलोविंग किसी भी बौलीवुड एक्टर से कम नहीं है. उनके फैंस ना सिर्फ उनको देखते है बल्कि उनको काफी पौलो भी करते हैं. ऐसे ही एक्टर है धीरज धूपर, जो अपनी एक्टिंग के लिए लोगों की पहली पसंद तो है, उनकी स्टाइल की भी फैंस काफी फौलो करते हैं. धीरज के स्माइल और उनकी फिजिक पर लाखों लड़कियां आपना दिल बैठी हैं. उनकी इसी फैन फौलोविंग को देखते हुए आज हम लेकर आए है धीरज के कुछ खास लुक्स जिसे  ट्राय कर आप भी बन सकते है लड़कियों के बीच पौपुलर…

चेक प्रिंट को करें फैशन में शामिल  

धीरज के इस टू पीस की बात करें तो ये काफी क्लासी है. चेक प्रिंट वाले इस लुक में धीरज का लुक काफी अच्छा लग रहा हैं. इस लुक को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. इस पूरे लुक को चार चांद लगा रहा है उनके वाइट शूज और वाइट टी-शर्ट.

 

View this post on Instagram

 

SUNDAYing.. 😎

A post shared by DheerajDhoopar (@dheerajdhoopar) on

प्रिंटेड का फैशन

इस समय शर्ट और पेंट दोनों में प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इस लुक को आप केजुअली और किसी फंगक्शन पर भी ट्राय कर सकते हैं. किसी औपन पूल पार्टी के लिए भी ये लुक काफी अच्छा हैं.

 

View this post on Instagram

 

The Moonwalker..

A post shared by DheerajDhoopar (@dheerajdhoopar) on

ब्लेक एंड वाइट प्रिंट जैकेट

पेंट और शार्ट के बाद अब जैकेट में भी प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में है जो देखने और पहनने में काफी रिच लुक देता हैं.

 

View this post on Instagram

 

No one is you, that’s your power !

A post shared by DheerajDhoopar (@dheerajdhoopar) on

तो ये थे धीरज के कुछ लुक जिसे ट्राय कर आप भी खुद को स्लाइलिश बना सकते है.

नच बलिए 9: आप भी ट्राय करें इस टीवी कपल के फैशन टिप्स

“नच बलिए 9” धमाकेदार शुरुआत से ही कंटेस्टेंट जोड़ियों की चर्चाएं चोरों तरफ हैं. उन्हीं जोड़ियों में से एक है रोहित रेड्डी और अनीता हंसदानी की. दोनों की कैमिस्ट्री और डांस को सभी काफी पसंद कर रहे हैं. अनिता एक तरफ छोटे पर्दे की सफल एक्ट्रेस है तो वही रोहित एक बिजनेस मैन हैं. हालाकि रोहित ने भी एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और अनिता  के साथ एक म्यूजिक वीडियों में काम किया. अलग प्रोफेशन होने के बाद भी दोनों एक दुसरे के काम को बहुत तवज्जुब देते हैं. इस लिए आज हम इस कपल के कुछ स्टाइल लुक आपके लिए लेकर आए है जिसको आप अपनी पर्टनर के साथ ट्राय कर स्टाइलिश कपल बन सकते हैं.

रेड एंड ब्लैक का कौम्बिनेशन

अगर आप आपने पर्टनर के साथ किसी पार्टी में जा रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. रेड कलर प्यार और रोमांस को कलर है और साथ में ब्लैक लुक को और भी अच्छा बना देता हैं. अनिता की  तरह आप अपनी पार्टनर को लोंग रेड गाउन ट्राय कराएं और आप ब्लैक पठानी कुर्ता और पजामा पहने, जो पूरे स्टाइल को काफी रिच बना देगा.

 

View this post on Instagram

 

… and the festivities begin!

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

दोस्त का शादी में ट्राय करें ये लुक

मौनसून के आते ही शादी का सीजन भी शुरु हो जाता है और शादी जब किसी करीबी दोस्त की हो तो क्या पहने ये सवाल सब के दिमाग में रहता हैं. रोहित और अनिता का ये लुक किसी शादी के फंगशन के लिए परफेक्ट हैं. ग्रीन साड़ी के साथ जोधपुरी बांघनी सूट के नीचे हेरम सलवार काफी रौयल लुक दे रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

All set for Diwali at the Patels’!! Styled by @silverettebykhushbooraj

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on


हौलीडे कपल लुक

अगर आप किसी अपनी पार्टनर के साथ किसी वेकेशन का प्लान कर रहे है तो अपने फैशन का भी ध्यान रखें. रोहित और अनिता के इस लुक को आप किसी भी वेकेशन ट्रीप में ट्राय कर सकते हैं. इस लुक में आप अपनी पार्टनर के साथ काफी प्रजेंटेबल लगेंगे.

पार्टी में करें ये लुक ट्राय

अगर आप किसी पार्टी में जा रहे है और अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो ये लुक काफी कौम्प्लिमेंट दिलवाएगा. यूलो अनारकली सूट के साथ केजुअल का कौम्बिनेशल काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Coz twinning is so passé…

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

तो ये थे कुछ कपल्स लुक को आप अपने पार्टनर के साथ ट्राय कर सकते हैं.

“ये है मोहब्बतें”: वेकेशन के लिए परफेक्ट है इस एक्टर के ये लुक्स

टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों काफी चर्चायों मों है. अपनी एक्टिंग से तो घर घर में पहचान पाने वाले अली अब अपने डांस मुल्स से लोगों का दिल जीतने में लगे हैं. नच बलिएं सीजन 9 अली अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा के साथ नजर आ रहे हैं इस जोड़ी को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. लाखों लड़कियों की दिल की धड़कन कहे जाने वाले अली एक्टिंग और डांस के अलावा फैशन में भी  किसी से कम नहीं है. शायद यही कारण है की उनके इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फौलोवर्स हैं. इसलिए आज हम उनके कुछ हटके लुक लेकर आए है जिसे आप किसी भी हौलीडेज पर ट्राय कर सकते हैं.

शौर्ट पेंट्स वाले इन लुक्स को आप किसी भी  हौलीडे वेकेशन पर ट्राय कर स्टाइलिश लग सकते है…

अली का ग्रीन शौर्ट

इस लुक में अली ने ग्रीन शौर्ट के साथ वाइट विद ब्लू प्रिंटेड शर्ट में काफी अच्छे लग रहे है. इस लुक को आप किसी भी पूल पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. इस पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है उनकी कैप. इस कलरफुल कैप और वाइट फ्लीप फ्लोप स्लीपर में ये लुक किसी भी हौलीडे वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

That look jab “ Chalte chalte yuhi koi mil gaya” … #helo

A post shared by ~ علی گونی (@alygoni) on

अली का रेड शौर्ट लुक

इस लुक में काफी कलर्स है. रेड शौर्ट के साथ क्रिम कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ औरेंज फ्लीप फ्लोप और डार्क ब्लू कलर की कैप अस लुक पर चारचांद लगा रहे हैं. अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. ये लुक किसी भी बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

Yeh woh hai cool wala look

A post shared by ~ علی گونی (@alygoni) on


बर्नआउन शौर्ट भी है ट्रेंड में

बर्नआउन पेंट तो फैशन में काफी ट्रेंडिग है पर बर्नआउन शौर्ट भी कुछ कम नहीं है. इस लुक को और भी कोम्प्लिमेंट दे रहा है येलो टी-शर्ट विद औवर कौट येलो जैकेट के साथ लाल जूते. इस लुक को आप अपने  वेकेशन में ट्राय जरुर करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ~ علی گونی (@alygoni) on

तो ये है अली के वेकेश्नल लुक जिसे ट्राय कर आप काफी कूल लग सकते

टीवी के महादेव की स्टाइलिश पेंट करें ट्राय

टीवी के महादेव और नच बलिए फेम स्टार सौरभ राज जैन इन दिनों अपने डांस मुव्स से लोगों के दिल जीतने में लगे है. नच बलिए में सौरभ अपनी पत्नी रिधिमा के साथ आएं है. देवों के देव महा देव से घर-घर  में जगह बनाने वाले सौरभ ने टीवी पर कई सारे धार्मिक सीरियल में काम किया है पर फैंस को नच बलिए के जरिएं सौरभ का एक अलग साइड देखने को मिल रहा हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आप को जानकर हैरानी होगी पर सौरभ की शादी को 9 साल हो चुके. उनकी और पत्नी रिधिमा की लव स्टोरी की शुरुआत 2007 में हुई और फिर शादी. सौरभ ट्विन्स बेबिज के पिता है. रील लाइफ में माइथोलोगिकल रोल निभाने वाले सौरभ असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और फैशनेबल है. सौरभ को हमेशा कुछ अलग और हटके ट्राय करने का शौक है अब उनकी डिजाइनर पेंट्स को ही ले लिजिए.

आज हम सौरभ के कुछ डिजाइनर पेंट लुक लेकर आए है जिसे ट्राय कर आप स्टाइल आइकन बन सकते है.

गोल्डन एमरोडरी पेंट

ब्लेक पेंट पर गोल्डन एमरोडरी वाली इस पेंट का लुक काफी रिच है. सौरभ ने इस पेंट के साथ मस्टड येलो जैकेट अदर ब्लेक टी-शर्ट इस पुरे लुक को कम्प्लिट कर रहा है. इस लुक को किसी भी पार्टी या टेडिशनल इवेंट पर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Modern #dhananand 😄😄 styled by @stylingbyvictor

A post shared by Sourabh Raaj Jain (@sourabhraaj.jain) on

ये भी पढ़ें- चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही

ब्लेक विद वाइट टेक्शचर पेंट

टीवी के महादेव असल जिंदगी में कितने फैशनेबल है इसका एक एक्जाम्पल ओर देखिएं. इस ब्लेक एंड वाइट प्रिंटेड पेंट के साथ औरेंज टी-शर्ट और वाइट जैकेट इस पुरे लुक को परफेक्ट लुक बना रहे है. इस लुक को आप किसी भी टाइम में ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में पत्नी अनुष्का से कम नहीं विराट…

चेक प्रिंटेड पेंट  

चेक प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहता है पर ज्यादातर चेक प्रिंट शर्ट में देखने को मिलता है. सौरभ की ये चेक प्रिंट पेंट काफी क्लासी लग रहा हैं. इस पेंट को आप फोर्मल और केजुअल दोनों में ट्राय कर सकते हैं. सौरभ ने इस प्रिंटेड पेंट के साथ ग्रे टी-शर्ट पहनी है जो काफी अच्छी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🦸🏻‍♂️ pic by @shivangi.kulkarni

A post shared by Sourabh Raaj Jain (@sourabhraaj.jain) on

तो ये है सौरभ की कुछ फैशनेबल पेंट लुक जो ना सिर्फ काफी रेयर है बल्कि इसे ट्राय करने पर आप काफी स्टाइलिश लगेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या आप दिखना चाहते हैं कूल तो ट्राय करें फरहान के 

ट्राय करें टीवी के राम “गुरमीत सिंह” के लौंग हेयर लुक

गुरमीत सिंह हिंदी सिनेमा के उन एक्टर में से एक है जिन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छलांग लगाई है. छोटे पर्दे के कैरियल में घर घर में जगह बनाई. यू तो उन्होंने अपने एक्टिंगद कैरियर की शुरुआत साल 2004 मे आए सीरियल “ये मेरी लाइफ है” से की पर उनको साल 2008 में आए “रामायण” से असल पहचान मिली. इसी सीरियल में  उनको अपनी जीवनसाथी भी मिली. गुरमीत सिंह की फैन फौलोविंग केवल लड़कियों तक ही सिमित नहीं हैं, लड़के भी उनको काफी फोलो करतो है. गुरमीत ने अपने हेयर स्टाइल को अलग लुक देते हुए बालों को बढ़ाया हैं. जिसको उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. इसलिए आज हम उनके लोंग हेयर लुक को लेकर आए है. तो अगर आप भी लौंग हेयर्स को शोक रखते है पर उसके साथ कैसे कपड़ो को ट्राय किया जाए नहीं पता तो आप गुरमीत के स्टाइल को जरुर फौलो करें.

कलरफुल एमरोडरी शर्ट विद लौंग हेयर

ब्लू शर्ट पर कलरफुल एमरोडरी वाले इस स्टाइल में गुरमीत काफी अच्छे लग रहे हैं. आउटर शर्ट के साथ अंदर वाइट टी-शर्ट और वाइट शूज इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रहे हैं. अगर आप भी कुछ फंकी ट्राय करना चाहते है तो इसको जरुर ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- प्रिंस नरूला से सीखे हर लुक में स्टाइलिश दिखना

ब्लू स्ट्रीप इन वाइट शूट

अगर आप रौयल दिखना चाहते है और अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ कुछ मेजिंग ट्राय करना चाहते है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. लाइट क्रिमिश पिंक शर्ट के साथ वाइट शूट काफी अच्छा लग रहा है. ब्राउन शूज और गुरमीत के लौंग हेयर्स इस पुरे लुक को चारचांद लगा रहे हैं.

चेक टू पीस शूट भी है फैशन में  

चेक प्रिंट की बात ही अलग है इसे आप किसी औकेजन पर पहन सकते है. फोर्मल हो या पार्टी, चेक प्रिंट सभी के लिए परफेक्ट साबित होता है. ब्लूइश ब्लेक और वाइट चेक सूट में गुरमीत काफी क्लासी लग रहे है. इस लुक को आप किसी पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Suit game on strong . . 📸 @anurag_kabburphotography @pure_by_punitarora @simrankhera5 Assisted by @Neesthasugla

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

ये भी पढ़ेंट्राय करें शक्ति अरोड़ा के कूल कलर स्टाइल

ट्रेंडिंग में है फ्लावर प्रिंट शर्ट

फ्लावर प्रिंट शर्ट काफी ट्रेंड में है. लोैंग हेयर के साथ इसको कौम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. गुरमीत के इस लुक को आप कैजुअली ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy Sunday guys!! . . . . . . . . . #happysunday #fashion #photooftheday #gurmeetchoudhary

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

तो ये थे गुरमीत के 4 लोंग हेयर लुक जिसे आप ट्राय कर स्टाइलिश बन सकते हैं. एक बात यहां गौर करने वाली है की गुरमीत के सभी लुक्स में हेयर स्टाइल अलग है. तो आप जब भी इन लुक्स को ट्राय के तो हेयर स्टाइल पर जरुर ध्यान दे.

ये भी पढ़ें- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें