टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों काफी चर्चायों मों है. अपनी एक्टिंग से तो घर घर में पहचान पाने वाले अली अब अपने डांस मुल्स से लोगों का दिल जीतने में लगे हैं. नच बलिएं सीजन 9 अली अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा के साथ नजर आ रहे हैं इस जोड़ी को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. लाखों लड़कियों की दिल की धड़कन कहे जाने वाले अली एक्टिंग और डांस के अलावा फैशन में भी  किसी से कम नहीं है. शायद यही कारण है की उनके इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फौलोवर्स हैं. इसलिए आज हम उनके कुछ हटके लुक लेकर आए है जिसे आप किसी भी हौलीडेज पर ट्राय कर सकते हैं.

शौर्ट पेंट्स वाले इन लुक्स को आप किसी भी  हौलीडे वेकेशन पर ट्राय कर स्टाइलिश लग सकते है...

अली का ग्रीन शौर्ट

इस लुक में अली ने ग्रीन शौर्ट के साथ वाइट विद ब्लू प्रिंटेड शर्ट में काफी अच्छे लग रहे है. इस लुक को आप किसी भी पूल पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. इस पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है उनकी कैप. इस कलरफुल कैप और वाइट फ्लीप फ्लोप स्लीपर में ये लुक किसी भी हौलीडे वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

That look jab “ Chalte chalte yuhi koi mil gaya” ... #helo

A post shared by ~ علی گونی (@alygoni) on

अली का रेड शौर्ट लुक

इस लुक में काफी कलर्स है. रेड शौर्ट के साथ क्रिम कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ औरेंज फ्लीप फ्लोप और डार्क ब्लू कलर की कैप अस लुक पर चारचांद लगा रहे हैं. अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. ये लुक किसी भी बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...