मानसून का सीजन आते ही प्यार के पंछियों को रोमांस जाग ही जाता हैं. पार्टी, लौंग ड्राइव, कैंडल लाइट डिनर या फिर कोई वेकेशन इस मौसम में सभी खुशनुमा पल को एंजौय करना चाहते हैं. इन सब में सबसे ज्यादा जरुरू है की आप कैसे अपने पार्टनर के साथ ड्रेसअप हो. इस लिए आज हम लेकर आए है करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के कुछ खास कपल्स लुक जिसे ट्राय कर आप और अपके पार्टनर एक दूसरें को कोम्पलिमेंट दे सकें. आपको बता दे करन और अनुषा काफी समय से एक दूसरें को डेट कर रहें हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा ट्राय करेंगे तो ये आपके रिलेशनशप को और भी स्ट्रोंग करेंगा.
करन और अनुषा का वेकेशन लुक
अगर इस मानसून आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी वेकेशन का प्यान कर रहे है तो आप करन और अनुषा के इस लुक को ट्राय कर सकते है. इस लुक में अनुषा ने यूलो मिनि स्कर्ट के साथ ब्लू पहना है साथ में उनकी हेयर स्टाइल इस पुरें लुक को कंम्प्लिट कर रहा हैं. वही करन ने कोकोनट ट्री प्रिंट वाली शर्ट पहनी है जो इस लुक को कपल के लिए बेस्ट आउटफिट वेकेशन बनाता हैं.
वाइट है कपल के लिए बेस्ट