सरस सलिल विशेष
"नच बलिए 9" धमाकेदार शुरुआत से ही कंटेस्टेंट जोड़ियों की चर्चाएं चोरों तरफ हैं. उन्हीं जोड़ियों में से एक है रोहित रेड्डी और अनीता हंसदानी की. दोनों की कैमिस्ट्री और डांस को सभी काफी पसंद कर रहे हैं. अनिता एक तरफ छोटे पर्दे की सफल एक्ट्रेस है तो वही रोहित एक बिजनेस मैन हैं. हालाकि रोहित ने भी एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और अनिता के साथ एक म्यूजिक वीडियों में काम किया. अलग प्रोफेशन होने के बाद भी दोनों एक दुसरे के काम को बहुत तवज्जुब देते हैं. इस लिए आज हम इस कपल के कुछ स्टाइल लुक आपके लिए लेकर आए है जिसको आप अपनी पर्टनर के साथ ट्राय कर स्टाइलिश कपल बन सकते हैं.
COMMENT