राजीव खंडेलवाल एक कमाल के एक्टर और साथ-साथ छोटे पर्दे के उन स्टार्स में शामिल है जो बड़ती उम्र में भी काफी स्मार्ट होते जा रहे हैं. राजीव हमेशा कुछ नया ट्राय करते है. अपने कैरियर के शुरुआत में उन्होंने कई सारे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से घर घर में वो जगह बनाई जो आज भी लोगों के जहन में उनको नाम बनाए रखती है. राजीव ने फिल्मों मे भी ट्राय किया जिसमें वो पूरी तरह से तो सफल नही हुए पर लोगों ने उनको इस में भी काफी सराहा. 43 साल की उम्र मे भी राजीव ने खुद को काफी मेंटेंन करके रखा हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है उनके कुछ खास स्टाइलिंश लुक जिसे ट्राय कर आप भी काफी स्टाइलिंस लग सकते हैं.
औफिस में ट्राय करें ये लुक
औफिस जाने वाले लोगों के लिए रोजाना एक समस्या सामने आती हैं की आज क्या पहना जाए और जब कोई स्पेशियल मिटिंग हो तो ये बात और भी ज्यादा जरुरी हो जाती हैं. राजीव ने इस लुक में पर्पल कलर की शर्ट के साथ उसी शैड की टाई का यूज किया है वो काफी अच्छा लग रहा हैं साथ में उनके ब्राउन सूट और ब्लैक शूज इस पुरे लुक को कम्प्लीट कर रहा हैं.
View this post on Instagram
प्रिंटेड शर्ट के साथ सादा अपर
राजीव के इस लुक में कमाल बात ये है की ट्रेंड से हटकर एक नई स्टाइल में सामने आए हैं. राजीव ने प्रिंटेड इन शर्ट के साथ औवर स्वेटर पहना है जो काफी अच्छा लग रहा हैं अगर आप औफिस में कुछ अलग पहनकर जाना चाहते है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट हैं.