सीजनल रियलिटी शो की बात जब भी तो “खतरों के खिलाड़ी” का नाम जरुर आता हैं. इस बार फिर “खतरों के खिलाड़ी” नए अंदाज में आने को तैयार हैं. जैसे ही इस शो के कंटेस्टेंड के नाम सामने आए सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगे. इन्हीं में से एक है शिविन नारंग. जिन्होंने अपने एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही साथ ही लड़कियों के दिल पर राज करने लगें. “सुवरीन गुग्गल टौपर औफ द ईयर” से शुरुआत करने वाले शिविन ने काफी रोमांटिक स्टाइल से करोड़ो लड़कियों पहली पसंद बन गए. इसके बाद “वीर की अरदास वीर” अलग अंदाज में एक्टिंग करके उन्होंने सित कर दिया की वो किसी भी रोल को निभा सकते हैं. बात अगर उनकी फैशन स्टाइल की करें तो वो भी काफी पौपुलर है इसलिए आज हम उनके कुछ फैशन स्टाइल आपके लिए लेकर आए है जिसे आप किसी भी औकेजन में ट्राय कर सकते हैं.
ब्लू ब्लेजर लुक
शिविन के ये लुक को देखे तो आपको पता चलेगा की इस को कोम्प्लिमेंट उनका ये क्रोस पेंडेंट दे रहा है. ब्लू और वाइट के इस कौम्बिनेशन वाले इस सूट में वो काफी अच्छे लग रहे हैं. इस लुक को आप किसी भी आउटडोर पार्टी में ट3य कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स
डेनिम औपन शर्ट लुक
डेनिम का फैशन शायद ही कभी जाएंगा. ये किसी भी इवेंट और औकेजन के लिए परफेक्ट साबित होती हैं. स्टार्स से लेकर आम लोग सभी डेनिम को ट्राट करते हैं. शिविन के इस लुक में खास बात ये है की इस लुक मों उन्होंने इसे टी-शर्ट के साथ ट्राय किया है और डेनिम शर्ट को औपन कर रखा हैं. इस लुक में बेस्ट पार्ट है कसर कौम्बनेशन का. ग्रे टी- शर्ट के साथ ब्लू डेनिम शर्ट काफी अच्छी लग रही हैं.