जैसा कि हम सब जानते हैं कि करोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से पूरे देश में सब कुछ रुक सा गया था लेकिन अब जब से अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) और अनलॉक 3.0 (Unlock 3.0) की गाइडलाइंस सरकार द्वारा जारी की गई हैं उसे देख देश में काफी कुछ फिर से शुरू हो गया है और ये सब इसलिए शुरू हुआ है ताकी हमारे देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके.
आपको बता दें कि जब से सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं तब से कुछ कुछ फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इसी के चलते एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पौपुलर सीरीयल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) की भी शूटिंग शुरू हो गई है और तो और बीते रविवार इस सीरियल का पहला एपिसोड भी ऑन एयर हो चुका है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि सीरियल नागिन के 5वें सीजन में बेहद ही खूबसूरत टेलिवीजन एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के साथ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) भी नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं. पिछने दिनों से आ रही कुछ जानकारी के अनुसार देवोलीना को इस शो का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है लेकिन अभी तक वे किसी फैसले तक नहीं पहुंची है और इस बात की जानकारी देवोलीना ने खुद दी है.
एक इंटरव्यू के चलते देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बताया कि, “हां… मुझे ‘नागिन 5’ में काम करने का ऑफर मिला है लेकिन अब तक मैंने इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ‘नागिन 5’ में मुझे काम करना चाहिए या फिर नहीं… सच बात तो यह है कि मैं ‘नागिन 5′ का हिस्सा बनना चाहती हूं.’ इसी बारे में देवोलीना ने आगे बात करते हुए कहा कि, “ये एक शानदार शो है जिसको दर्शक बहुत पसंद करते हैं. इसके अलावा मैं एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हूं लेकिन अब भी मैंने इस शो के मेकर्स को हां नहीं बोला है.’
बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता नहीं रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना ही दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी मिला है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार असीम रियाज (Asim Riaz) ईद के मौके पर अपने घरवालों के पास गए हुए थे जिस दौरान एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और कसरत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते तो इस दौरान जब वे अपने होमटाउन में साइकिल चला रहे थे तो पिछे से मोटरसाइकिल पर कुछ गुंडो ने आकर उनपर हमला कर दिया और उन्हें काफी चोट पहुंचाई.
A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on
असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये बात अपने फैंस को बताई है और यहां तक की उस वीडियो में असीम ने उन गुंडो को कायर भी बोला है क्योंकि उन गुंडो ने असीम पर पीछे से आकर हमला किया है ना कि आगे से. इस दौरान उन्होनें अपने शरीर पर लगे चोट के निशान भी दिखाए हैं जो कि उनके कंधों पर, घुटनों पर और पीठ पर हैं.
Instagram story of @imrealasim 😢, He was attacked by some goons from behind while he was cycling,they were in bike.Nothing serious but he sustained some wounds .Wishing you speedy recovery Asim,please complain to police 🙏 #AsimRiaz@realhimanshi@Rac57Riazpic.twitter.com/zMFl4dIPRH
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाल ही में बीते दिन देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. हमारे देश में रक्षा बंधन के त्योहार का बहुत महत्व है और इसी के चलते हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई ने पूरे दिल से अपनी बहन की रक्षा करने का वादा किया. जहां देश भर में हर कोई रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा था तो वहीं हमारे सेलेब्रिटीज भी इस दिन को एंजौय करते दिखाई दिए.
हम यहां बात कर रहे हैं टेलिवीजन इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रश्मि देसाई अपने फैंस की काफी फेवरेट हैं और उनके फैंस उन्हें काफी चाहते भी हैं. रक्षा बंधन के चलते रश्मि देसाई ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वे मृणाल जैन (Mrunal Jain) को राखी बांधती हुईं नजर आईं.
A post shared by Mrunal Jain (@mrunaljainofficial) on
आपको यह बता दें कि मृणाल जैन (Mrunal Jain) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के मुंहबोले भाई हैं और इन दोनो नें साथ में सारियल ‘उत्तरन’ (Uttran) में काम किया था और तभी से ही इन दोनों के इस खूबसूरत से रिश्ते की शुरूआत हुई थी. रश्मि देसाई और मृणाल जैन ने एक साथ खूब मस्ती की और बेहतरीन पोज़ देते हुए जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.
हाल ही में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में देखा गया था जहां रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ पर काफी सवाल खड़ हुए थे लेकिन जिस अंदाज में रश्मि देसाई ने सभी बातों का सामना किया था वे वाकई तारीफ के काबिल था और तभी से रश्मि देसाई के फैंस और भी ज्यादा उन्हें पसंद करने लगे थे.
टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. जैसा कि हम सबको पता है कि पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी फैली हुई है और इस महामारी की वजह से फैंस इस बात के काफी परेशान थे की क्या उन्हें इस बार बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) देखने को मिलने वाला है या नहीं.
रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स द्वारा कोई बयान या जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की माने तो अगले सीजन का प्रीमियर इस सितम्बर तक ऑन एयर कर दिया जाएगा.
हर बार की तरह इस बार भी इस सीजन को होस्ट करने के लिए आ रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जिनके बिना वाकई में ये शो बिल्कुल अधूरा है. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 14 में कोरोना वायरस गाइडलाइंस (Corona Virus Guidelines) का पूरा ध्यान रखा जाएगा और हर कंटेस्टेंट का घर में एंट्री लेने से पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस शो का पिछला सीजन खूब चर्चाओं में रहा था और तो और बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल और सबसे ज्यादा टीआरपी गेन करने वाला सीजन बना था. इसीलिए बिग बॉस के फैंस को आने वाले सीजन से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं और बेसब्री से सब बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का इंतजार कर रहे हैं.
कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के हर कंटेस्टेंट ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई थी और शायद यही कारण है कि हर सीजन के मुकाबले बिग बॉस का सीजन 13 सुपरहिट रहा और इस सीजन ने सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी गेन की. भले ही इस सीजन के विनर टेलिवीजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) रहे लेकिन शो में आए हर कंटेस्टेंट में कुछ अलग ही बात थी.
ऐसे में बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट ऐसी आई जो भले ही टॉप 5 में नही पहुंची लेकिन अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीत लिया और उस कंटेस्टेंट का नाम है माहिरा शर्मा (Mahira Sharma). आपको बता दें कि माहिरा शर्मा कश्मीर की रहने वाली हैं लेकिन कुछ समय से वे अपने काम की वहज से वे मुंबई में ही रहती हैं.
A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने शो के दौरान कई बार अपनी कश्मीरी अदाएं दिखाईं जैसै कि कश्मीर का पहनावा और सभी ने उनकी इस पर्सनैलिटी का तारीफ भी की और तो और बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) तो जैसे उन पर फिदा ही हो गए. शो के दौरान उन्होनें कई उर्दू शब्दों का भी इस्तेमाल किया जिससे कि ये साफ पता चलता है कि वे कश्मीर से अभी भी काफी जुड़ी हुई हैं.
A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on
ना सिर्फ शो में बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी वे अपने फैंस के साथ अपना कश्मीरी लुक शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नहीं थकते. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के दिल में आज भी कश्मीर के लिए बेहद प्यार है और वे कश्मीर के साथ साथ अपने संस्कारों से भी काफी जुड़ी रहती हैं.
कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जहां एक तरफ सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद थी तो वहीं दूसरी तरफ अब अनलॉक 1 और अनलॉक 2 के दौरान सरकार द्वारा आई गई नई गाइडलाइंस में काफी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू की जा चुकी हैं. टेलिवीजन इंडस्ट्री में आजकल काफी बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं.
हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पौपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) से करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की जगह करण पटेल (Karan Patel) को रिप्लेस कर दिया गया और अब बारी है दर्शकों के पसंदीदा सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) कि. खबरों की माने ने भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) का बहुत ही जल्द रिप्लेसमेंट होने जा रहा है.
जी हां, पिछले कुछ समय से सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपनी पेमेंट्स में हो रही कटौती के चलते नाराजगी जाहिर की थी और तो और कोरोना वायरस आउटब्रेक के कारण उनके बेटे की भी तबियत काफी बिगड़ गई थी जिस वजह से वे काफी चिंतित थीं. सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस सौम्या टंडन ते बदले अब शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं.
हालांकि शेफाली जरीवाला ने अब तक इससे जुड़ी कोई अप्डेट नहीं दी है. शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने हाल ही में कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होनें बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. बिग बॉस में भी शेफाली को उनके फैंस ने खूब प्यार दिया था तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब शेफाली जरीवाला हमें सीरियल भाभीजी घर पर हैं में नजर आएंगी.
‘‘मिस लुधियाना’’ (Miss Ludhiana) और ‘‘मिस पीटीसी पंजाब’’ (Miss PTC Punjab) की उपाधि जीतने के बाद बीस वर्ष की उम्र में ‘‘माॅडलिंग’’ से करियर की शुरूआत करने वाली पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस और कलर्स टीवी चैनल के रियालिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सदैव विवादों और सूर्खिेंयों मे ही रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खास फोटोज और वीडियोज के अलावा अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव भी पोस्ट कर शेअर करती हैं.
इन दिनों वह ‘‘बाॅडी शेमिंग’’ (Body Shaming) को लेकर दिए गए बयान के अलावा मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में घिरी हुई हैं, तो वहीं कल रात पंजाब में उनकी कार पर हुए हमले के बाद वह काफी गुस्से में हैं और उन्होेने अपने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देर रात उनकी कार पर हमला हुआ. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनकी कार के टायर में पंचर तक कर दिया है. पर वह डरने वाली नही हैं, और वह अपना काम करती रहेंगी.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा है- “पिछली रात चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान किसी ने मेरी कार के टायर में छेद कर दिए. आप लोगों को क्या लगता है, आप लोग इस तरह की छोटी चीजें करके मुझे काम करने से नहीं रोक सकते और ना ही मुझे डरा सकते हो. आपके लिए शुभकामनाएं.” उसके बाद हिमांशी खुराना के लाखों फैंस उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.
Why it’s always girlfriend of Asim Riaz.. not boyfriend of himanshi Khurana.. I know dere is nthng wrong in dis & M proud of dis bt at d same time females r also working in dis industry & they hv there individual personality.. their share of struggle.. why it’s always about man https://t.co/zhUgAXsyw8
इससे पहले हाल ही में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) के संग अपने रिश्तों के संदर्भ में अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में थीं. हिमांशी ने अपने ट्वीट में लिखा था- “मुझे हमेशा आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड क्यों कहा जाता है? हिमांशी का बॉयफ्रेंड क्यों नहीं कहा जाता? मुझे पता है इसमें कोई गलत बात नहीं है लेकिन महिलाएं भी इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. उनकी खुद की एक पहचान है. उनका भी संघर्ष है.तो हमेशा पुरुषों के बारे में ही क्यों कहा जाता है.” हिमांशी के इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया था.
ज्ञातब्य है कि कुछ दिन पहले हिमांशी खुराना उस वक्त सूर्खियों में आयी थीं, जब सोशल मीडिया पर उनका आसिम रियाज संग एक म्यूजिक वीडियो ‘‘ख्याल रखेया कर’’ (Khyaal Rakhya Kar) वायरल हुआ था. तो वहीं बाॅडी शेमिंग को लेकर भी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने दर्द को एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए बयां किया है. उनका दावा है कि वह एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते उनकी पूरी टीम परेशान रहती है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह लोगों द्वारा बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है.
हिमांशी खुराना ने कहा है- “लोग बाॅडी शेमिंग को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं. सोशल मीडिया पर मुझे बहुत ट्रोल किया जाता रहा है. ‘बिग बॉस’ से पहले भी ट्रोल हुआ करती थी और बाद में भी हो रही हूं. लोगों ने मेरी बॉडी का बहुत मजाक उड़ाया है. लेकिन लोगों को नहीं पता कि मैं पीसीओएस से जूझ रही हूं. जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि ‘पीसीओएस’ से वर्तमान समय में तमाम लड़कियां इससे जूझ रही हैं.
‘पीसीओएस के दौरान वजन घटता-बढ़ता रहता है. मेरा ब्लड प्रेशर भी काफी ऊपर-नीचे होता रहता है. कभी- कभी तो बीपी इतना कम हो जाता है कि मुझे तीन घंटे तक ऑक्सीजन लेनी पड़ती है. जब मैं किसी वजह से टीवी को रिस्पौन्ड नहीं कर पाती हूं, तो मेरी मैनेजर परेशान हो जाती है. इस कारण मेरी पूरी टीम मेरा खास ध्यान रखती है.”
ज्ञातब्य है कि 2010 में पंजाबी गीत ‘‘जोड़ी-बिग डे पार्टी’’ से संगीत जगत में कदम रखा था. तब से अब तक ‘इजहार’, ‘नैना दे बुहे’, ‘बैक टू भांगड़ा’, ‘सूरमा’, ‘भाभी’, ‘गबरू नी तारसेंगी’, ‘तमाशा’ और ‘बाजार’ सहित साठ गाने गा चुकी हैं. इतना ही नहीं ‘जीत जाएंगे जहांन’, ‘साडा हक’, लीथर लाइफ’ और ‘टू बो’’ पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत और चीन के बीच इस समय काफी अनबन चल रही है और ऐसे में हमारे देश के जवान बोर्डर पर खड़े हमारी रक्षा करने के एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. बोर्डर पर खड़े जवान अपनी जान की बाज़ी लगा कर हमारी रक्षा कर रहे हैं तो इसी के चलते सरकार ने चीन के साथ सभी बिजनेस खत्म करने का सोचा है. 29 जून को सरकार ने अपना पहला कदम उठाते हुए टिक-टॉक (Tik-Tok) समेत 59 ऐप्स को इंडिया में बैन कर दिया है.
टिक-टॉक (Tik-Tok) का प्रयोग सबसे ज्यादा इंडिया में हो रहा था क्योंकि यहां आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी लोग अपने एंटरटेंमेंट के लिए इस ऐपलिकेशन का इस्तेमाल करते थे. अब जो कि सरकार ने इन सभी चीनी ऐप्स को बंद करने का फैसला किया है तो काफी लोग इस फैसले में सरकार का सपोर्ट कर रहे हैं.
ऐसे में बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी इस बारे में बात करते हुए सामने आए हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि वह टिक-टॉक (Tik-Tok) पर थे लेकिन उस पर कभी उन्होनें वीडियोज नहीं बनाई और ना ही उन्हें टिक-टॉक वीडियोज देखना पसंद था.
इसी बारे में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने आगे बात करते हुए कहा कि यह भारतीय कंपनियों के लिए अच्छा अवसर है और उन्हें लोगों के लिए इस तरह की ऐप बनानी चाहिए जिससे की बाहर के देशों को नहीं बल्कि अपने ही देश को फायदा हो और लोगों के मनोरंजन में भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए. सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा रश्मि देसाई (Rashmi Desai), निया शर्मा (Nia Sharma) सहित कई टीवी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए और सरकार के फैसले की सराहना की.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही काफी दिन हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि बौलीवुड के टैलेन्टिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ 34 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ कर चले जाएंगे. जहां एक तरफ सुशांत की फिल्मों नें हम सबको हंसाने के साथ साथ काफी मोटिवेट भी किया तो वहीं दूसरी तरफ उनके जाने की खबर ने सबकी आंखों में आंसू भर दिए.
जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या की तभी से लोग सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं, कोई उन्हें याद करके उदास है तो किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा कि वे इस दुनिया से जा चुके हैं. ऐसे में एक और शख्स का नाम सामने आया है जिन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के पौपुलर सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हम सबको खूब एंटरटेन किया था.
जी हां, हम यहां पर बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की. हाल ही में शहनाज गिल ने एक लाइव चैट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने पर खूब नाराज़गी जाहिर की थी. शहनाज ने लाइव चैट में कहा कि, “मैं कभी भी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिली हूं न ही मैंने उनको बहुत करीब से जाना है. मैंने उनकी सभी फिल्मों को भी नहीं देखा है. उसके बाद भी जब मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर मिली तो मैं हैरान थी. इस खबर ने मुझे बहुत निराश कर दिया था.”
इसी बारे में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने आगे बात करते हुए कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत को इस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म नहीं करना चाहिए था. सुशांत सिंह राजपूत बहुत टैलेंटेड एक्टर थे. वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकते थे. वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. क्या पता आने वाले समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाते.”
शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की इन बातों से साफ दिखाई दे रहा है कि भले ही वे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को करीब से नहीं जानती थी लेकिन फिर भी शहनाज को उनके जाने का बहुत दुख हुआ है और सिर्फ शहनाज को ही नहीं बल्कि उनके जाने का दुख हर किसी के मन में है फिर चाहे वे कोई बॉलीवुड स्टार हो या आम इंसान.
टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. बिग बौस (Bigg Boss) के चलते ही उनके फैंस ने खूब सपोर्ट किया था और सिद्धार्थ ने भी शो के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अभी तक सिंगल हैं तो सिद्धार्थ के फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटिड रहते हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला कब और किस से शादी करेंगे.
भले ही बिग बौस के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का कनेक्शन फैंस को बहुत पसंद और तो और फैंस ने तो इस जोड़ी का नाम तक रख दिया था “सिडनाज” (Sidnaaz). लेकिन बिग बौस से बाहर आने के बाद इन दोनो के रिलेशन में होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के दिए एक इंटरव्यू में उन्होनें अपनी शादी के बारे में बात की.
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “शादी के लिए मैं फिलहाल किसी हमसफर की तलाश नही कर रहा हूं. ऐसे में आप ये कह सकते हैं कि मेरी शादी में अभी कुछ समय बचा है. मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं जो मुझे जज करने से पहले मेरी बात सुनना पसंद करे. मेरे लिए किसी की खूबसूरती प्यार की परिभाषा नही है. एक दूसरे को अच्छे से समझकर अपननाना ही मेरे लिए प्यार है.”
जैसा कि हम सबसे बिग बौस के घर में देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला का नेचर काफी गुस्से वाला और अलग है तो उनकी इन बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई ऐसा साथी चाहिए जो कि उनके नेचर को समझे ना कि उन्हें समझने से पहले ही जज करने लगे फिर चाहे ऐसा साथी मिलने में जितना मर्जी समय लगे.
सिद्धार्थ शुक्ला इसी बारे में आगे बात करते हुए कहते हैं कि, “अगर मुझे प्यार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा तो मैं केवल अपने करियर को चुनना पसंद करुंगा क्योंकि मेरी लाइफ पार्टनर को ये राज पता होगा, करियर को महत्व देना कोई बुरी बात नहीं है. ये बात उसे भी समझनी होगी. अगर मेरी लाइफपार्टनर ये समझ जाए तो ऐसे में हम दोनों को किसी तरह की कोई दिक्कत नही होगी.”