‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

जैसा कि हम सब जानते हैं कि करोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से पूरे देश में सब कुछ रुक सा गया था लेकिन अब जब से अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) और अनलॉक 3.0 (Unlock 3.0) की गाइडलाइंस सरकार द्वारा जारी की गई हैं उसे देख देश में काफी कुछ फिर से शुरू हो गया है और ये सब इसलिए शुरू हुआ है ताकी हमारे देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके.

 

View this post on Instagram

 

She’s Coming 🐍 Stay tuned Guys #Naagin5 @ektarkapoor @muktadhond @colorstv

A post shared by HK (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

आपको बता दें कि जब से सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं तब से कुछ कुछ फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इसी के चलते एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पौपुलर सीरीयल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) की भी शूटिंग शुरू हो गई है और तो और बीते रविवार इस सीरियल का पहला एपिसोड भी ऑन एयर हो चुका है.

 

View this post on Instagram

 

Colour of Royalty #BLUE

A post shared by HK (@realhinakhan) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सीरियल नागिन के 5वें सीजन में बेहद ही खूबसूरत टेलिवीजन एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के साथ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) भी नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं. पिछने दिनों से आ रही कुछ जानकारी के अनुसार देवोलीना को इस शो का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है लेकिन अभी तक वे किसी फैसले तक नहीं पहुंची है और इस बात की जानकारी देवोलीना ने खुद दी है.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के इस सीरियल का पहला सीन, कैप्शन में लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

🐶❤️

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

एक इंटरव्यू के चलते देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बताया कि, “हां… मुझे ‘नागिन 5’ में काम करने का ऑफर मिला है लेकिन अब तक मैंने इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ‘नागिन 5’ में मुझे काम करना चाहिए या फिर नहीं… सच बात तो यह है कि मैं ‘नागिन 5′ का हिस्सा बनना चाहती हूं.’ इसी बारे में देवोलीना ने आगे बात करते हुए कहा कि, “ये एक शानदार शो है जिसको दर्शक बहुत पसंद करते हैं. इसके अलावा मैं एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हूं लेकिन अब भी मैंने इस शो के मेकर्स को हां नहीं बोला है.’

ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड: बेटी के बलात्कारी को सजा दिलाने के लिए पिता का संघर्ष

Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता नहीं रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.

 

View this post on Instagram

 

✨✨❤️EID MUBARAK TO ALL..!!!

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना ही दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी मिला है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार असीम रियाज (Asim Riaz) ईद के मौके पर अपने घरवालों के पास गए हुए थे जिस दौरान एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और कसरत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते तो इस दौरान जब वे अपने होमटाउन में साइकिल चला रहे थे तो पिछे से मोटरसाइकिल पर कुछ गुंडो ने आकर उनपर हमला कर दिया और उन्हें काफी चोट पहुंचाई.

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये बात अपने फैंस को बताई है और यहां तक की उस वीडियो में असीम ने उन गुंडो को कायर भी बोला है क्योंकि उन गुंडो ने असीम पर पीछे से आकर हमला किया है ना कि आगे से. इस दौरान उन्होनें अपने शरीर पर लगे चोट के निशान भी दिखाए हैं जो कि उनके कंधों पर, घुटनों पर और पीठ पर हैं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

इस दौरान फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की मनोकामना की है और सोशल मीडिया पर लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाल ही में बीते दिन देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. हमारे देश में रक्षा बंधन के त्योहार का बहुत महत्व है और इसी के चलते हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई ने पूरे दिल से अपनी बहन की रक्षा करने का वादा किया. जहां देश भर में हर कोई रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा था तो वहीं हमारे सेलेब्रिटीज भी इस दिन को एंजौय करते दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

Celebrating togetherness ❣️ . . #Family #Love #HappyRakshabandhan #ItsAllMagical #RashamiDesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

हम यहां बात कर रहे हैं टेलिवीजन इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रश्मि देसाई अपने फैंस की काफी फेवरेट हैं और उनके फैंस उन्हें काफी चाहते भी हैं. रक्षा बंधन के चलते रश्मि देसाई ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वे मृणाल जैन (Mrunal Jain) को राखी बांधती हुईं नजर आईं.

आपको यह बता दें कि मृणाल जैन (Mrunal Jain) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के मुंहबोले भाई हैं और इन दोनो नें साथ में सारियल ‘उत्तरन’ (Uttran) में काम किया था और तभी से ही इन दोनों के इस खूबसूरत से रिश्ते की शुरूआत हुई थी. रश्मि देसाई और मृणाल जैन ने एक साथ खूब मस्ती की और बेहतरीन पोज़ देते हुए जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

 

View this post on Instagram

 

घर बैठे बैठे ही feeling #Festive 😉💚 . . Outfit – @style__inn Styled & Designed : @richa_r29 🤗🥰

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

हाल ही में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में देखा गया था जहां रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ पर काफी सवाल खड़ हुए थे लेकिन जिस अंदाज में रश्मि देसाई ने सभी बातों का सामना किया था वे वाकई तारीफ के काबिल था और तभी से रश्मि देसाई के फैंस और भी ज्यादा उन्हें पसंद करने लगे थे.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. जैसा कि हम सबको पता है कि पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी फैली हुई है और इस महामारी की वजह से फैंस इस बात के काफी परेशान थे की क्या उन्हें इस बार बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) देखने को मिलने वाला है या नहीं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स द्वारा कोई बयान या जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की माने तो अगले सीजन का प्रीमियर इस सितम्बर तक ऑन एयर कर दिया जाएगा.

हर बार की तरह इस बार भी इस सीजन को होस्ट करने के लिए आ रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जिनके बिना वाकई में ये शो बिल्कुल अधूरा है. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 14 में कोरोना वायरस गाइडलाइंस (Corona Virus Guidelines) का पूरा ध्यान रखा जाएगा और हर कंटेस्टेंट का घर में एंट्री लेने से पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस शो का पिछला सीजन खूब चर्चाओं में रहा था और तो और बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल और सबसे ज्यादा टीआरपी गेन करने वाला सीजन बना था. इसीलिए बिग बॉस के फैंस को आने वाले सीजन से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं और बेसब्री से सब बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Best memorie in BB ♥️

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- जल्द ही ‘नागिन 5’ में नजर आने वाली हैं हिना खान, Photos शेयर कर दी जानकारी

Bigg Boss कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दिखाई कश्मीरी अदाएं, फैंस के उड़े होश

कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के हर कंटेस्टेंट ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई थी और शायद यही कारण है कि हर सीजन के मुकाबले बिग बॉस का सीजन 13 सुपरहिट रहा और इस सीजन ने सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी गेन की. भले ही इस सीजन के विनर टेलिवीजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) रहे लेकिन शो में आए हर कंटेस्टेंट में कुछ अलग ही बात थी.

 

View this post on Instagram

 

Masla saara toh iss sukoon ka hi hai meri jaan..!! 😜💫. Swipe 👉🏻 . . . Dress – @kirensandhu_designer @tiara_gal

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- तापसी और कंगना में छिड़ी जंग, तापसी ने ऐसे लगाई ट्रोल करने वालों की क्लास

ऐसे में बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट ऐसी आई जो भले ही टॉप 5 में नही पहुंची लेकिन अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीत लिया और उस कंटेस्टेंट का नाम है माहिरा शर्मा (Mahira Sharma). आपको बता दें कि माहिरा शर्मा कश्मीर की रहने वाली हैं लेकिन कुछ समय से वे अपने काम की वहज से वे मुंबई में ही रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Kese hai aap 💚

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने शो के दौरान कई बार अपनी कश्मीरी अदाएं दिखाईं जैसै कि कश्मीर का पहनावा और सभी ने उनकी इस पर्सनैलिटी का तारीफ भी की और तो और बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) तो जैसे उन पर फिदा ही हो गए. शो के दौरान उन्होनें कई उर्दू शब्दों का भी इस्तेमाल किया जिससे कि ये साफ पता चलता है कि वे कश्मीर से अभी भी काफी जुड़ी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, ‘दिल बेचारा’ को मिली 9.8 रेटिंग्स

 

View this post on Instagram

 

make it look like magic ♥️

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ना सिर्फ शो में बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी वे अपने फैंस के साथ अपना कश्मीरी लुक शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नहीं थकते. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के दिल में आज भी कश्मीर के लिए बेहद प्यार है और वे कश्मीर के साथ साथ अपने संस्कारों से भी काफी जुड़ी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🦋

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- हॉटनेस के मामले में किसी से कम नही हैं ‘मस्तराम’ एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी, देखें Photos

बिग बॉस शो के दौरान माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को फैंस का खूब प्यार मिला और उन्होनें भी अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

‘अनीता भाभी’ उर्फ सौम्या टंडन को रिप्लेस कर सकती हैं ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जहां एक तरफ सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद थी तो वहीं दूसरी तरफ अब अनलॉक 1 और अनलॉक 2 के दौरान सरकार द्वारा आई गई नई गाइडलाइंस में काफी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू की जा चुकी हैं. टेलिवीजन इंडस्ट्री में आजकल काफी बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान से लेकर धर्मेंद्र तक इन एक्टर्स ने की फार्मिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पौपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) से करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की जगह करण पटेल (Karan Patel) को रिप्लेस कर दिया गया और अब बारी है दर्शकों के पसंदीदा सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) कि. खबरों की माने ने भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) का बहुत ही जल्द रिप्लेसमेंट होने जा रहा है.

जी हां, पिछले कुछ समय से सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपनी पेमेंट्स में हो रही कटौती के चलते नाराजगी जाहिर की थी और तो और कोरोना वायरस आउटब्रेक के कारण उनके बेटे की भी तबियत काफी बिगड़ गई थी जिस वजह से वे काफी चिंतित थीं. सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस सौम्या टंडन ते बदले अब शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया हार्दिक और नताशा की रोमांटिक फोटोज का जादू, फैंस हुए दीवाने

 

View this post on Instagram

 

#savage . . . #saturdayvibes #instamood #black #picoftheday #instapic #saturdaymood #girlboss

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on

हालांकि शेफाली जरीवाला ने अब तक इससे जुड़ी कोई अप्डेट नहीं दी है. शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने हाल ही में कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होनें बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. बिग बॉस में भी शेफाली को उनके फैंस ने खूब प्यार दिया था तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब शेफाली जरीवाला हमें सीरियल भाभीजी घर पर हैं में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- सुशांत की लाइफ से इंस्यापर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल

 

View this post on Instagram

 

Let a smile be your umbrella on a rainy day…. . . . #rainyday #rain #happy #wednesday #goodvibes #besafe #picoftheday

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on

Body Shaming का शिकार हैं बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, बीते दिन घटी ऐसी अजीब घटना

‘‘मिस लुधियाना’’ (Miss Ludhiana) और ‘‘मिस पीटीसी पंजाब’’ (Miss PTC Punjab) की उपाधि जीतने के बाद बीस वर्ष की उम्र में ‘‘माॅडलिंग’’ से करियर की शुरूआत करने वाली पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस और कलर्स टीवी चैनल के रियालिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सदैव विवादों और सूर्खिेंयों मे ही रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खास फोटोज और वीडियोज के अलावा अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव भी पोस्ट कर शेअर करती हैं.

ये भी पढ़ें- Happy Birthday Ranveer: दीपिका-रणवीर के कॉमन लुक्स देख उड़ जाएंगे होश

इन दिनों वह ‘‘बाॅडी शेमिंग’’ (Body Shaming) को लेकर दिए गए बयान के अलावा मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में  घिरी हुई हैं, तो वहीं कल रात पंजाब में उनकी कार पर हुए हमले के बाद वह काफी गुस्से में हैं और उन्होेने अपने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देर रात उनकी कार पर हमला हुआ. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनकी कार के टायर में पंचर तक कर दिया है. पर वह डरने वाली नही हैं, और वह अपना काम करती रहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

Something coming really soon on @desimusicfactory 💃 @asimriaz77.official #himanshikhurana Suit by @hinabhullarofficial

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा है- “पिछली रात चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान किसी ने मेरी कार के टायर में छेद कर दिए. आप लोगों को क्या लगता है, आप लोग इस तरह की छोटी चीजें करके मुझे काम करने से नहीं रोक सकते और ना ही मुझे डरा सकते हो. आपके लिए शुभकामनाएं.” उसके बाद हिमांशी खुराना के लाखों फैंस उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हनी सिंह ने दिखाया ऐसा बॉडी ट्रांस्फोर्मेशन, Photos देख सभी हुए हैरान

इससे पहले हाल ही में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) के संग अपने रिश्तों के संदर्भ में अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में थीं. हिमांशी ने अपने ट्वीट में लिखा था- “मुझे हमेशा आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड क्यों कहा जाता है? हिमांशी का बॉयफ्रेंड क्यों नहीं कहा जाता? मुझे पता है इसमें कोई गलत बात नहीं है लेकिन महिलाएं भी इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. उनकी खुद की एक पहचान है. उनका भी संघर्ष है.तो हमेशा पुरुषों के बारे में ही क्यों कहा जाता है.” हिमांशी के इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया था.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak 😇😇

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ज्ञातब्य है कि कुछ दिन पहले हिमांशी खुराना उस वक्त सूर्खियों में आयी थीं, जब सोशल मीडिया पर उनका आसिम रियाज संग एक म्यूजिक वीडियो ‘‘ख्याल रखेया कर’’ (Khyaal Rakhya Kar) वायरल हुआ था. तो वहीं बाॅडी शेमिंग को लेकर भी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने दर्द को एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए बयां किया है. उनका दावा है कि वह एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते उनकी पूरी टीम परेशान रहती है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह लोगों द्वारा बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- सरकार द्वारा टिक-टॉक बैन होने पर बिग बौस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आया बयान, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak Outfit @aliwarofficial Jewellery @urbanmutiyar

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना ने कहा है- “लोग बाॅडी शेमिंग को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं. सोशल मीडिया पर मुझे बहुत ट्रोल किया जाता रहा है. ‘बिग बॉस’ से पहले भी ट्रोल हुआ करती थी और बाद में भी हो रही हूं. लोगों ने मेरी बॉडी का बहुत मजाक उड़ाया है. लेकिन लोगों को नहीं पता कि मैं पीसीओएस से जूझ रही हूं. जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि ‘पीसीओएस’ से वर्तमान समय में तमाम लड़कियां इससे जूझ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌚🌚

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

‘पीसीओएस के दौरान वजन घटता-बढ़ता रहता है. मेरा ब्लड प्रेशर भी काफी ऊपर-नीचे होता रहता है. कभी- कभी तो बीपी इतना कम हो जाता है कि मुझे तीन घंटे तक ऑक्सीजन लेनी पड़ती है. जब मैं किसी वजह से टीवी को रिस्पौन्ड नहीं कर पाती हूं, तो मेरी मैनेजर परेशान हो जाती है. इस कारण मेरी पूरी टीम मेरा खास ध्यान रखती है.”

ये भी पढ़ें- सुसाइड करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इंटरनेट पर किया ये सर्च, जानने के लिए पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ज्ञातब्य है कि 2010 में पंजाबी गीत ‘‘जोड़ी-बिग डे पार्टी’’ से संगीत जगत में कदम रखा था. तब से अब तक ‘इजहार’, ‘नैना दे बुहे’, ‘बैक टू भांगड़ा’, ‘सूरमा’, ‘भाभी’, ‘गबरू नी तारसेंगी’, ‘तमाशा’ और ‘बाजार’ सहित साठ गाने गा चुकी हैं. इतना ही नहीं ‘जीत जाएंगे जहांन’, ‘साडा हक’, लीथर लाइफ’ और ‘टू बो’’ पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं.

सरकार द्वारा टिक-टॉक बैन होने पर बिग बौस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आया बयान, कही ये बड़ी बात

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत और चीन के बीच इस समय काफी अनबन चल रही है और ऐसे में हमारे देश के जवान बोर्डर पर खड़े हमारी रक्षा करने के एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. बोर्डर पर खड़े जवान अपनी जान की बाज़ी लगा कर हमारी रक्षा कर रहे हैं तो इसी के चलते सरकार ने चीन के साथ सभी बिजनेस खत्म करने का सोचा है. 29 जून को सरकार ने अपना पहला कदम उठाते हुए टिक-टॉक (Tik-Tok) समेत 59 ऐप्स को इंडिया में बैन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इंटरनेट पर किया ये सर्च, जानने के लिए पढ़ें खबर

टिक-टॉक (Tik-Tok) का प्रयोग सबसे ज्यादा इंडिया में हो रहा था क्योंकि यहां आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी लोग अपने एंटरटेंमेंट के लिए इस ऐपलिकेशन का इस्तेमाल करते थे. अब जो कि सरकार ने इन सभी चीनी ऐप्स को बंद करने का फैसला किया है तो काफी लोग इस फैसले में सरकार का सपोर्ट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

If life’s a sport …. play it with sportsman spirit….. 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

ऐसे में बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी इस बारे में बात करते हुए सामने आए हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि वह टिक-टॉक (Tik-Tok) पर थे लेकिन उस पर कभी उन्होनें वीडियोज नहीं बनाई और ना ही उन्हें टिक-टॉक वीडियोज देखना पसंद था.

ये भी पढ़ें- 23 साल की हुई ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर, बेस्ट फ्रेंड ने की बर्थडे के दिन शादी

 

View this post on Instagram

 

With no football in sight … that’s the best I could do with my jersey 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

इसी बारे में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने आगे बात करते हुए कहा कि यह भारतीय कंपनियों के लिए अच्छा अवसर है और उन्हें लोगों के लिए इस तरह की ऐप बनानी चाहिए जिससे की बाहर के देशों को नहीं बल्कि अपने ही देश को फायदा हो और लोगों के मनोरंजन में भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए. सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा रश्मि देसाई (Rashmi Desai), निया शर्मा (Nia Sharma) सहित कई टीवी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए और सरकार के फैसले की सराहना की.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही काफी दिन हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि बौलीवुड के टैलेन्टिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ 34 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ कर चले जाएंगे. जहां एक तरफ सुशांत की फिल्मों नें हम सबको हंसाने के साथ साथ काफी मोटिवेट भी किया तो वहीं दूसरी तरफ उनके जाने की खबर ने सबकी आंखों में आंसू भर दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या की तभी से लोग सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं, कोई उन्हें याद करके उदास है तो किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा कि वे इस दुनिया से जा चुके हैं. ऐसे में एक और शख्स का नाम सामने आया है जिन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस  के पौपुलर सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हम सबको खूब एंटरटेन किया था.

 

View this post on Instagram

 

“Use your smile to change the world; don’t let the world change your 😊

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जी हां, हम यहां पर बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की. हाल ही में शहनाज गिल ने एक लाइव चैट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने पर खूब नाराज़गी जाहिर की थी. शहनाज ने लाइव चैट में कहा कि, “मैं कभी भी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिली हूं न ही मैंने उनको बहुत करीब से जाना है. मैंने उनकी सभी फिल्मों को भी नहीं देखा है. उसके बाद भी जब मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर मिली तो मैं हैरान थी. इस खबर ने मुझे बहुत निराश कर दिया था.”

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

 

View this post on Instagram

 

Naturally smart Dumb by choice 😉

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

इसी बारे में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने आगे बात करते हुए कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत को इस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म नहीं करना चाहिए था. सुशांत सिंह राजपूत बहुत टैलेंटेड एक्टर थे. वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकते थे. वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. क्या पता आने वाले समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाते.”

 

View this post on Instagram

 

Ur thoughts create words 🤔words create actions👨‍🎤n ur actions become ur destiny ✨so b positive ⭐️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की इन बातों से साफ दिखाई दे रहा है कि भले ही वे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को करीब से नहीं जानती थी लेकिन फिर भी शहनाज को उनके जाने का बहुत दुख हुआ है और सिर्फ शहनाज को ही नहीं बल्कि उनके जाने का दुख हर किसी के मन में है फिर चाहे वे कोई बॉलीवुड स्टार हो या आम इंसान.

बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. बिग बौस (Bigg Boss) के चलते ही उनके फैंस ने खूब सपोर्ट किया था और सिद्धार्थ ने भी शो के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अभी तक सिंगल हैं तो सिद्धार्थ के फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटिड रहते हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला कब और किस से शादी करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

With no football in sight … that’s the best I could do with my jersey 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

भले ही बिग बौस के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का कनेक्शन फैंस को बहुत पसंद और तो और फैंस ने तो इस जोड़ी का नाम तक रख दिया था “सिडनाज” (Sidnaaz). लेकिन बिग बौस से बाहर आने के बाद इन दोनो के रिलेशन में होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के दिए एक इंटरव्यू में उन्होनें अपनी शादी के बारे में बात की.

 

View this post on Instagram

 

Things I need to do to be on social media 😋…. but yes missing the gym 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “शादी के लिए मैं फिलहाल किसी हमसफर की तलाश नही कर रहा हूं. ऐसे में आप ये कह सकते हैं कि मेरी शादी में अभी कुछ समय बचा है. मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं जो मुझे जज करने से पहले मेरी बात सुनना पसंद करे. मेरे लिए किसी की खूबसूरती प्यार की परिभाषा नही है. एक दूसरे को अच्छे से समझकर अपननाना ही मेरे लिए प्यार है.”

ये भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

It’s funny when I tell people what inspires me. It’s funny because most people think that the object of my inspiration is deep-seated in vain. I put my mind into two elements of paramount importance – fame & appreciation. For me, appreciation is the biggest motivator that cannot be compared to anything else for the simple reason that appreciating someone will always make them want to do more than what it is expected of them and makes one believe that you’re good at it and fortunately for me, I got it through acting. This inspires me to go the extra mile when I am acting; I like to do whatever it takes to hit the bull’s eye to own that role/character. Fame, however, has been a game-changer for me – It’s a beautiful feeling to be known by so many and believe that these people back my work. This is my Ultimate Inspiration Story and now I want you all to #UncoverInspiration in your life and share your story with me. Participate and stand a chance to win all new #OPPOFindX2Series #5G #TrueFlagshipExperience #PerfectScreenOf2020 @oppomobileindia . . Launching on 17th June. —————————————————- . Suit: @bharat_reshma Styled by: @stylebysaachivj 📷: @shivangi.kulkarni

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

जैसा कि हम सबसे बिग बौस के घर में देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला का नेचर काफी गुस्से वाला और अलग है तो उनकी इन बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई ऐसा साथी चाहिए जो कि उनके नेचर को समझे ना कि उन्हें समझने से पहले ही जज करने लगे फिर चाहे ऐसा साथी मिलने में जितना मर्जी समय लगे.

 

View this post on Instagram

 

💛

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

सिद्धार्थ शुक्ला इसी बारे में आगे बात करते हुए कहते हैं कि, “अगर मुझे प्यार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा तो मैं केवल अपने करियर को चुनना पसंद करुंगा क्योंकि मेरी लाइफ पार्टनर को ये राज पता होगा, करियर को महत्व देना कोई बुरी बात नहीं है. ये बात उसे भी समझनी होगी. अगर मेरी लाइफपार्टनर ये समझ जाए तो ऐसे में हम दोनों को किसी तरह की कोई दिक्कत नही होगी.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें