रेटिंग :  3 स्टार

निर्माता : जैनिया इबोरेक  व मनीष वात्सल्य

निर्देशक : मनीष वात्सल्य

कलाकार : मनीष वात्सल्य, दया शंकर पांडे , चेतन पंडित, अमित गाजी, अदम सैनी, खुशबू पुरोहित, समर कत्यान व अन्य.

ओटीटी प्लेटफॉर्म : शेमारू मी बॉक्स ऑफिस

अवधि : 2 घंटे 1 मिनट

रोमांचक,  राजनीतिक रोमांचक के साथ पारिवारिक रिश्तों,  असामान्य अपराध कथाओं को रोचक तरीके से फिल्मों में पेश करने में महारत रखने वाले फिल्मकार मनीष वात्सल्य इस बार बलात्कार की सत्य घटनाओं पर आधारित अपराध व रोमांचक  फिल्म "स्कॉटलैंड" लेकर आए हैं, जो कि 7 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म शेमारू  बॉक्स ऑफिस पर देखी जा सकती है. मनीष वात्सल्य की यह फिल्म ऑस्कर 2020 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की प्रतियोगिता का भी हिस्सा है. यह फिल्म 7 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मनाया अपना 39वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट Photos

कहानी:

मुंबई शहर में रह रहे विधायक बलवीर शेलार (चेतन पंडित) अपनी मां के ऑपरेशन के लिए स्कॉटलैंड (लंदन) से न्यूरो सर्जन डॉक्टर ब्रज दीवान (आदम सैनी) को बुलाते हैं . डॉक्टर ब्रज दीवान अपनी बेटी तान्या (खुशबू पुरोहित) के साथ मुंबई पहुंच कर विधायक शेलार की मां का सफल ऑपरेशन कर देते हैं. दूसरे दिन विधायक शेलार अपने घर पूजा के मौके पर दीवान उनकी बेटी को बुलाते हैं .जहां तान्या चार युवकों रोनी शेलार, संजू शेलार (समर कात्यान), बलविंदर उर्फ बंटी और फैजल (अमीन गाजी) को आशा (कशिश राय) का बलात्कार करते देख शोर मचाती है .एमएलए शेलार अपने 30 वर्ष पुराने ड्राइवर हरिराम पांडे (दया शंकर पांडे)से पुलिस को फोन करने के लिए कहते हैं, पर आशा रोक देती है.पता चलता है कि हरीराम पांडे की बेटी है आशा, जिसे बलवीर शेलार ने मुंह बोली बेटी बना रखा है. आशा, विधायक शेलार के बेटों रोनी और संजू को राखी बांधती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...