मां बनने के बाद बदला अनुष्का शर्मा का लुक, देखें Viral Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक बेटी की मां बनी हैं. और इन दिनों अनुष्का शर्मा अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.

अब एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

 

एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में एक्ट्रेस धूप में एक सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने जीन्स के साथ ब्लू जैकेट पहन रखी है फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा कि, लाइट कैचर.

फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस फोटो पर कमेंट किया. एक यूजर ने  इस फोटो पर कमेंट किया है कि अभी भी चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं. इसके बाद उन्होंने अपने प्रोडेक्शन में दो वेब सीरीज का निर्माण किया जिसका नाम है पाताल लोक और बुलबुल. दोनों ही सीरीज को लोगों ने  काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- Guddan Tumse Na Ho Paayega फेम एक्ट्रेस Maera Mishra का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कही ये बात

विराट-अनुष्का ने पैपराजी से की रिक्वेस्ट, ‘बेटी से जुड़ा कोई कंटेंट शेयर ना करें’

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. और जब से ये खबर आई है, फैंस उनको लगातार बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. और उनकी बेटी की फोटो का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पैपराजी भी विराट-अनुष्का की बेटी की फोटो क्लिक करने के लिए उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं. तो ऐसे में ये कपल ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की है कि वो बेटी की फोटो क्लिक ना करें और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें.

उन्होंने इस मैसेज के साथ पैपराजी के लिए स्पेशल गिफ्ट भी भिजवाए हैं. दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है. फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने गिफ्ट और मैसेज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

इस मैसेज में लिखा है कि हम अपनी बेटी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और इसके लिए हमें आपका सपोर्ट चाहिए. हम हमेशा ध्यान रखते हैं कि आपको आपका कंटेंट मिले, लेकिन प्लीज हम नहीं चाहते कि आप ऐसा कोई कंटेंट शेयर करें जो हमारी बेटी से जुड़ा हो.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के मैटरनिटी फोटोशूट में कैद हुआ ‘बेबी किक’, देखें Video

हाल ही में खबर आई थी कि विरूष्का अपने बच्चे को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं. रिपोर्टस के अनुसार अनुष्का ने बताया था कि उन्होंने और विराट ने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर उलझाना नहीं चाहते हैं.

विराट कोहली ने 11 जनवरी को सोशल मीडिया पर बाताया था कि ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपको प्यार मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी नन्ही परी का रखा ये नाम

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी यानि सोमवार दोपहर में एक बेटी को जन्म दिया है. और  ये खुशखबरी पिता विराट कोहली (Virat kohli) ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस और शुभचिंतकों के साथ शेयर किया.

ये खुशखबरी सुनने के बाद यूजर्स लगातार इस कपल को बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. और ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि विराट-अनुष्का ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम शहनाज गिल ने कहा ‘दोबारा मोटी हो गई तो फिर काम नहीं मिलेगा मुझे’, देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

खबर यह आ रही है कि इस कपल ने अपनी बेटी का नाम अनवी (Anvi) रखा है. बता दें कि उनकी बेटी का नाम दोनों के नाम से मिलकर बना है. तो चलिए जानते हैं कि अनवी का मतलब क्या होता है

अनवी का मतलब लक्ष्मी होता है और ये नाम बहुत ही शुभ नाम माना जाता है. बता दें कि विराट कोहली ने ये जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी कि वह एक बेटी के पिता बन गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

विराट कोहली ने ट्विट करते हुए ये लिखा कि हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे घर बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं.अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रश्मि देसाई ने दिया जैस्मिन भसीन को करारा जवाब, बुली कहने पर हो रही थी ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

उन्होंने आगे ये लिखा कि जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. हम जानते हैं कि आप यह जरुर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी.

प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा ने किया ये वर्कआउट, Video हुआ वायरल

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सार अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जाय कर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस इसकी जानकारी वह खुद सोशल मीडिया पर फैंस को देती हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा  ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Kasautii Zindagi Kay के अनुराग बासु यूपी की एक लड़की से करेंगे शादी

दरअसल, अनुष्का शर्मा इस वीडियो में ट्रेडमिल पर तेजी से चलती हुईं दिख रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रेग्नेंसी में भी अनुष्का ने वर्कआउट करना बंद नहीं किया हैं.

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी एक तस्वीर के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था कि उनके घर जनवरी 2021 में नन्हा मेहमान आने वाला है. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने पहली बार बेबी बंप फ्लान्ट किया था. ये कपल अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका

अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ ऐसे मनाया नए साल का जश्न, देखें Photos

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पति  विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ  नए साल का जश्न खूब धूमधाम से मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर नए साल की सेलिब्रेशन का फोटोज फैंस के साथ शेयर किया है.

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरे शेयर कर जानकारी दी. इन तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की  बेहद रोमांटिक तस्वीर भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

दोनों ने नए साल के खास मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. जहां विराट कोहली ने अपने दोस्तों को डिनर पर बुलाया था. इस पार्टी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्तानकोविक (Natasa  Stankovic) भी नजर आए थे. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने घर पर ही डिनर पार्टी रखी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

 

इस पार्टी में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नतासा स्तानकोविक के साथ पहुंचे थे. नतासा ने भी इस पार्टी की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : Salman Khan के बर्थडे पर मेहमान बनकर सरप्राइज देंगी ये हसीनाएं

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. अनुष्का शर्मा ये खुशखबरी फरवरी में सुना सकती हैं.

Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video

कोरोना (Corona Virus) कहर के बीच लगाए गए लौक डाउन (Lockdown) के बीच महिलाओं के ऊपर घरेलू हिंसा के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. घर के भीतर रह रहीं महिलाओं के ऊपर शारीरिक हिंसा के साथ ही आर्थिक, मानसिक और यौनिक हिंसा के मामले भी बढे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग नें भी लॉक डाउन में बढ़ रहे घरेलू हिंसा के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. क्यों की राष्ट्रीय महिला आयोग में लौक डाउन के बीच घरेलू हिंसा को लेकर शिकायतों की संख्या में बड़ा इजाफा देखनें को मिल रहा है.

23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग को घरेलू हिंसा की 587 शिकायतें मिली हैं, जबकि 27 फरवरी से 22 मार्च के बीच केवल 396 मामले ही उसके सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

लौकडाउन के बीच बढ़े घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी के कारण को लेकर विशेषज्ञों का कहना है की पुरुषों में लौक डाउन के चलते नौकरियों को खोने की चिंता बढ़ी है. इससे लोगों में तनाव बढ़ रहा है जो घरेलू हिंसा के रूप में सामने आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Lets put a #LockDownOnDomesticViolence !! #Dial100 @CMOMaharashtra @DGPMaharashtra @AUThackeray @aksharacentre

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

लौक डाउन में बढे घरेलू हिंसा को लेकर खेल जगत के साथ ही फिल्म जगत काफी गंभीर है और घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए फिल्म और खेल से जुडी कई हस्तियां आगे आईं हैं. इसको लेकर इन हस्तियों नें एक वीडियो जारी कर घरेलू हिंसा पर भी लौकाउन लगाने की मांग की है.

वीडियो को अक्षरा सेंटर द्वारा महराष्ट्र सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के स्पेशल सेल के साथ मिल कर बनाया गया है इसमें साथ दिया है टाटा इंस्टीट्यूट औफ सोशल साइंस (Tata Institue of Social Science) नें. साथ ही महराष्ट्र सरकार और महराष्ट्र पुलिस नें भी इसमें सहयोग किया है. इस वीडियों में फिल्म जगत से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), दीया मिर्जा (Dia Mirza), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), विद्या बालन (Vidya Balan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), करण जौहर (Karan Johar), और राहुल बोस (Rahul Bose) जैसे बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं. वहीं खिलाड़ियों में मिताली राज (Mithali Raj), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Hip-Hop डांस करती नजर आईं Disha Patani, Video Viral

इस वीडियो से जुड़े सभी सेलेब्रेटीज ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है और इस पर अपने तरफ से भी कैप्शन में घरेलू हिंसा को लेकर ढेर सारी बातें लिखीं है. इस वीडियों में उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है की “सभी पुरषों को हम कहते हैं यही समय है हिंसा के खिलाफ बोलने का, महिलाओं से हम कहना चाहते हैं यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घेरलू हिंसा का शिकार हैं, फिर चाहे वो घर पर हों, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लौकडाउन लगाया जाए.”

क्रिकेट : बिना मैच खेले कैसे गंवाया भारत ने नंबर-1 का ताज

कोरोना वायरस महामारी की मार खेलों पर भी पड़ा है और चाहे क्रिकेट हो या फुटबौल, हौकी हो या बेसबौल या फिर कोई अन्य खेल, पूरी तरह बंद हैं. इस बीच खबर है कि आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग के एक ताजा सर्वे में भारत बिना मैच खेले ही शीर्ष स्थान गंवा चुका है. यह ताज आस्ट्रेलिया ने भारत से छिन लिया है और वह शीर्ष स्थान पर पहुंच चुका है. भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है जबकि न्यूजीलैंड को दूसरा स्थान मिला है.

भारत 1 मई को आईसीसी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया से शीर्ष स्थान गंवा चुका है और अब तीसरे स्थान पर आ गया है. रैंकिंग में गिरावट इसलिए आई है क्योंकि 12 टेस्ट मैचों में भारत की जीत और 2016-2017 में सिर्फ 1 हार वार्षिक अद्यतन से समाप्त हो गई थी.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब शादी : न बराती न शहनाई, हो गई अपनी लुगाई

नवीनतम अपडेट ने मई 2019 के बाद से खेले गए मैचों को 100% और पिछले 2 वर्षों के मैचों को 50% पर रेट किया है.

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा,”भारत मोटे तौर पर सीढ़ी में गिरा क्योंकि 12 टेस्ट जीत और 2016-17 में सिर्फ 1 टेस्ट हार का रिकौर्ड हटा दिया गया था.”

कहां है विराट की टीम

कप्तान विराट कोहली की टीम उस अवधि के दौरान आस्ट्रेलिया और इंगलैंड के खिलाफ सभी 5 श्रृंखलाएं जीती थीं. दूसरी ओर आस्ट्रेलिया उसी अवधि में भारत के साथसाथ दक्षिण अफ्रीका से हार गया था.

नवीनतम अपडेट मई 2019 के बाद से खेले गए सभी मैचों को 100% और पिछले 2 सालों के 50% पर रेट करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया न केवल टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया, बल्कि पहली बार टी- 20 आईसीसी सूची में नंबर- 1 पर कब्जा कर लिया, जबकि इंगलैंड ने वार्षिक अद्यतन के बाद पुरुषों की वनडे रैंकिंग का नेतृत्व करना जारी रखा, जो 2016-17 के परिणामों को समाप्त करता है.

आस्ट्रेलिया के अब 116 अंक हैं और उस के बाद न्यूजीलैंड (115) और भारत (114) हैं.

केवल 2 अंकों के साथ उन्हें अलग करने के बाद यह शीर्ष 3 टीमों में से दूसरा निकटतम है, क्योंकि 2003 में टेस्ट रैंकिंग शुरू की गई थी.

दक्षिण अफ्रीका को 8 अंकों की सब से बड़ी रेटिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है, जो उन्हें श्रीलंका से छठे स्थान पर गिराता है.

उन्होंने इस अवधि में 3 सीरीज़ जीतीं, जबकि फरवरी 2019 के बाद श्रीलंका, भारत और इंगलैंड के खिलाफ खेलते हुए 9 में से 8 टेस्ट हारे.

वनडे टीम रैंकिंग में विश्व चैंपियन इंगलैंड (127) ने भारत पर अपनी बढ़त 6 से 8 अंक तक बढ़ा दी है.

भारत से 3 अंक पीछे न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. शीर्ष 10 रैंकिंग अपरिवर्तित बनी हुई हैं.

इस के विपरीत अद्यतन T20 टीम रैंकिंग में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं. रैंकिंग पेश किए जाने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया (278) अंक के साथ शीर्ष पर है.

ये भी पढ़ें- नाई से बाल कटाना कहीं भारी न पड़ जाए

पाकिस्तान जोकि जनवरी 2018 में शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड से आगे निकल गया था और फिर वहां 27 महीने बिताए थे, अब 260 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

इंगलैंड 268 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि भारत 1 तीसरे स्थान पर है यानी सिर्फ 2 अंक पीछे.

अफगानिस्तान 7वें से 10वें स्थान पर है.

यह भी जानिए

  • आस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में एक शीर्ष स्थान हासिल किया और साथ ही पहली बार टी 20 सूची में नंबर 1 स्थान हासिल किया.
  • इंगलैंड ने वार्षिक अद्यतन के बाद पुरुषों की एकदिवसीय रैंकिंग में अपनी बढ़त जारी रखी जो 2016-2017 के परिणामों को समाप्त कर दिया.
  • टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ न्यूजीलैंड 115 अंकों के साथ भारत और 114 अंकों के साथ शीर्ष पर है.
  • केवल 2 अंकों के अंतर के साथ यह दूसरा निकटतम है कि शीर्ष टीमों को 2003 में टेस्ट रैंकिंग जारी की गई थी.
  • शीर्ष 3 टीमें जनवरी 2016 में निकटतम थीं जब भारत आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से 1 अंक से आगे चल रहा था
  • टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को 8 अंकों की सब से बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है और श्रीलंका के नीचे 6ठे स्थान पर छोड़ने का नेतृत्व किया.
  • दक्षिण अफ्रीका ने चयनित अवधि में 3 सीरीज़ जीती हैं और फरवरी 2019 के बाद से भारत, श्रीलंका और इंगलैंड के खिलाफ खेलते हुए 9 में से 8 टेस्ट हारे हैं.

ये भी पढ़ें- Corona से नहीं भूख से मर जायेंगे ऐसे लोग

वनडे टीम रैंकिंग

  • वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष 10 रैंकिंग अपरिवर्तित रहे.
  • इंगलैंड ने वनडे टीम रैंकिंग में भारत पर अपनी बढ़त 6 से 8 अंक तक बढ़ा दी है.
  • न्यूजीलैंड अभी भी तीसरे स्थान पर है और भारत से 3 अंक पीछे है.

T20 टीम रैंकिंग

  • 278 अंक के साथ आस्ट्रेलिया पहली बार सूची में शीर्ष पर है.
  • पाकिस्तान जो जनवरी 2018 में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया था और न्यूजीलैंड से आगे निकल गया था, अब 260 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गया है.
  • 268 अंकों के साथ इंगलैंड दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि भारत 1 स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर है, जो सिर्फ 2 अंक पीछे है.
  • अफगानिस्तान 7 वीं से 10वीं रैंकिंग में गिर गया है.

ये भी पढ़ें- मृत्युभोज: कोरोना में खत्म होने के कगार पर आर्थिक बर्बादी का वाहक सामाजिक कलंक

आखिर क्यों कंगना रनौत ने विराट कोहली को कह दिया ‘पंगा किंग’, पढ़ें खबर

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में कंगना, भारत-न्यूजीलैंड का शो जिस चैनल में प्रसारित होता है वहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची. इस दौरान कंगना ने कई सारी बातें की. इतना ही नहीं कंगना ने विराट को ‘पंगा किंग’ भी बताया.

दरअसल, कंगना ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह काफी निडर हैं और हर चैलेंज के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. पंगा और भारत-न्यूजीलैंड का मैच भी एक ही दिन है.’ कंगना ने कहा था, ‘मैं और विराट एक ही दिन पंगा लेंगे. मैं थिएटर में और वह मैदान में.’

kangana

वैसे कंगना की फिल्म की बात करें तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पौन्स मिला है. फिल्म में कंगना की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं ट्रेंड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. इसके साथ ही फिल्म को वर्ड औफ माउथ का काफी फायदा मिलेगा. फिल्म में कंगना के साथ जस्सी गिल लीड रोल मे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

निर्भया के हत्यारों की वकील इंदिरा जयसिंह से कंगना ने लिया पंगा…

kangana-ranaut

कंगना ने हाल ही में पंगा के प्रीमियर के दौरान मीडिया से बात करते हुए इंदिरा जयसिंह पर अपना निशाना साधा था. इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से अपील की थी कि उन्हें दोषियों को माफ कर देना चाहिए. इस बयान पर जब कंगना से उनका रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा, ‘इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों के कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए.’

कंगना आगे कहती हैं कि उनको पता होना चाहिए कि रेप क्या होता है और इसकी सजा क्या होती है. इतने सालों से उनकी मां और उनके पिता जी कष्ट झेल रहे हैं पूरी फैमिली की क्या हालत होगी.

ये भी पढ़ें- ‘‘स्ट्रीट डांसर 3D: अति घटिया फिल्म’’

T-20 फौर्मेट में गेंदबाजों के आगे फीके पड़े बल्लेबाजों के तेवर, देखें दिलचस्प रिकॉर्ड

17 फरवरी 2005 को पहला टी-20 मैच खेला गया. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. याद आता है जब इस फॉर्मेट की शुरूआत हो रही थी तो कई बड़े दिग्गजों ने इसे हानिकारक बताया था. तब कहा गया था कि इस खेल से गेंदबाजों का दमन हो जाएगा. वास्तव में हम सब कुछ ऐसा ही सोचते थे. मैदान पर हर गेंद पर बढ़ता रोमांच. दर्शकों को भी खूब आनंद आता है. 20 ओवर का खेल होता है. 10 विकेट हाथ में होतें हैं. इस फॉर्मेट में बस एक सिद्धांत लागू  होता है वो है बस हिटिंग. ऐसा हमने कई बार देखा भी.

पहला आधिकारिक टी-20 मैच 17 फरवरी, 2005 को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में बल्लेबाजों ने अपनी चमक बिखेरते हुए 40 ओवरों में 384 रन बनाए थे लेकिन उसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के माइकल कास्प्रोविच ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लेकर साबित कर दिया था कि क्रिकेट के इस सबसे तेज फॉरमेट में गेंदबाजों की अहमियत हमेशा बरकरार रहेगी.

इसी तरह का एक वाक्या रविवार को नागपुर में हुआ, जहां भारत के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने हैट्रिक के साथ सात रन देकर छह विकेट लिए और बल्लेबाजों की चमक फीकी करते हुए न सिर्फ भारत को बांग्लादेश पर बड़ी जीत दिलाई बल्कि विश्व रिकार्ड भी कायम किया.

ये भी पढ़ें- हर मोर्चे पर विफल हो रही टीम इंडिया, क्या पूरा हो पाएंगा टी-20 विश्व कप जीतने का सपना

युवा गेंदबाज दीपक चाहर किसी एक टी-20 मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बने. दीपक के अलावा श्रीलंका के अजंता मेंडिस (8-6 और 16-6) तथा भारत के युजवेंद्र चहल (25-6) ने ही टी-20 में छह विकेट लिए हैं लेकिन चाहर की कामयाबी इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने हैट्रिक के साथ यह सफलता हासिल की और सबसे कम रन देकर छह विकेट हासिल किए.

चहर की कामयाबी शानदार है लेकिन इस फॉरमेट के 14 साल के इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं, जब गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर किया है. मेंडिस और चहल के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान का भी नाम इनमें शामिल है. राशिद ने 2017 में ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ दो ओवर में एक मेडन सहित तीन रन देकर पांच विकेट लिए थे. यह हैरान कर देने वाला प्रदर्शन है.

टी-20 इतिहास में अब तक कुल नौ गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने दहाई की संख्या तक पहुंचे बिना विपक्षी टीम के पांच या उससे अधिक खिलाड़ियों को आउट किया है. इनमें चाहर, मेंडिस (दो बार), श्रीलंका के रंगना हेराथ (3-5), राशिद, अर्जेटीना के पी. अरीघी ( 4-5), पाकिस्तान के उमर गुल (दो मौकों पर 6-5), लक्जमबर्ग के ए, नंदा (6-5), श्रीलंका के लसिथ मलिगा (6-5) और नामीबिया के सी. विल्जोन (9-5) शामिल हैं.

टी-20 क्रिकेट में अब तक करीब 41 बार गेंदबाजों ने पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं लेकिन सिर्फ नौ मौके ऐसे आए हैं जब इन गेंदबाजों ने मेडन डाले हैं. यह फॉर्मेट पूरी तरह बल्लेबाजों को सपोर्ट करता है और ऐसे में मेडन डालना विकेट लेने से कम नहीं. भारत की ओर से यह सौभाग्य अब तक किसी गेंदबाज को नहीं मिला है जबकि मेंडिस, हेराथ, राशिद, आराघी, मलिंगा यह कारनामा कर चुके हैं. 2014 में चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेराथ ने तो 3.3 ओवर की गेंदबाजी में दो ओवर मेडन डाले थे और तीन रन देकर पांच विकेट विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- DCP किरण बेदी! के समय भी यही हाल था जो आज

टी-20 में कुल 10 खिलाड़ियों ने हैट्रिक पूरी की है. मलिंगा यह कारनामा दो बार कर चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, न्यूजीलैंड के जैकब ओरम और टिम साउदी, श्रीलंका के थिसिरा परेरा और मलिंगा, पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन और फहीम अशरफ, ओमान के खावर अली, पापुआ न्यू गिनी के एन. वानुआ और चाहर शामिल हैं. राशिद और मलिंगा के नाम एक खास रिकार्ड दर्ज है. इन दोनों ने इस फॉरमेट में चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं.

अब बात चहर की करते हैं. किसी खिलाड़ी को पता नहीं होता कि उसका करियर कितना लम्बा है और यही कारण है कि वह अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम खेलों की दुनिया में अमर कर लेना चाहता है. चहर के लिए रविवार को मौका भी था और दस्तूर भी था. साथ ही किस्मत भी उनके साथ थी. चहर ने 7 रन देकर हैट्रिक सहित 6 विकेट लिए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. वह टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बने. भारत के लिए महिला खिलाड़ी एकता बिष्ट ने हैट्रिक लिया है.

चाहर की सफलता ने भारतीय टीम को सफलता के नए मुकाम पर पहुंचा दिया. भारत इस साल एकमात्र ऐसी टीम बनी, जिसके खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फारमेट में हैट्रिक ली है. चहर ने टी-20 में तो जसप्रीत बुमराह ने वनडे और मोहम्मद समी ने टेस्ट मैच में हैट्रिक पूरी की. शमी ने इस साल टेस्ट के अलावा वनडे में भी हैट्रिक ली थी और यह हैट्रिक विश्व कप में आई थी। इस साल वैसे कुल छह हैट्रिक बने.

अनुष्का का गुस्सा जायज है! खिलाड़ियों के बेडरूम तक सीमित हो चुकी है खेल पत्रकारिता

“मनगढ़ंत और फर्जी खबरो-किस्सों से कैसे निपटा जाए, इस बारे में मेरी हमेशा यही राय रही कि आप चुप रहें और आलोचकों को बोलने दें. इस बात में विश्वास रखते हुए ही मैंने अपने करियर के 11 साल पूरे किए हैं. मैंने हमेशा अपनी चुप्पी की परछाई में अपने आत्मसम्मान और सत्य को मजबूती से खड़े पाया”.

“लेकिन वो कहावत है ना कि बार-बार एक झूठ को दोहराया जाए तो वो सच लगने लगता है, मेरे साथ वही हो रहा है. मेरी चुप्पी की वजह से मेरे खिलाफ बोए गए झूठ सच लगने लगे हैं लेकिन आज इसका अंत होगा. मैं उस वक़्त चुप रही जब कहा गया कि मेरी वजह से मेरे पति विराट कोहली का प्रदर्शन बिगड़ा. मैं उस बेबुनियाद के आरोप पर भी चुप रही जब कहा गया कि मैं भारतीय क्रिकेट से जुड़ी चीज़ों में शामिल हूं.”

ये भी पढ़ें- राफेल नडाल को पसंद था फुटबौल, पिता की एक डांट ने बना दिया ‘द किंग औफ क्ले’

“मेरा नाम उन मनगढ़ंत किस्सों में भी शामिल किया गया जिनमें कहा गया कि मैं बंद कमरों में होने वाली क्रिकेट टीम की बैठकों में शामिल होती हूं और टीम की सलेक्शन प्रक्रिया को प्रभावित करती रही हूं. मैं चुप रही. मेरे नाम को गलत तरीके से उन दावों में भी इस्तेमाल किया गया जिनके अनुसार इंडियन टीम के विदेशी दौरे पर मैं अपने पति के साथ तय वक्त से ज्यादा समय के लिए रुकी. जबकि मैंने हमेशा सारे प्रोटोकॉल फॉलो किये. लोग कहते रहे, पर मैं चुप रही.”

“जब मुझसे एक हाई कमिश्नर की पत्नी ने ग्रुप फ़ोटो में आने की गुज़ारिश की और बड़े संकोच के साथ मैं उस तस्वीर के लिए तैयार हुई, तो भी बवाल खड़ा किया गया और कहा गया कि मैं उस इवेंट में ज़बरन शामिल हुई थी, जबकि मुझे आमंत्रित किया गया था. लेकिन क्रिकेट बोर्ड को इसे लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ा और मैं चुप रही. इस कड़ी में जो सबसे नया झूठ फ़ैलाया जा रहा है वो ये है कि वर्ल्ड कप मुक़ाबलों के दौरान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी थी!”

“अगर आपको चयनकर्ताओं और उनकी योग्यता पर ही कोई टिप्पणी करनी है तो शौक से करें, पर अपने फ़र्ज़ी दावों में दम भरने के लिए और सनसनी पैदा करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल ना करें. मैं ये नहीं होने दूंगी कि आप ऐसी घटिया कहानियों में मेरे नाम को घसीटें. ऐसा नहीं है कि इस अंतिम ‘ख़बर’ से ही मुझे सबसे अधिक तकलीफ़ हुई है और मैंने चुप्पी तोड़ी. हर बार मुझे उतना ही ख़राब लगता है, गुस्सा आता है.”

ये भी पढ़ें- सावधान! अगर आप भी हैं सचिन, धोनी के फैन तो हो सकता है वायरस अटैक

“इसलिए मेरी इस चिट्ठी को उस एक कथित ख़बर का जवाब ना समझा जाए. मैंने आज बोलने का फ़ैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि किसी के चुप रहने को उसकी कमज़ोरी ना समझ लिया जाए. आपको अपना एजेंडा चलाना है, किसी की आलोचना करनी है, भले ही मेरे पति की आलोचना क्यों ना करनी हो, वो आप तथ्यों और सबूतों के साथ करें. पर मेरे नाम को बख़्श दें.”

“मैंने सारी गरिमाओं का ध्यान रखते हुए अपने दम पर अपना करियर बनाया है. मैं इसे लेकर कोई समझौता नहीं कर सकती. कुछ लोगों को शायद ये बात हज़म नहीं होती होगी कि मैं अपनी मेहनत के दम पर सफ़ल होने वाली स्वतंत्र महिला हूँ जो एक क्रिकेटर की बीवी भी है….और रिकॉर्ड के लिए, मैं (चाय नहीं) कॉफी पीती हूँ.”

ये बात अनुष्का शर्मा ने कही. अनुष्का शर्मा ने केवल फारूक इंजीनियर को ही जवाब नहीं दिया बल्कि खिलाड़ियों के बेडरूम की बातें लिखकर फेमस होने वाले लोगों के ऊपर एक करारा तमाचा  है. हमेशा से ही मै इस बात का तरफदार रहा हूं कि खेल पत्रकारिता का स्तर ऐसा नहीं होना चाहिए जैसा कि हो रहा है. पहले खेल की बारीकियों, पर खिलाड़ियों के आंकड़ों और उनके प्रदर्शन पर चर्चाएं होती थी  लेकिन अब इन सब के अलावा सब पर चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा की पत्नी ने अनुष्का की तरफ क्यों नहीं देखा. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है कि नहीं. विराट कोहली अनुष्का को क्या गिफ्ट दे रहे हैं. दिनेक कार्तिक की पत्नी और मुरली विजय के बीच क्या चर रहा है.

ये भी पढ़ें- हिटमैन के बल्ले से निकला पहला दोहरा शतक, तोड़ा सर डौन ब्रैडमैन का रिकौर्ड

बार-बार ऐसी चीजों से खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है. तभी हम देखते हैं कि किसी भी टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी मीडिया और सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं. क्योंकि उनको पता होता है कि कुछ न कुछ उनको ऐसा दिख जाएगा जिसकी वजह से उनके खेल पर इफेक्ट हो जाएगा. अनुष्का को लेकर काफी मीम्स बनें और विराट कोहली के प्रदर्शन पर जब भी बात होती है तो उसमें बेवजह अनुष्का को घसीट लिया जाता है.

फारूक इंजीनियर के बयान से साफ था कि उनके निशाने पर सेलेक्टर्स थे लेकिन उन्होंने इसके लिए अनुष्का का सहारा लिया. अनुष्का ने भी इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि अगर आप को सेलेक्टर्स को कुछ कहना है कि आप मेरा सहारा मत लीजिए.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना, बीजेपी की प. बंगाल में बैक डोर एंट्री है!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें