रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई की खबरे इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. और इनके फैंस को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि उन्होंने सगाई कर ली या नहीं. तो चलिए बताते हैं, आखिर क्या है रणबीर-आलिया की सगाई का सच.
दरअसल हाल ही में रणबीर- आलिया, नीतू कपूर और कुछ फ्रेंड्स के साथ वेकेशन पर गए थे, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि औफिशियसली उन दोनों ने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है. लेकिन आपको बता दें कि इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
ये भी पढ़ें- वेब सीरीज Purushapur में बोल्ड सीन का है भरमार, पढ़ें रिव्यू
View this post on Instagram
खबर ये भी आ रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सगाई कर ली है. लेकिन यह खबर गलत साबित हुआ. बता दें कि रणबीर और आलिया नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए फैमिली के साथ गए हैं.
बताया जा रहा है कि रणबीर- आलिया की सगाई की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने कहा है कि आलिया और रणबीर की सगाई अभी नहीं हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये सच नहीं है. अगर रणबीर और आलिया की आज सगाई होती तो हमारा परिवार भी वहां उनके साथ होता. आलिया, रणबीर और नीतू वहां छुट्टियां मनाने और नए साल का जश्न मनाने गए हैं. उनकी सगाई की खबर गलत है.
ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’