छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी पहले सीजन के सीजेन खान (Cezanne Khan) यानि अनुराग बासु काफी मशहूर हुए. इस सीरियल के कारण सीजेन खान ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी.
इस सीरियल में सीजेन खान ने अनुराग बासु का किरदार में थे. फैंस ने इनके किरदार को बेहद पसंद किया. अनराग बासु और प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट
लेकिन काफी लम्बे समय से सीजेन खान स्क्रिन से गायब है पर अब वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. जी हां, अनुराग बासु यानि सीजेन खान को असल जिंदगी में किसी को अपना दिल दे बैठे हैं.
बताया जा रहा है कि सीजेन खान को यूपी की एक लड़की से प्यार हो गया है. साथ ही सीजेन खान ने ये भी कहा है कि वह इसी साल यानि 2021 में ही शादी भी करेंगे.
खबरों के अनुसार सीजेन खान पिछले 3 साल से उस लड़की को डेट कर रहे हैं. सीजेन खान ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा है कि 'वह मेरे लिए बहुत खास है. बीते 3 साल से हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं और हम इसी साल शादी भी करने वाले हैं.
अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos
रिपोर्टस के अनुसार सीजेन खान ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने पहली मुलाकात से जुड़ी खास बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि वह एक कौमन फ्रेंड के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड से मिले थे.