रणबीर ने किया श्रद्धा कपूर को किस तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसकी शूटिंग स्पेन में हो रही है. श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे रणबीर कपूर. इस फिल्म का एक छोटा सा क्लिप वायरल हो गया है.

बता दें कि वायरल हो रही क्लिप में रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर को लगातार किस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आते ही इस क्लिप को देखने के बाद से यूजर्स ने धमाल मचाने शुरू कर दिए हैं. इस क्लिप को खूब पसंद भी किया गया है तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि प्लीज ऐसे क्लिप को वायरल न करें फिल्म देखने का मन नहीं करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dunia_india (@dunia_india)

वायरल हुए वीडियो में रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर के इर्द गिर्द दिखाई दे रहे हैं. लोग इस वीडियो को खूब देखना पसंद कर रहे हैं. अगर बात करें रणबीर और श्रद्धा की आने वाली फिल्म की तो यह 8 मार्च 2023 को आएगी. अभी तक इस फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हो पाया है और न ही किसी ने इस फिल्म के बारे में खुलकर बात किया है.

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं डायरेक्टर लव रंजन. जिन्होंने अभी तक कई सारी फिल्मों को बनाया है. जो सुपर हिट भी हुईं है. इसके अलावा रणबीर कपूर की बात करें तो वह जल्द ही आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मशास्त्र में नजर आएंगे. जिसमें वह पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रिन शेयर करेंगे.

रणबीर-आलिया की शादी को लेकर फोटोग्राफर्स पर भड़की तेजस्वी !

टीवी की हॉट ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोटोग्राफर्स से नाराज होती दिख रही हैं. वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कह रही हैं कि फोटोग्राफर्स रणबीर-आलिया की शादी को लेकर नीतू कपूर से इतने सवाल पूछते हैं, जो गलत है. तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि फोटोग्राफर्स को नीतू कपूर को इतना परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है. तेजा ने फोटोग्राफर्स से आगे कहा कि ‘मैं सब वीडियो देखती हूं… तुम लोग नीतू मैम और नोरा को कितना परेशान करते हो कि रणबीर-आलिया की शादी कब है? तुम लोग बंद करो ये…’

हाल ही में डांस दीवाने जूनियर के सेट पर जब नीतू कपूर ,और नोरा फतेही पहुंची तो फोटोग्राफर्स नीतू कपूर से रणवीर -आलिया की शादी को लेकर ढेरों सवाल करने लगे तो नीतू कपूर काफी परेशान होती दिखी. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने फोटोग्राफर्स से शादी की डेट के सवाल के जवाब में कहा “मैं क्यों बताऊँ” कलर्स चैनल पर डांस दीवाने जूनियर शो में नीतू कपूर ,नोरा फतेही और  मर्जी पेस्तोंजी जज बनाकर नजर आने वाले हैं.

बता दें कि रणबीर -आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि दोनों की शादी 14-17 अप्रैल के बीच में है.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर मीडिया में काफी उथलपुथल दिखाई दे रही है. दोनों स्टार्स ने अभी तक अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात भी नहीं की थी लेकिन अचानक से शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि रणबीर -आलिया ने गुपचुप शादी का प्लान किया है ,लेकिन मीडिया से कुछ भी नहीं छुप सकता. फोटोग्राफर्स भी अपने फेवरेट कलाकारों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं इसलिए वो एक भी मौका नहीं छोड़ते.

क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई की खबरे इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. और इनके फैंस को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि उन्होंने सगाई कर ली या नहीं. तो चलिए बताते हैं, आखिर क्या है रणबीर-आलिया  की सगाई का सच.

दरअसल हाल ही में रणबीर- आलिया, नीतू कपूर और कुछ फ्रेंड्स के साथ वेकेशन पर गए थे, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि औफिशियसली उन दोनों ने  रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है. लेकिन आपको बता दें कि इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज Purushapur में बोल्ड सीन का है भरमार, पढ़ें रिव्यू

 

खबर ये भी आ रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सगाई कर ली है. लेकिन यह खबर गलत साबित हुआ. बता दें कि रणबीर और आलिया नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए फैमिली के साथ गए हैं.

बताया जा रहा है कि रणबीर- आलिया की सगाई की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने कहा है कि आलिया और रणबीर की सगाई अभी नहीं हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये सच नहीं है. अगर रणबीर और आलिया की आज सगाई होती तो हमारा परिवार भी वहां उनके साथ होता. आलिया, रणबीर और नीतू वहां छुट्ट‍ियां मनाने और नए साल का जश्न मनाने गए हैं. उनकी सगाई की खबर गलत है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें काफी समय से चर्चे में है. कुछ टाइम पहले तो दोनों की फेक वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी. और अब खबर ये भी आने लगी थी कि 30 दिसंबर को उनकी सगाई होनी थी. लेकिन अब रणधीर कपूर ने उनकी सगाई की खबरों को बेबुनियाद बताया है.

कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त के घर, देखें Photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खलनायक’ कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तबियत इन दिनों काफी खराब है. हाल ही में आई खबरों के अनुसार संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लंग कैंसर (Lung Cancer) है और तो और उनका ये कैंसर तीसरे स्टेज का है. हाल फिलहाल संजय को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन वे जल्द ही अपने इलाज के लिए अमेरिका जाने वाले हैं. इसी के चलते सभी फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जिम में एक्सरसाइज करती नजर आईं Shilpa Shetty, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

सबसे पहले तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) को सांस लेने में दिक्कत आई जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला कि उन्हें लंग कैंसर है. हाल ही में आई ताजा खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संजय दत्त के घर उनका पता लेने पहुंचे थे. इसी के चलते आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

जहां एक तरफ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ब्लैक कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कलर की शर्ट और जींस पहने देखा गया तो वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई थी. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तबियत को देखते हुए उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) ने फैंस से गुजारिश की है कि वे संजय के लिए दुआ करें. मान्यता दत्त का कहना है कि,- ‘मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजय के जल्द ठीक होने की दुआ की है. हमें इस समय से गुजरने के लिए हिम्मत और दुआओं की जरूरत है. हमारा परिवार पहले बहुत सी मुश्किलों से गुजर चुका है लेकिन मुझे यकीन है कि यह समय भी गुजर जाएगा. संजू के फैंस से मेरी गुजारिश है कि वो अनुचित अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि प्यार और समर्थन कर हमारी मदद करें. संजू और हमारा परिवार हमेशा से फाइटर रहे हैं. भगवान ने एक बार फिर इन चुनौतियों से गुजरने के लिए हमें चुना है. हम सभी आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा दूसरी तरफ विजेता बनकर उभरेंगे. हम इस अवसर का उपयोग पॉजिटिविटी फैलाने के लिए करें.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना हुआ वायरल, देखें Video

बात करें संजय दत्त (Sanjay Dutt) की आने वाली फिल्म की तो उनकी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) का ट्रेलर बीते दिन की रिलीज किया गया. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

I miss them so much❤️ To everyone who is with their families right now, cherish them!

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के हमशक्ल का हुआ निधन, पढ़ें खबर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्ट्रेस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कड़ी मेहनत और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में कर अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल कर ली है और आज की तारीख में दुनिया और खासकर की लड़कियां इस चॉकलेटी बॉय यानी कि रणबीर कपूर की दीवानी हैं. हाल ही में मिली एक जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद शाह (Junaid Shah) अब इस दुनिया में नहीं रहे.

 

View this post on Instagram

 

#Ranbirkapoor 🔥⚡💟

A post shared by Ranbir kapoor – Fanpage🔵 (@ranbir_kapoooor) on

ये भी पढ़ें- शूटिंग शुरू होने से पहले ही रुक गई जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की ये फिल्म, जानें क्या रही वजह

इसी के चलते सोशल मीडिया पर एक के बाद एक जुनैद शाह (Junaid Shah) के फैंस उनको श्रधांजिली दे रहे हैं. आपको बता दें कि जुनैद शाह की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) से हुआ है. जुनैद का निधन शुक्रवार को इलाहीबाग श्रीनगर में उनके घर पर ही हुआ. जुनैद शाह के बारे में रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी ट्वीट किया था.

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने ट्वीट में जुनैद शाह के बारे में लिखा कि, “OMG. My own son has a double!!! Promise cannot make out. A good double”. जुनैद शाह की मौत की जानकारी कश्‍मीरी पत्रकार यूसुफ जमील ने ट्वीट के जरिए दी और कहा, “Our old neighbor Nissar Ahmed Shah’s son Junaid passed away due to massive cardiac arrest overnight. People say he was a lookalike of Bollywood actor Ranbir Kapoor.I say he was a big hope, strength & salvation of his ailing father and his mother & that of whole Kashmir. Magfirah!”

ये भी पढ़ें-हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने सोशल मीडिया पर किया बेबी बंप शेयर, Photo हुई वायरल

Rishi Kapoor और Irrfan Khan से पहले इन बौलीवुड एक्ट्रेसेस की भी हुई अचानक मौत

2 दिन बौलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के लिए बेहद ही दुख भरे रहे. जहां एक तरफ हमारी बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे वर्सैटाइल एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की मौत की खबर ने सबको हिला कर रख दिया था वहीं आज सुबह एक और ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कोई भी सदमे में आ जाएगा. लंबे समय से अपनी बहतरीन आदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी अब इस दुनिया में नहीं रहे.

जी हां आज सुबह बौलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मुत्यू की खबर सामने आई है जिसे सुन ना सिर्फ पूरा बौलीवुड बल्कि उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई बौलीवुड एक्टर अचानक ही हमारे बीच से चला गया हो बल्कि कई बार ऐसे लोग इस दुनिया से बिना कुछ कहे चुप-चाप हम सबको अलविदा कह कर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- तुम बहुत याद आओगे इरफान

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बौलीवुड एक्ट्रेसेस के नाम जो कि हमारे बीच से अचानक ही चली गई थीं और तो और इन एक्ट्रेसेस ने बौलीवुड इंडस्ट्री को अपनी अमूल्य अदाकारी से इतना कुछ दिया है कि जमाना इन्हें चाह कर भी अपने दिलों से नहीं निकाल सकता.

  1. श्रीदेवी (Sridevi)

Sridevi

इंडियन सिनेमा की “फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार” (First Female Superstar) बनने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने फैंस के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ी है जो कि उनके फैंस उनकी मौत के बाद भी उन्हें भुला नहीं पा रहे. श्रीदेवी की मौत 54 साल की उम्र में हुई थी. श्रीदेवी जैसी महान कलाकारा की मौत भारत में नहीं बल्कि दुबई के एक हौटल के बाथटब में हुई थी.

  1. दिव्या भारती (Divya Bharti)

Divya-Bharti

शोला और शबनम (Shola Aur Shabnam), दीवाना (Deewana) जैसी कई बौलीवुड फिल्में करने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) 19 साल की छोटी उम्र में ही हम सबको अलविदा कर कर चली गई थीं. दिव्या भारती अपने घर की बिल्डिंग से नीचे गिर गई थीं और कहा जाता है कि उनकी मौत का कारण आज भी एक राज़ है.

ये भी पढ़ें- इस TV Actress ने मुंबई छोड़ कर गोवा में रहने का किया फैसला, शेयर की Hot Photos

  1. सौंदर्या (Soundarya)

Soundarya

इंडियन सिनेमा को 100 से अधिक फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या (Soundarya) की मौत की कारण एक प्लेन क्रैश था. एक्ट्रेस सौंदर्या ने बौलीवुड इंडस्ट्री की महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म सूर्यावंशम (Sooryavansham) में काम किया था. सौंदर्या 31 साल की उम्र में ही सबको अलविदा कह कर चली गईं थी.

  1. स्मिता पाटिल (Smita Patil)

Smita-Patil

एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने भी बौलीवुड इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं जिसका कोई जवाब नहीं. स्मिता भी 31 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ कर चली गईं थी. कहा जाता है कि उनका बच्चा होने वाला था जिसमें कुछ परेशानियां आ रही थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Lockdown में अपने बौयफ्रेंड के साथ गोवा में फंसी रश्मि देसाई की ये को-एक्ट्रेस, शेयर की Hot Photos

  1. मीना कुमारी (Meena Kumari)

Meena-Kumari

4 साल की उम्र से एक्टिंग की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) ने लोगों के दिलों पर राज किया था. 39 साल की उम्र में मीना कुमारी ने सबको आखिरी सलाम किया था और उस समय मीना कुमारी की मौत की खबर सुन सभी के पैरों चले जमीन खिसक गई थी.

  1. मधुबाला (Madhubala)

Madhubala

इंडियन सिनेमा का नाम आए और एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मधुबाला ने 36 साल की उम्र में ही हम सबको और ये दुनिया छोड़ दी थी लेकिन मधुबाला की अदाकारी सदा के लिए यादगार बन चुकी है.

ये भी पढ़ें- रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

आजकल की युवा पीढ़ी अपने पहनावे का काफी ध्यान रखती है, फिर चाहे वे किसी फंक्शन के लिए हो या फिर उनके कौलेज जाने के लिए. और तो और आजकल ब्लैक कलर का इतना ट्रेंड चल पड़ा है कि हर कोई अपने पहनावे में ब्लैक कलर पहनना काफी पसंद करता है. अगर आपको भी है शौंक ब्लैक आउटफिट्स पहनने का तो हम आपको लिए लेकर आए हैं बौलीवुड एक्टर्स के कुछ ऐसे ब्लैक आउटफिट्स जिसे आप जरूर ट्राय करना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

  1. आयुष्मान खुराना…

ayushmann khurana

आयुष्मान खुराना का लुक भी हर बार उन्हीं की तरह परफेक्ट होता है जैसे कि आप देख ही सकते हैं आयुष्मान का ये ब्लैक लुक उन पर कितना अच्छा लग रहा है. इस लुक में आयुष्मान ने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. पर ब्लैक शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की स्टाइलिश ब्लेजर इस लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी आयुष्मान खुराना जैसा ये लुक अपनी किसी पार्टी में ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स

  1. रनबीर कपूर…

बौलीवुड इंडस्ट्री के प्रिंस चार्मिंग यानी रनबीर कपूर पर करोड़ों लड़कियां जान छिडकती हैं और इसकी वजह ये है कि वे उनके लुक्स होते ही इतने इम्प्रेसिव हैं कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाए. अपने इस ब्लैक लुक में रनबीर कपूर ने ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा कैरी किया हुआ है और साथ ही इस लुक के उन्होनें ब्लैक कलर का ब्लेडर पहना हुआ है. तो अगर आप भी चाहते हैं रनबीर की तरह डैशिंग दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये लुक.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स

  1. रनवीर सिंह…

अगर बात करें रनवीर सिंह की तो उनका फैशन सबसे निराला होता है. इस ब्लैक आउटफिट के ट्रेंड में रनवीर सिंह की भी एक फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का बेस कोट और ब्लैक वैलवेट ब्लेजर पहना हुआ है. इस लुक में उन्होनें ब्लैक कलर का ही ट्राउसर कैरी किया हुआ है. आप रनवीर जैसा ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

  1. कार्तिक आर्यन…

बोलीवुड इंडस्ट्री के चोकलेटी बौय कहे जाने वाले स्टाइलिश एक्टर कार्तिक आर्यन के लुक्स युवाओं में काफी पौपुलर हैं. अपने इस ब्लैक लुक में कार्तिक आर्यन ने ब्लैक कलर की हाई नैक टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर और साथ ही ब्लैक कलर का ट्राउसर कैरी किया हुआ है. अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक आर्यन जैसा स्मार्ट दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये ब्लैक लुक.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

फेस्टिव सीजन हो या कोई शादी पार्टीज का फंक्शन एक आउटफिट जो कभी ट्रेंड से आउट नहीं होता वो है इंडो वेस्टर्न का ट्रेंड. ऐसा हर बार देखने को मिलता है कि लड़कियां हर ओकेजन में हमेशा ट्रेंड से अप्डेटिड रहती हैं और हर बार अपने लुक्स से लड़कों को इम्प्रेस करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देतीं. आज हम आपके लिए ले कर आए हैं कुछ ऐसे इंडो वेस्टर्न लुक्स जिससे कि आप इस फेस्टिव सीजन लड़कियों को बराबर की टक्कर दे सकते हैं और अपने लुक्स से सबको हैरान कर सकते हैं.

रनबीर कपूर का फ्लावर प्रिंट इंडो वेस्टर्न…

फैशन की बात करें तो रनबीर कपूर अपने लुक्स से अब तक करोड़ों लड़कियों का दिल जीत चुके हैं. वो इसलिए क्योंकि वे हमेशा ट्रेंड से अप्डेटिड रहते हैं. इस लुक में भी रनबीर कपूर बेहद ट्रेडी फ्लावर प्रिंट इंडो वेस्टर्न पहने दिखाई दे रहे हैं. आप भी रनबीर कपूर जैसा ये लुक ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

फंकी रनवीर सिंह…

कपड़ों की च्वाइस से कोई रनवीर सिंह से नहीं जीत सकता. उनके लुक्स इतने अनोखे और निराले होते हैं कि रनवीर से ज्यादा उनके लुक्स चर्चा में रहते हैं. अब इसी लुक की बात करते हैं तो रनवीर का ये इंडो वेस्टर्न लुक और साथ ही उनकी पंजाबी जुत्ती कौन ट्राय नहीं करना चाहेगा. अगर आप भी चाहते हैं अपने लुक्स से लोगों में पहचान बनाना तो जरूर ट्राय करें रनवीर सिंह जैसा ये लुक.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

शाहिद कपूर का डीसेंट लुक…

असल जिंदगी की बात करें तो हम सब जानते हैं कि शाहिद कपूर कितने डीसेंट हैं. उनके डीसेंट नेचर के साथ उनके लुक्स भी काफी डीसेंट होते हैं. इस लुक में शाहिद का इंडो वेस्टर्न काफी डीसेंट नजर आ रहा है और साथ ही उनका ब्लैक ट्राउसर इस लुक से साथ कहर बरसा रहा है. अगर आपको भी पसंद हैं डीसेंट आउटफिट पहनना तो जरूर ट्राय करें शाहिद जैसा ये इंडो वेस्टर्न.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

आयुष्मान इन ब्लैक…

एक्टर्स की बात करें तो आयुष्मान खुराना औल राउंडर हैं. और उनके इस टेलेंट के साथ साथ उनके लुक्स भी लड़कियों में काफी पौपुलर हैं. इस लुक में आयुष्मान नें ब्लैक कलर का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न पहना हुआ हैं जिसमें वे काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. इस फेस्टिव सीजन आयुष्मान खुराना का ये लुक ट्राय कर आप बेशक अपनी क्रस को इम्प्रेस करने में कामयाब हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो करें लुक्स

शादी की खबरों के बीच फिर दिखी रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमेस्ट्री

गणेश चतुर्थी के मौके पर फेमस बिजनेस पर्सनैलिटी मुकेश अम्बानी ने अपने घर पर एक शानदार कार्यक्रम रखा. इस खास मौके पर मुकेश अम्बानी के घर कई सेलेब्रिटीज भी आए, पर उनमें से एक सेलेब्रिटी कपल ऐसा था जिसने फंक्शन में आकर चार चांद लगा दिए. जी हां, हम बात कर रहे हैं बौलीवुड के पौपुलर लव बर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की.

पार्टी में दिखी क्यूट केमिस्ट्री…

इस पार्टी में से रणबीर और आलिया की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें दोनो साथ में मुकेश अम्बानी के घर पहुंचे. रणबीर और आलिया की फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि दोनो के बीच बेहद अच्छी कैमिस्ट्री है. जिस तरह रणबीर आलिया को इतने प्यार से ले कर आ रहे हैं, ऐसा कहा जा सकता है कि वे आलिया का काफी ध्यान रखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt #ranbirkapoor ❤❤❤😻

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- शर्लिन चोपड़ा ने राम गोपाल वर्मा को लेकर किया बड़ा खुलासा

एक्सेप्ट नहीं किया रिलेशन… 

अपने रिश्ते को लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की में से किसी ने अब तक कुछ नहीं कहा है पर उनकी बातों से ये साफ ज़ाहिर होता है कि वे एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं.

ट्रेडिशनल  लुक में दिखे दोनों…

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आलिया और रणबीर काफी सुंदर लग रहे थे. आलिया पीले रंग की साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज में नज़र आ रही है तो वहीं रणबीर ने ग्रे कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt #ranbirkapoor for #ambaniganpati 🔥❤❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

“ब्रह्मास्त्र” में साथ आएंगे नजर…

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की अप्कमिंग फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रौय जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसम्बर 2019 को रिलीज की जाएगी.

Written By: Karan Manchanda

रणबीर के ये लुक्स करें कौलेज पार्टीज में ट्राय

रणबीर कपूर के फैंस ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनके फैशन सेंस के भी दिवाने हैं. कैजुअल लुक हो या इंडियन रणबीर के फैंस उनके हर लुक को पसंद करते  हैं. रणबीर के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ भी कई मेगजीन भी कर चुके हैं. शायद यही कारण है की उनके फैंस उनसे कनेक्ट फील करते हैं. जब भी रणबीर की न्यू फिल्म आने को होती है उनके नए लुक का  इंतजार लोग  करने लगते है. फिल्म ‘रौकस्टार’ के पहले  उनको मैसी लुक काफी पौपुलर हुआ था. इसलिए आज  हम आपके लिए लाए हैं रणबीर के कुछ खास ड्रेसिंग स्टाइल लुक, जिसे आप कौलेज पार्टीज में यूज कर सकते हैं.

ब्लेजर का फिर आया ट्रेंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

ये भी पढ़ें- खुद को और स्टाइलिश बनाने के लिए फौलो करें 

आजकल सभी बौलीवुड सिलेब्स शर्ट और टी- शर्ट के साथ ब्लेजर पहने नजर आते हैं जो उनके लुक्स को काफी कौम्प्लिमेंट देता हैं. रणबीर के इस लुक की खास बात ये है ड्रेसिंग सेंस. जिसे आप अपने कौलेज के लिए ट्राई कर सकते हैं. ब्लू स्नीकर के साथ वाईट शर्ट और लाइट ब्लू कलर जींस के साथ काफी अच्छा लग रहा हैं.

ब्लेजर का एक और लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

ग्रे टी-शर्ट के साथ वाईट ट्राउजर और ग्रीन लूफर्स का ये रणबीर का लुक काफी स्टाइलिंश लग रहा हैं, साथ में ओवर कोट ब्लेजर के साथ काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

ये भी पढ़ें- ट्राय करें कार्तिक आर्यन के ये लुक्स और बन जाएं 

कलरफूल ब्लेजर के साथ ये स्टाइल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

आजकल कलरफूल ब्लेजर की डिमांड काफी है. बौलीवुड के सुपर स्टार्स भी इस स्टाइल को फौलो कर रहे हैं. रणबीर का ये लुक काफी क्लासी है. इस लुक को आप कौलेज और पार्टीज में यूज करते हैं.

कौलेज फेरवल मे करें इस लुक को ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं आयुष्मान खुराना के 

जून चल रहा है, और अब कौलेज शुरु होने वाले है या कुछ लोगो के लिए कौलेज होने को है. ऐसे में कौलेज पार्टीज मं क्या पहने ये सबसे बड़ा सवाल होता हैं. रणबीर का ये लुक आप जरुर ट्राई कर सकते हैं. इस सिंपल ब्लैक थ्री पीस शूट का लुक, आप किसी भी कौलेज पार्टीज में यूज कर सकते हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें