टेलिवीजन इंडस्ट्री (Television Industry) की पौपुलर एक्ट्रेस मेघा गुप्ता (Megha Gupta) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. मेघा गुप्ता के चर्चा में बने रहने का कारण है उनका मुंबई (Mumbai) छोड़कर गोवा (Goa) में नया घर बसाना. जी हां खबरों के अनुसार उनका कहना ये हैं कि वे अब टीवी सीरियल्स/डेली सोप्स (TV Serials/Daily Soaps) नहीं करना चाहती हैं और अगर उनके पास किसी अच्छे प्रोजेक्ट का औफर आता है तो ही वे मुंबई जाकर फिर से काम करेंगी.
टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस के साथ कनेक्टिड (Connected) रहती हैं. वे अपने से जुड़ी हर नई अप्डेट अपने फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं साथ ही वे अपनी बोल्ड (Bold) और हौट (Hot) फोटोज से भी अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं.