क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बेबी बंप की फोटोज शेयर कर यह जानकारी दी है की हार्दिक पांड्या जल्द ही पिता बनने वालें हैं. इस फोटो के साथ किये गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है की "खुशियां रास्ते में हैं" (Happiness is on the way). इसी के साथ उन्होंने अपने मंगेतर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टैग भी किया है. उन्होंने इसी साल के शुरुआत में यानी 1 जनवरी 2020 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ सगाई की है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नें COVID-19 के कारण लगे लॉक डाउन के दौरान ही अपनें फैन्स को पिता बनने की जानकारी एक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया के जरिये दे दी थी और लिखा था “'नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है. हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं”. उनके इस पोस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर लिखा था “आप दोनों को शुभकामनाएं. आपके परिवार में तीसरे सदस्य के लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं.”