टीवी की हॉट 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोटोग्राफर्स से नाराज होती दिख रही हैं. वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कह रही हैं कि फोटोग्राफर्स रणबीर-आलिया की शादी को लेकर नीतू कपूर से इतने सवाल पूछते हैं, जो गलत है. तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि फोटोग्राफर्स को नीतू कपूर को इतना परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है. तेजा ने फोटोग्राफर्स से आगे कहा कि ‘मैं सब वीडियो देखती हूं... तुम लोग नीतू मैम और नोरा को कितना परेशान करते हो कि रणबीर-आलिया की शादी कब है? तुम लोग बंद करो ये...’
View this post on Instagram
हाल ही में डांस दीवाने जूनियर के सेट पर जब नीतू कपूर ,और नोरा फतेही पहुंची तो फोटोग्राफर्स नीतू कपूर से रणवीर -आलिया की शादी को लेकर ढेरों सवाल करने लगे तो नीतू कपूर काफी परेशान होती दिखी. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने फोटोग्राफर्स से शादी की डेट के सवाल के जवाब में कहा "मैं क्यों बताऊँ" कलर्स चैनल पर डांस दीवाने जूनियर शो में नीतू कपूर ,नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोंजी जज बनाकर नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि रणबीर -आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि दोनों की शादी 14-17 अप्रैल के बीच में है.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर मीडिया में काफी उथलपुथल दिखाई दे रही है. दोनों स्टार्स ने अभी तक अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात भी नहीं की थी लेकिन अचानक से शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि रणबीर -आलिया ने गुपचुप शादी का प्लान किया है ,लेकिन मीडिया से कुछ भी नहीं छुप सकता. फोटोग्राफर्स भी अपने फेवरेट कलाकारों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं इसलिए वो एक भी मौका नहीं छोड़ते.